संदेश

कृषि सामान्य लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कृषि सामान्य ज्ञान रोचक जानकारियाँ

देश में  ‘कृषक  दिवस’ प्रतिवर्ष कब और क्यों मनाया जाता है ? :-  23  दिसम्बर  , पूर्व प्रधानमंत्री  स्वर्गीय  चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर, जिन्हें कृषकों का मसीहा कहा जाता है रबी की फसल किसे कहते हैं ?  :- यह फसल अक्टूबर-नवंबर में बोई जाती है । मार्च-अप्रैल में काटी जाती है । जैसे- गेहूं, जौ, चना, मटर, सरसों, आलू, राई इत्यादि । खरीफ की फसल किसे कहते हैं ? :-  यह फसल जून-जुलाई में बोई जाती है और नवंबर-दिसंबर में काट ली जाती है । जैसे- धान, गन्ना, तिलहन, कपास, मक्का, तिल, ज्वार, बाजरा इत्यादि । नकदी फसल किसे कहते हैं ? :-  वह फसल जो व्यापार के उद्देश्य से किसानों द्वारा की जाती है। जैसे- कपास, गन्ना, तंबाकू, जूट इत्यादि । जायद फसल का क्या अर्थ है ? :-  यह मई-जून में बोई जाती है और जुलाई-अगस्त में काट ली जाती है । जैसे- राई, उड़द, मूंग, तरबूज, खरबूजा, ककड़ी, खीरा इत्यादि । झूम खेती क्या है ? :-  इसमें जंगलों को काटकर भूमि साफ की जाती है । इसके बाद इस भूमि पर खेती की जाती है । कुछ दिनों बाद भूमि की उर...