संदेश

सामान्य अध्ययन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप डी परीक्षा, 2014

इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप डी परीक्षा,  2014 सामान्य अध्ययन — हल प्रश्न पत्र ( 27 सितम्बर, 2014 को आयोजित) 1. लोक सभा के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष, एम. थंबी दुरै किस दल से संबंधित हैं? (A) कांग्रेस (B) डी एम के (C) एआईडीएमके (D) बीजेपी Ans : (C) 2. वह एथलीट जिसने राष्ट्रमंडल खेल 2014 में स्वर्ण पदक जीता है– (A) अरपिंदर सिंह (B) विकास शिवे गौड़ा (C) सतीश शिवलिंगम (D) सीमा पुनिया Ans : (B) 3. भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार कौन-सा है? (A) वीर चक्र (B) परम वीर चक्र (C) परम विशिष्ट सेवा पदक (D) कीर्ति चक्र Ans : (B) 4. ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’’ (भारत की खोज) नामक पुस्तक के रचयिता हैं– (A) महात्मा गांधी (B) सुभाष चंन्द्र बोस (C) लाल बहादुर शास्त्री (D) जवाहर लाल नेहरू Ans : (D) 5. तेलंगाना राज्य के निर्माण के बाद भारत में राज्यों की संख्या है– (A) 28 (B) 29 (C) 30 (D) 27 Ans : (B) 6. सारनाथ में किसने अपना प्रथम उपदेश दिया था? (A) महावीर (B) शंकराचार्य (C) पाश्र्वनाथ (D) बुद्ध Ans : (D) 7. भारत आने वाले प्रथम यूरोपियन थे– (A) फ्रांसीसी (B) पुर्तगाली (C) डच (D) ब्रिटिश Ans...