संदेश

अर्थशास्त्र लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अर्थशास्त्र : सुपर-90 सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

निम्नलिखित में से किस सूचकांक द्वारा चक्रीय परीक्षण संतुष्ट होता है →केली का सूचकांक  टोबिन कर का सम्बन्ध है→काले धन के लेन देन से अर्थशास्त्र  में ‘स्थैतिक’ तथा ‘प्रावैगिक’ शब्दों का प्रयोग सर्वप्रथम किया था→मिल ने एक महानगर का तात्पर्य एक ऐसे शहर से है, जिसकी जनसंख्या का आकार हो→10 लाख से अधिक भारत की मिट्टी में दो तत्वों की कमी उर्वरकों के उपभोग को अधिक आवश्यक बनाती है। ये दो ततवट कौन-कौन से हैं→फॉस्फोरस और नाइट्रोजन सातवीं पंचवर्षीय योजना में भारत में खाद्यान्नों का औसत वार्षिक उत्पादन कितना हुआ →1550 लाख टन पाँचवीं आर्थिक जनगणना के अनुसार भारत में औद्योगिक इकाइयों की सर्वाधिक संख्या निम्नलिखित में से किस राज्य में है →तमिलनाडु ‘आदर्श उत्पादन’ की संकल्पना को किसने आर्थिक कल्याण का सूचक माना है →पीगू आँकड़ों को प्रतीक चित्र द्वारा प्रस्तुत करने की विधि विकसित की थी→ऑटो नर्थ अग्रिम कर किन-किन महीनों में देय होता है →फ़रवरी, जून, अक्टूबर वस्तु की क़ीमत के एक अनुपात में लिया गया कर क्या कहलाता है→मूल्यानुसार कर राष्ट्रीय मानकीकरण प्रशिक्षण संस्थान निम्नलिखित में...

अर्थशास्‍त्र की प्रणालियां

  sudhir आर्थिक प्रणालियां [ संपादित करें ] आर्थिक प्रणाली  ( (Economic Systems)) एक ऐसी प्रणाली है जिसके अन्तर्गत विभिन्न व्यवसायों में काम करके लोग अपनी जीविका कमाते है। आर्थिक क्रियाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रत्येक देश अलग-अलग आर्थिक प्रणाली अपनाता हैं। आर्थिक प्रणालियों को मुख्य रूप से तीन भागों में बांटा गया है। (१) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था (Capitalistic Economy) (२) समाजवादी अर्थव्यवस्था (Socialistic Economy) (३) मिश्रित अर्थ व्यवस्था (Mixed Economy) आधुनिक अर्थिक प्रणिलियों में समाजवाद तथा पूंजीवाद का सर्वाधिक उल्लेख हो रहा है। आर्थिक नीतियां [ संपादित करें ] प्रत्येक देश, चाहे वह किसी भी आर्थिक प्रणाली के अन्तर्गत काम करता है, उसको विभिन्न आर्थिक समस्याओं जैसे गरीबी, धन व आय की असमानता, बेरोजगारी, मुद्रास्फीति व मन्दी आदि का सामना करना पडता हैं। इन समस्याओं के समाधान के लिए वह विभिन्न नीतियों को अपनाता है। मुख्य आर्थिक नीतियां इस प्रकार है। मौद्रिक नीति (Monetary Policy) राजकोषीय नीति (Fiscal Policy) कीमत नीति (Price Policy) आय नीति (...