संदेश

संविधान सभा - कुछ मुख्य तथ्य लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

संविधान सभा - कुछ मुख्य तथ्य

संविधान सभा - कुछ मुख्य तथ्य कुछ मुख्य तथ्य संविधान सभा का गठन  कैबिनेट मिशन  की सिफारिश पर किया गया था जिसने 1946 मे भारत का दौरा किया। संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसम्बर 1946 को नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन हाल (जिसे अब संसद भवन के केंद्रीय कक्ष के नाम से जाना जाता है ) में हुई थी । श्री सच्चिदानंद सिन्हा  संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष निर्वाचित किए गए थे । डॉ राजेन्द्र प्रसाद  बाद में संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष बने । 13 दिसम्बर 1946 को पंडित जवाहर लाल नेहरु ने भारतवर्ष को एक स्वतंत्र संप्रभु तंत्र घोषित करने और उसके भावी शासन के लिए एक संविधान बनाने के दृढ़ संकल्प से उद्देश्य संकल्प प्रस्तुत किया । संविधान सभा को स्वतंत्र भारत के लिए संविधान का मसौदा तैयार करने का ऐतिहासिक कार्य पूरा करने मे लगभग तीन साल (दो साल ग्यारह महीने और सत्रह दिन ) लग गए । भारतीय संविधान सभा ने कुल  ग्यारह सत्र  आयोजित किए जिनकी कुल अवधि 165 दिन थी । संविधान सभा के ग्यारहवें सत्र के अंतिम दिन  26 नवम्बर 1950  को भारत का संविधान अपनाया गया था। इस तिथि का ...