संदेश

मई, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कुछ महात्‍वपूर्ण प्रश्‍न उत्‍तर : सामान्‍य ज्ञान

प्रश्न – (1)  संविधान का कौन सा अनुच्छेद कानून के समक्ष समानता को निर्धारित करता है ? उत्तर-  अनुच्छेद-14 प्रश्न – (2)  कच्चे फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है ? उत्तर-  ऐथिलीन । प्रश्न – (3)  ऊनी कपड़ों की शुष्क धुलाई में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है ? उत्तर-  बैंजीन । प्रश्न – (4)  नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का उपयोग का किस रूप में किया जाता है ? उत्तर-  न्यूट्रान मंदक के रूप में । प्रश्न – (5)  सूर्य के उच्च ताप का कारण क्या है ? उत्तर-  हाईड्रोजन का नाभिकीय संलयन । प्रश्न – (6)  ‘सर्वदा शक्तिशाली’ किस रेजिमेंट का ध्येय वाक्य है ? उत्तर-  दि ग्रेनेडियर्स । प्रश्न – (7)  जसवंत पुरा पंचायत समिति किस जिले में है ? उत्तर-  जालोर । प्रश्न – (8)  नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट किस शहर में है ? उत्तर-  कोलकाता । प्रश्न – (9)  मुगल शासक जहांगीर के सबसे छोटे पुत्र का नाम क्या था ? उत्तर-  शहरयार । प्रश्न – (10)  पश्चिमी हिमालय संसाधन प्रदेश के प्...

पूछे जाने वाले पश्‍न उत्‍तर ( भंडारण और अनुसंधान प्रभाग)

भंडारण और अनुसंधान प्रभाग मंत्रालय के अधीन कितने गुण-नियंत्रण सैल कार्य कर रहे हैं और उनके मुख्य कार्य क्या -क्या हैं? खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सीधे नियंत्रण के अधीन 8 गुण-नियंत्रण सैल कार्य कर रहे हैं जो नई दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, बंगलौर, भोपाल, भुवनेश्वर, लखनऊ और पुणे में स्थि त है। इन सैलों का मुख्या उद्देश्य राज्यक सरकारों और भारतीय खाद्य निगम की सहायता करना है ताकि खरीदारी, भंडारण और वितरण के समय खाद्यान्नों की गुणवत्ता सुनिश्चिहत की जा सके। खाद्य भंडारण डिपुओं पर इन सैलों के अधिकारियों द्वारा औचक जांच की जाती है ताकि खाद्यान्नों की गुणवत्ता सुनिश्चिरत की जा सके। यह भी सुनिश्चिात किया जाता है कि खाद्यान्नोंण का उचित भंडारण और रखरखाव करने के बारे में सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों/अनुदेशों का भारतीय खाद्य निगम, केंद्रीय भंडारण निगम, राज्यक भंडारण निगमों और राज्यि एजेंसियों द्वारा पालन किया जाता है। ये सैल खरीदारी, भंडारण और वितरण के दौरान खाद्यान्नोंं की गुणवत्ताज के बारे में संसद सदस्य , अति विशिष्टद व्यरक्तिंयों, राज्यद सरकारों, मीडिया और उपभोक्ता ओं से प्...

इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाबर: सोजन्‍य आज तक न्‍यूज चैनल

खुद के बारे में कुछ बताएं-  आमतौर पर इंटरव्यू में सबसे पहले यही प्रश्न पूछा जाता है कि आप अपने  बारे में कुछ बताएं. इसके लिए कुछ तैयारी कर लें. ऐसा ना हो आप बातों को रिपीट कर रहे हों. कोशिश करें  कि जो काम आप जानते हैं उन्हीं के बारे में बताएं. यह ध्यान रहे कि उन बातों और काम को ज्यादा फोकस  करके बताएं जिस पद (काम) के लिए आप नौकरी पाने गए हैं. पहले से किए कामों को बताते हुए  वर्तमान में जो काम आप कर रहे हैं उन्हें बताते हुए बात खत्म करें. पिछली नौकरी क्यों छोड़ी?-  ऐसे प्रश्नों का सकारात्मक जवाब दें. उस नौकरी में कोई दिक्कत रही हो  तो उसका जिक्र ना करें या फिर उसे हल्के में बताएं. जो भी बताएं उसे हंसमुख होकर बताएं और  सकारात्मक मोड़ पर लाकर बात खत्म करें जैसे कि मुझे दूसरी कंपनी में अवसर मिला,  कोई स्पेशल काम का अवसर मिल गया था या कोई अन्य सकारात्मक जवाब. कितने साल काम का अनुभव-  जिस पद के लिए आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं उससे संबंधित  पुराने अनुभवों के बारे में बताएं. अगर पद से संबंधित कोई अनुभव नहीं है तो...