संदेश

अहमद शाह प्रसिद्ध भारतीय लड़ाइयाँ लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रसिद्ध भारतीय लड़ाइयाँ

प्रसिद्ध भारतीय लड़ाइयाँ लड़ाई का नाम वर्ष महत्व तेरैन की पहली लड़ाई 1191 पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गोरी को हराया तेरैन की दूसरी लड़ाई 1192 मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज चौहान को हराया पानीपत की पहली लड़ाई 1526 बाबर ने इब्राहीम लोधी को पराजित किया खंन्वा की लड़ाई 1527 बाबर ने राणा सांगा को हरा कर भारत में अपने पैर जमा लिये । घाघरा की लड़ाई 1529 बाबर ने महमूद लोदी और सुल्तान नुसरत शाह को हराया इस प्रकार भारत में मुगल शासन की स्थापना की. पानीपत की दूसरी लड़ाई 1556 अकबर ने हेमू को पराजित किया पानीपत की तीसरी लड़ाई 1761 अहमद शाह अब्दाली ने मराठों को हराया तालीकोटा की लड़ाई 1565 दक्षिण के सुल्तानों की सन्युक्त सेना ने गौरवशाली विजयनगर साम्राज्य को पराजित किया हल्दीघाटी की लड़ाई 1576 मुगल सेना के राजा मान सिंह और मेवाड़ के राणा प्रताप के बीच अनिर्णायक युद्ध । प्लासी की लड़ाई 1757 अंग्रेजों ने मीर जफर की मदद से सिराज उद दौला को हराया । इस लड़ाई ने भारत में अंग्रेजों के साम्राज्य की नींव रखी. वांडीवाश की लड़ाई 1760 अंग्रेजो ने भारत मे फ्रांस को निर्णायक तौर पर पराजित किया । यूरोप ...