संदेश

भारत के विषय में कुछ बुनियादी तथ्य लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत के विषय में कुछ बुनियादी तथ्य

सामान्य ज्ञान - भारत के विषय में कुछ बुनियादी तथ्य भौगोलिक तथ्य भारत जिसका क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग की.मी.है, विश्व का सातवां बढ़ा देश है । रूस,कनाडा,चीन,संयुक्त राज्य अमेरिका,ब्राजी‌ल तथा आस्ट्रेलिया  भारत से क्षेत्रफल मे बढ़े है । भारत की तटीय सीमा लगभग 15,200 की.मी. है, तथा समुद्री तट की लम्बाई 7516.6 की.मी. इन दोनो का अनुपात 2 : 1 है । भारतीय राज्यों में गुजरात की समुद्री तट की लम्बाई (जो कि लगभग 1600 की.मी.है), सबसे ज्यादा है । भारत का दक्षिणतम छोर कन्याकुमारी है । ईंदिरा पाइंट 2004 की सुनामी से पहले भारत का दक्षिणतम छोर था । जिन देशों के साथ भारत की तटीय सीमा है, वे है -  पाकिस्तान, अफघानिस्तान, चीन, नेपाल, भूटान, म्यानमार तथा बंगलादेश. भारत की सबसी लम्बी सीमा  बंगलादेश  के साथ है जो लगभग  4000 की.मी. है । भारत का निकटतम देश जिससे भारत की कोई तटीय सीमा नही है,  श्री लंका  है । भारत और श्री लंका के बीच पाक स्ट्रेट तथा मन्नार की खाड़ी को जोड़्ती समुद्री नहर है । जनसांख्यिकी तथ्य भारत की जनसंख्या 01 मार्च 2011 को  1,21,05,69,573 ...