संदेश

मध्‍य प्रदेश सामान्‍य ज्ञान लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मध्‍य प्रदेश सामान्‍य ज्ञान - 2

मध्य प्रदेश राज्य की परीक्षाओं के विशेष महत्वपूर्ण तथ्य  मुख्यमंत्री – श्री शिवराज सिंह चौहान राज्यपाल – श्री राम नरेश यादव राज्य की राजधानी – भोपाल राज्य की भाषा – हिन्दी गठन – 1 नवंबर, 1956 कुल जिले – 51 राज्य का राजकीय पक्षी – दूधराज राज्य का राजकीय पशु – बारहसिंहा राज्य का राजकीय पुष्प – लिली राज्य का राजकीय फल – आम राज्य का राजकीय वृक्ष – बरगद साक्षरता दर – 69.3% पुरुष साक्षरता दर – 78.7% महिला साक्षरता दर – 59.2% लोकसभा सीटों की संख्या – 29 राज्यसभा सदस्यों की संख्या – 11 विधानसभा सीटों की संख्या – 230 राज्य का जनघनत्व – 236 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी कुल जनसंख्या (वर्ष 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार) – 7,26,26,809 पुरुष जनसंख्या – 3,76,12,306 महिला जनसंख्या – 3,50,14,503 दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर – 20,30% सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला – इंदौर न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला – हरदा सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला – बालाघाट न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला – भिंड सर्वाधिक जनघनत्व वाला जिला – भोपाल न्यूनतम जनघनत्व वाला ​जिला – डिंडोरी सर्वाधिक साक्षरता दर वाला जिला – जबलपुर न्यूनतम साक्षरता ...

मध्‍य प्रदेश सामान्‍य ज्ञान -1

मध्‍य प्रदेश की परीक्षाओं में आने वाले मध्‍य प्रदेश के प्रश्‍न और उनके उत्‍तर  1. राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब की गई थी?  (a) 29 अगस्त, 1953 (b) 29 दिसम्बर, 1953 (c) 28 अगस्त, 1953 (d) 29 दिसम्बर, 1954 ( Ans :  b) 2. खुजराहो के प्रसिद्ध मन्दिरों का निर्माण किस वंश के शासकों ने करवाया था?  (a) चन्देल वंश (b) शुंग वंश (c) प्रतिहार वंश (d) परमान वंश ( Ans :  a) 3. मध्य प्रदेश की सीमा कितने राज्यों से मिलती है?  (a) 5 (b) 6 (c) 7 (d) 8 ( Ans :  a) 4. प्रदेश का सबसे ऊंचा चचाई जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?  (a) चम्बल नदी (b) नर्मदा नदी (c) तवा नदी (d) बीहड़ नदी ( Ans :  d) 5. मध्य प्रदेश में गेहूं का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?  (a) होशंगाबाद (b) उज्जैन (c) मण्डला (d) विदिशा ( Ans :  a) 6. राज्य में सर्वाधिक वन किस जिले में हैं–  (a) बालाघाट (b) झाबुआ (c) अलीराजपुर (d) शहडोल ( Ans :  a) 7. हीरा उत्पादन में मध्य प्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?  (a) प्रथम (b) द्व...