भारत की मिट्टियाँ एवं विश्व की क़षि
भारत की मिट्टियाँ:- किसी देश की कृषि का मुख्य आधार क्या होता है — उस देश की मिट्टी भारत में कितने प्रकार की मिट्टी पायी जाती हैं — 8 भारत की सबसे महत्वपूर्ण मिट्टी कौन-सी है — जलोढ़ मिट्टी नवीन जलोढ़ मिट्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता है — खादर मिट्टी किस मिट्टी में पोटाश की मात्रा सबसे अधिक होती है — जलोढ़ मिट्टी में काली मिट्टी का दूसरा नाम क्या है — रेगुर मिट्टी काली मिट्टी किस फसल के लिए सबसे अधिक उपयोगी है — कपास लाल मिट्टी का ‘लाल रंग’ किसके कारण होता है — लौह ऑक्साइड के कारण किस मिट्टी में आयरन व सिलिका सबसे अधिक पाया जाता है — लैटराइट मिट्टी चाय की खेती के लिए सबसे उपयुक्त मिट्टी कौन-सी है — लैटराइट मिट्टी भारत के समस्त स्थल भाग के कितने % भाग में जलोढ़ मिट्टी है — 24% लावा के प्रवाह से किस मिट्टी का निर्माण होता है — काली मिट्टी कौन-सी मिट्टी जैव पदार्थों से भरपूर होती है — काली मिट्टी किस मिट्टी का नि...