कुछ महात्वपूर्ण प्रश्न उत्तर : सामान्य ज्ञान
प्रश्न – (1) संविधान का कौन सा अनुच्छेद कानून के समक्ष समानता को निर्धारित करता है ? उत्तर- अनुच्छेद-14 प्रश्न – (2) कच्चे फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है ? उत्तर- ऐथिलीन । प्रश्न – (3) ऊनी कपड़ों की शुष्क धुलाई में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है ? उत्तर- बैंजीन । प्रश्न – (4) नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का उपयोग का किस रूप में किया जाता है ? उत्तर- न्यूट्रान मंदक के रूप में । प्रश्न – (5) सूर्य के उच्च ताप का कारण क्या है ? उत्तर- हाईड्रोजन का नाभिकीय संलयन । प्रश्न – (6) ‘सर्वदा शक्तिशाली’ किस रेजिमेंट का ध्येय वाक्य है ? उत्तर- दि ग्रेनेडियर्स । प्रश्न – (7) जसवंत पुरा पंचायत समिति किस जिले में है ? उत्तर- जालोर । प्रश्न – (8) नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट किस शहर में है ? उत्तर- कोलकाता । प्रश्न – (9) मुगल शासक जहांगीर के सबसे छोटे पुत्र का नाम क्या था ? उत्तर- शहरयार । प्रश्न – (10) पश्चिमी हिमालय संसाधन प्रदेश के प्...