संदेश

गणित लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

परीक्षाओं में आने वाले गणित के प्रश्‍न उत्‍तर

1. log 10000 का मान है–  (a) 4 (b) 8 (c) 5 (d) 1 ( Ans :  a)  संकेत:  log 10000 = log 10  10 4 =4  2. एक लड़का 12 किमी/घण्टा की औसत गति पर स्कूल पहुँचने के लिए 20 मिनट लेता है। यदि उसे 15 मिनट में स्कूल पहुँचना है, तो औसत गति..... होनी चाहिए।  (a) 14 किमी/घण्टा (b) 15 किमी/घण्टा (c) 16 किमी/घण्टा (d) 18 किमी/घण्टा ( Ans :  c)  संकेत:  स्कूल की दूरी =12×20/60=4 किमी  अब उसकी चाल =दूरी/समय=4/15/60  =16 किमी/घण्टा  3. यदि किसी वर्ग की भुजा दोगुनी कर दी जाए, तो क्षेफल–  (a) दोगुना होता है (b) 4 गुना होता है (c) 8 गुना होता है (d) 16 गुना होता है ( Ans :  b)  संकेत:  प्रश्नानुसार, A 1 =a 2   A 2 =(2a) 2 =4a 2   अत: स्पष्टत: यह चार गुना होगा।  4. 220 का 15%=? (a) 33 (b) 22 (c) 24 (d) 26 ( Ans :  a) संकेत:   220×15/100=33 5. 8888 + 888 + 88 + 8 = ?  (a) 9784 (b) 9792 (c) 9072 (d) इनमें से कोई नहीं ( Ans :  d) 6. 450 सेबों में से 30% सड़ें हुए हैं। कितने सेब ठीक हैं...