प्रसिद्ध भारतीय लड़ाइयाँ

प्रसिद्ध भारतीय लड़ाइयाँ

लड़ाई का नामवर्षमहत्व
तेरैन की पहली लड़ाई1191पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गोरी को हराया
तेरैन की दूसरी लड़ाई1192मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज चौहान को हराया
पानीपत की पहली लड़ाई1526बाबर ने इब्राहीम लोधी को पराजित किया
खंन्वा की लड़ाई1527बाबर ने राणा सांगा को हरा कर भारत में अपने पैर जमा लिये ।
घाघरा की लड़ाई1529बाबर ने महमूद लोदी और सुल्तान नुसरत शाह को हराया इस प्रकार भारत में मुगल शासन की स्थापना की.
पानीपत की दूसरी लड़ाई1556अकबर ने हेमू को पराजित किया
पानीपत की तीसरी लड़ाई1761अहमद शाह अब्दाली ने मराठों को हराया
तालीकोटा की लड़ाई1565दक्षिण के सुल्तानों की सन्युक्त सेना ने गौरवशाली विजयनगर साम्राज्य को पराजित किया
हल्दीघाटी की लड़ाई1576मुगल सेना के राजा मान सिंह और मेवाड़ के राणा प्रताप के बीच अनिर्णायक युद्ध ।
प्लासी की लड़ाई1757अंग्रेजों ने मीर जफर की मदद से सिराज उद दौला को हराया । इस लड़ाई ने भारत में अंग्रेजों के साम्राज्य की नींव रखी.
वांडीवाश की लड़ाई1760अंग्रेजो ने भारत मे फ्रांस को निर्णायक तौर पर पराजित किया । यूरोप में ब्रिटेन और फ्रांस के बीच सात साल का युद्ध (1756 - 1763) इसी दौरान हुआ । अंग्रेजो और फ्रांसीसीयों के बीच 3 कर्नाटिक युद्ध हुए और यह लड़ाई तीसरे कर्नाटिक युद्ध का एक हिस्सा थी ।
बक्सर की लड़ाई1764ब्रिटिश ने मीर कासिम, शुजा उद दौला (अवध के नवाब) और शाह आलम द्वितीय (मुग़ल सम्राट) के संयुक्त बलों को हरा दिया । प्लासी की लड़ाई से शुरू हुआ ब्रिटिश साम्राज्य की नींव का काम खत्म हुआ ।
समुहगढ़ की लड़ाई1658औरंगजेब ने दारा शिकोह को हरा दिया.
करनाल की लड़ाई1739नादिर शाह ने मुगल बादशाह मुहम्मद शाह को हराया.










टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बाल विकास प्रश्‍न उत्‍तर

आईएएस की परीक्षा में पूंछे गये प्रश्‍न सन 2014 :- 3

बेटी पढाओ बेटी बचाओ