आईएएस की परीक्षा में पूंछे गये प्रश्न सन 2014 :- 3
परिच्छेद – 2
केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों के निवल लाभ उनकी कुल परिसंपत्तियों का मात्र 2.2% है, जो प्राइवेट निगम क्षेत्रक की तुलना में कम है। भले ही सार्वजनिक क्षेत्रक या राज्य-संचालित उद्यमवृत्ति ने भारत के औद्योगीकरण को प्रेरित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथापि, हमारी बढ़ती हुई विकास आवश्यकताएं, सार्वजनिक क्षेत्रक उद्यमों के संतोषजनक से अपेक्षाकृत न्यून निष्पादन, हमारे प्राइवेट क्षेत्रक में आई परिपक्वता, उद्यमवृत्ति के प्रसार हेतु इस समय उपलब्ध कहीं अधिक व्यापक सामाजिक आधार और प्रतियोगिता नीतियों को लागू कर सकने के बढ़ते हुए सांस्थानिक सामर्थ्य यह सुझाते हैं कि सार्वजनिक क्षेत्रक की भूमिका के पुनरवलोकन का समय आ गया है।
सरकार का संविभाग-संघटन कैसा होना चाहिए? इसे सारे समय स्थिर नहीं बने रहना चाहिए। विमानन उद्योग पूर्णतः प्राइवेट मामलों की तरह भली-भांति कार्य करता है। दूसरी तरफ, ग्रामीण सड़कों को, जिनका छुटपुट यातायात पथकर व्यवस्था को अव्यवहार्य बना देता है, राज्य के तुलन-पत्र पर होना चाहिए। यदि ग्रामीण सड़कें सरकार के स्वामित्व में न हों, तो उनका अस्तित्व ही न रहेगा। उसी तरह, हमारे क़स्बों और नगरों में लोक स्वास्थ्य पूंजी का सार्वजनिक क्षेत्रक से आना ज़रूरी है। इसी प्रकार, वनाच्छादन के संरक्षण और संवर्धन को सार्वजनिक क्षेत्रक परिसंपत्तियों की एक नई प्राथमिकता के रूप में होना चाहिए।
इस्पात का ही उदाहरण लें। लगभग शून्य प्रशुल्क के साथ, भारत इस धातु के लिए एक सार्वभौम प्रतियोगी बाज़ार है। भारतीय व्यापार-प्रतिष्ठान विश्व बाज़ार में इस्पात का निर्यात करते हैं, जिससे यह निदर्शित होता है कि प्रौद्योगिकी में कोई अंतराल नहीं है। भारतीय कंपनियां विश्व की इस्पात कंपनियों को खरीद रही हैं, जो यह दिखाता है कि पूंजी उपलब्धता में कोई अंतराल नहीं है। इन दशाओं में, प्राइवेट स्वामित्व उत्कृष्ट कार्य करता है।
विनियमित उद्योगों में, वित्त से लेकर आधारिक संरचना तक, प्राइवेट स्वामित्व साफ तौर पर वांछनीय है, जहां सरकारी अभिकरण विनियमन का कार्य निष्पन्न करे और बहुल प्रतियोगी व्यापार-प्रतिष्ठान प्राइवेट क्षेत्रक में अवस्थित हों। यहां, सरल और स्पष्ट समाधान है- सरकार का खेलपंच (अम्पायर) की तरह होना और प्राइवेट क्षेत्रक का खिलाड़ियों की तरह होना ही सबसे अच्छी तरह कार्य करता है। इनमें से अनेक उद्योगों में, सरकारी स्वामित्व की विरासत है, जहां उत्पादकता की प्रवृत्ति अपेक्षाकृत कम रहने की ओर है, दिवालियेपन का भय मौजूद नहीं है, और करदाताओं से धन की मांग का जोख़िम हमेशा बना हुआ है। इसमें सरकार के स्वामी होने और नियामक होने के बीच एक हित-द्वंद्व भी बना रहता है। यदि सरकारी कंपनियां कार्यरत न हों, तो प्रतियोगिता नीति की रचना और कार्यान्वयन और भी सशक्त और निष्पक्ष होगा।
55. इस परिच्छेद के अनुसार, यह कहने का/के क्या कारण है/हैं कि सार्वजनिक क्षेत्रक की भूमिका के पुनरवलोकन का समय आ गया है?
1. औद्योगीकरण प्रक्रिया में अब सार्वजनिक क्षेत्रक ने अपनी प्रासंगिकता खो दी है।
2. सार्वजनिक क्षेत्रक संतोषजनक ढंग से निष्पादन नहीं करता।
3. प्राइवेट क्षेत्रक में उद्यमवृत्ति बढ़ रही है।
4. अब प्रभावकारी प्रतियोगी नीतियां उपलब्ध हैं।
दिए गए संदर्भ में, उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर-(c)
परिच्छेद के प्रथम पैरा में क्रमांक 2, 3, 4 के कारक स्पष्ट उल्लिखित हैं अतः अभीष्ट विकल्प ‘c’ होगा।
56. इस परिच्छेद के अनुसार, ग्रामीण सड़कों को सार्वजनिक क्षेत्रक के दायरे में ही होना चाहिए। क्यों?
(a) ग्रामीण विकास-कार्य केवल सरकार का अधिकार-क्षेत्र है।
(b) इसमें निजी क्षेत्रक को धन लाभ नहीं हो सकता।
(c) सरकार कर-दाताओं से धन लेती है, अतः यह सरकार का ही दायित्व है।
(d) प्राइवेट क्षेत्रक की कोई सामाजिक जिम्मेदारी होना आवश्यक नहीं है।
उत्तर-(b)
निजी क्षेत्रक को ग्रामीण सड़कों से लाभ नहीं होगा तो वे इसे बनाने के लिए प्रेरित नहीं होंगे।
57. सरकार का संविभाग-संघटन किसे निर्दिष्ट करता है?
(a) सार्वजनिक क्षेत्रक की परिसंपत्ति गुणता
(b) तरल परिसंपत्तियों में निवेश
(c) विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रकों में सरकारी निवेश का मिश्रण
(d) निवेश पर प्रतिफल देने वाली पूंजी परिसंपत्तियों का क्रय
उत्तर-(c)
परिच्छेद के द्वितीय पैरा में बताया गया है कि सरकार का संविभाग-संघटन कैसा होना चाहिए? यहीं परिलक्षित होता है कि संविभाग-संघटन का अर्थ है विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रकों में सरकारी निवेश।
58. लेखक सरकार को खेलपंच (अम्पायर) की तरह और प्राइवेट क्षेत्रक को खिलाड़ियों की तरह होना पसंद करता है, क्योंकि
(a) सरकार प्राइवेट क्षेत्रक के निष्पक्ष कार्य के लिए मानदंड विहित करती है।
(b) नीति की रचना के लिए सरकार ही अंतिम सत्ता है।
(c) सरकार का प्राइवेट क्षेत्रक में कार्य करने वालों पर कोई नियंत्रण नहीं होता।
(d) इस संदर्भ में उपर्र्युक्त कथनों में से कोई भी सही नहीं है।
उत्तर-(a)
परिच्छेद के तृतीय पैरा की अंतिम पंक्तियों को देखें-‘‘सरकार के स्वामी…….कार्यान्वयन और भी सशक्त और निष्पक्ष होगा।’’ स्पष्ट है कि नियामक अर्थात अम्पायर की भूमिका में सरकार प्राइवेट क्षेत्रक के प्रति निष्पक्ष भूमिका निभा सकेगी।
59. किसी प्रश्न-पत्र में आठ कवियों में से एक, A, B, C, D, E, F, G या H पर प्रश्न का होना आवश्यक है। इन कवियों में पहले चार कवि मध्य युग के और शेष आधुनिक काल के माने जाते हैं। साधारणतया, एकांतर वर्षों में प्रश्न-पत्र में आधुनिक कवियों पर प्रश्न पूछे जाते हैं। साधारणतया जो H को पसंद करते हैं वे G को भी पसंद करते हैं; और जो F को पसंद करते हैं वे E को भी पसंद करते हैं। प्राश्निक F के बारे में प्रश्न पूछना नहीं चाहता क्योंकि उसने F के बारे में पुस्तक लिखी है, किंतु वह F को पसंद करता है। पिछले वर्ष, प्रश्न-पत्र में A के बारे में एक प्रश्न था। दी गई सूचना के आधार पर, इस वर्ष किस कवि के बारे में प्रश्न पूछे जाने की अत्यधिक संभावना है?
(a) C (b) E
(c) F (d) H
उत्तर-(b)
मध्य युग के कवि = A, B, C, D
आधुनिक काल के कवि = E, F, G, H
साधारणतया एकांतर वर्षों में आधुनिक कवियों पर प्रश्न पूछे जाते हैं तथा पिछले वर्ष प्रश्नपत्र में A के बारे में प्रश्न था जो कि मध्य युग का कवि था
इस वर्ष आधुनिक काल के कवि के बारे में प्रश्न पूछे जायेंगे।
प्राश्निक F के बारे में पुस्तक लिखी है इसलिए F के बारे में प्रश्न पूछना नहीं चाहता किंतु F को पसंद करता है।
प्राश्निक E को भी पसंद करेगा (प्रश्नानुसार)
अतः इस वर्ष कवि E के बारे में प्रश्न पूछे जाने की संभावना अधिक है।
60. छः स्त्रियों की मंडली में चार नर्तकियां, चार गायिकाएं, एक अभिनेत्री और तीन वायलिन वादिकाएं हैं। गिरिजा और वनजा वायलिन वादिकाएं हैं जबकि जलजा और शैलजा वायलिन बजाना नहीं जानतीं। शैलजा और तनुजा नर्तकियों में से हैं। जलजा, वनजा, शैलजा और तनुजा सभी गायिकाएं हैं और उनमें से दो वायलिन वादिकाएं भी हैं। यदि पूजा अभिनेत्री है, तो निम्नलिखित में से कौन निश्चित रूप से नर्तकी भी है और वायलिन वादिका भी?
(a) जलजा (b) पूजा
(c) शैलजा (d) तनुजा
उत्तर-(d)
प्रश्नानुसार,
गिरिजा = वायलिन,
वनजा = वायलिन, गायिका
जलजा = गायिका
शैलजा = नर्तकी, गायिका
तनुजा = नर्तकी, गायिका, वायलिन
पूजा = अभिनेत्री
अतः स्पष्ट रूप से प्रश्न के अनुसार तनुजा नर्तकी भी है और वायलिन वादक भी है।
61. L, M, N, O, P, Q, R, S और T अक्षरों को नौ पूर्णांकों, 1 से 9 से प्रतिस्थापित किया जाता है, परंतु उसी क्रम में नहीं। P के लिए 4 निर्धारित है। P और T के बीच अंतर 5 है। N और T के बीच अंतर 3 है। N के लिए निर्धारित पूर्णांक क्या है?
(a) 7 (b) 5
(c) 4 (d) 6
उत्तर-(d)
प्रश्नानुसार P के लिए निर्धारित अंक = 4
P और T के बीच अंतर = 5
T – P = 5
P का मान रखने पर
4 – T = 5
T = 4 – 5 = – 1 (अमान्य)
P का मान समी. (ii) में रखने पर
T – 4 = 5
T = 9 …………………(ii)
पुनः प्रश्न से T – N = 3
9- N = 3
N = 9 – 3
= 6
अतः N के लिए निर्धारित पूर्णांक = 6
62. सेना के कार्मिकों में 1000 में से 8 की मृत्यु होती है, किंतु नागरिक जनसंख्या में यह प्रति 1000 में 20 है। इस कथन से निम्नलिखित में से कौन-सा निष्कर्ष निकाला जा सकता है?
(a) सेना में भर्ती होना बेहतर है।
(b) यह संबंध आकस्मिक है।
(c) सशस्त्र बलों में जीवन गुणता सूचकांक बहुत ऊंचा है।
(d) उनकी विषमजातीयता के कारण इन वर्गों की तुलना नहीं की जा सकती।
उत्तर-(c)
यह कहीं नहीं बताया गया है कि किन परिस्थितियों में सेना के कार्मिकों की मृत्यु दर कम और नागरिक जनसंख्या की मृत्यु दर अधिक है। हो सकता है कि सेना के कार्मिकों की यह मृत्यु दर शांति काल की हो और नागरिक जनसंख्या की यह मृत्यु दर किसी महामारी के कारण हों। लेकिन यह सत्य है कि महामारी इत्यादि की दशाओं में सेना कम प्रभावित हो रही है और नागरिक जनसंख्या अधिक अर्थात् सशस्त्र बलों में जीवन गुणता सूचकांक ऊंचा है।
63. ‘‘बसें कारों की अपेक्षा अधिक दुर्घटनाओं का कारण हैं और ट्रक बसों की अपेक्षा कम दुर्घटनाओं का कारण होते हैं।’’
इस कथन से हम निम्नलिखित में से कौन-सा निष्कर्ष प्राप्त कर सकते हैं?
(a) सड़कों पर ट्रकों की अपेक्षा बसें अधिक हैं।
(b) कार चालक बस चालकों की अपेक्षा अधिक सावधान हैं।
(c) ट्रक चालक कार अथवा बस चालकों की अपेक्षा अधिक कुशल हैं।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(d)
कथन से दिए गए निष्कर्षों में से कोई भी निष्कर्ष निकाला जा पाना संभव नहीं है।
64. ‘‘यदि राजनैतिक नेतृत्व उभरने में असफल होता है, तो विकासशील देशों में सेना द्वारा सत्ता हथियाने की संभावना होती है। उग्र छात्र समूह अथवा श्रमिक लोग क्रांति उत्पन्न करने का प्रयास कर सकते हैं, किंतु वे सेना से प्रतिद्वंद्विता कभी नहीं कर सकते। सेना का हस्तक्षेप, शासन और राजनीति से हट जाना, समाज के राजनैतिक विकास के स्तर से घनिष्ठ रूप से संबंधित है।’’
राजनैतिक विकास के संदर्भ में, उपर्युक्त गद्यांश में यह मान्यता है कि
(a) राजनैतिक नेतृत्व प्रभावकारी उपकरण नहीं है।
(b) सेना राजनैतिक शून्य को भरती है।
(c) विकास हेतु सेना का हस्तक्षेप अवश्यम्भावी है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
उत्तर-(b)
लघु गद्यांश से स्पष्ट है कि राजनैतिक शून्यता की स्थिति को भरने में सेना सबसे सफल प्रतिद्वंद्वी साबित होती है।
65. चार व्यक्तियों-आलोक, भूपेश, चंदर और दिनेश के पास कुल मिलाकर रु. 100 हैं। आलोक और भूपेश के पास की धनराशि मिलाकर उतनी ही धनराशि है जितनी चंदर और दिनेश के पास की धनराशि मिलाकर, किंतु आलोक के पास भूपेश से अधिक धनराशि है; और चंदर के पास दिनेश से केवल आधी धनराशि है। आलोक के पास वस्तुतः दिनेश से रु. 5 अधिक हैं। किसके पास अधिकतम धनराशि है?
(a) आलोक (b) भूपेश
(c) चंदर (d) दिनेश
उत्तर-(a)
धनराशि के आधार पर तुलना करने पर
आलोक > भूपेश
दिनेश > चंदर
आलोक > दिनेश
आलोक > दिनेश > चंदर
तथा आलोक > भूपेश
आलोक सबसे अधिक है।
अतः सबसे अधिक धनराशि आलोक के पास है।
66. निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिए :
1. जॉर्ज सोमवार को संगीत की कक्षाओं में उपस्थित होता है।
2. वह बुधवार को गणित की कक्षाओं में उपस्थित होता है।
3. उसकी साहित्य की कक्षाएं शुक्रवार को नहीं होतीं।
4. वह गणित की कक्षाओं के दूसरे दिन इतिहास की कक्षाओं में उपस्थित होता है।
5. मंगलवार को, वह अपनी खेल-कूद की कक्षाओं में उपस्थित होता है।
यदि वह एक दिन में एक ही विषय की कक्षाओं में जाता हो और रविवार को उसकी छुट्टी रहती हो, तो अन्य किस दिन को भी उसकी छुट्टी रहेगी?
(a) सोमवार (b) गुरुवार
(c) शनिवार (d) शुक्रवार
उत्तर-(d)
जॉर्ज का संगीत की कक्षा में उपस्थित होने का दिन = सोमवार
खेल-कूद की कक्षा में उपस्थित होने का दिन = मंगलवार
गणित की कक्षा में उपस्थित होने का दिन = बुधवार
इतिहास की कक्षा में उपस्थित होने का दिन = गणित की कक्षा में उपस्थित होने के दूसरे दिन = बृहस्पतिवार
चूंकि जॉर्ज की साहित्य की कक्षाएं शुक्रवार को नहीं चलती हैं।
जॉर्ज की साहित्य की कक्षाएं शनिवार को चलेंगी।
जॉर्ज की शुक्रवार को छुट्टी रहेगी।
67. किसी पंक्ति में ‘A’ बाईं ओर से 11वें स्थान पर है और ‘B’ दाहिनी ओर से 10वें स्थान पर है। यदि ‘A’ और ‘B’ आपस में स्थान बदल लें, तो ‘A’ बाईं ओर से 18वें स्थान पर हो जाता है। पंक्ति में ‘A’ और ‘B’ के अलावा कितने व्यक्ति हैं?
(a) 27 (b) 26
(c) 25 (d) 24
उत्तर-(c)

कुल व्यक्तियों की संख्या = 18+10 – 1 = 27
A और B के अलावा पंक्ति में व्यक्तियों की संख्या = 27-2=25
68. B की स्थिति A के उत्तर में है और C की स्थिति A के पूर्व में है। दूरियां AB और AC äमशः 5 किमी. और 12 किमी. हैं। B और C स्थानों के बीच की लघुतम दूरी (किमी. में) क्या है?
(a) 60 (b) 13
(c) 17 (d) 7
उत्तर-(b)

69. 160 किमी. दूरी पर स्थित A और B दो स्थानों से दो कारें एक-दूसरे की तरफ प्रस्थान करती हैं। दोनों कारें एक ही समय 08:10 पूर्वाह्न पर प्रस्थान करती हैं। यदि कारों की गति प्रति घंटे क्रमशः 50 किमी. और 30 किमी. है, तो कारें एक-दूसरे से किस समय पर मिलेंगी?
(a) 10: 10 पूर्वाह्न (b) 10:30 पूर्वाह्न
(c) 11:10 पूर्वाह्न (d) 11:20 पूर्वाह्न
उत्तर-(a)

दोनों कारों की सापेक्ष गति
= 50 + 30 = 80 किमी./घंटा
मिलने में लगा समय = = 2 घंटा
मिलने का समय
= 08 : 10 + 2.0 = 10 : 10 पूर्वाह्न।
सरकार का संविभाग-संघटन कैसा होना चाहिए? इसे सारे समय स्थिर नहीं बने रहना चाहिए। विमानन उद्योग पूर्णतः प्राइवेट मामलों की तरह भली-भांति कार्य करता है। दूसरी तरफ, ग्रामीण सड़कों को, जिनका छुटपुट यातायात पथकर व्यवस्था को अव्यवहार्य बना देता है, राज्य के तुलन-पत्र पर होना चाहिए। यदि ग्रामीण सड़कें सरकार के स्वामित्व में न हों, तो उनका अस्तित्व ही न रहेगा। उसी तरह, हमारे क़स्बों और नगरों में लोक स्वास्थ्य पूंजी का सार्वजनिक क्षेत्रक से आना ज़रूरी है। इसी प्रकार, वनाच्छादन के संरक्षण और संवर्धन को सार्वजनिक क्षेत्रक परिसंपत्तियों की एक नई प्राथमिकता के रूप में होना चाहिए।
इस्पात का ही उदाहरण लें। लगभग शून्य प्रशुल्क के साथ, भारत इस धातु के लिए एक सार्वभौम प्रतियोगी बाज़ार है। भारतीय व्यापार-प्रतिष्ठान विश्व बाज़ार में इस्पात का निर्यात करते हैं, जिससे यह निदर्शित होता है कि प्रौद्योगिकी में कोई अंतराल नहीं है। भारतीय कंपनियां विश्व की इस्पात कंपनियों को खरीद रही हैं, जो यह दिखाता है कि पूंजी उपलब्धता में कोई अंतराल नहीं है। इन दशाओं में, प्राइवेट स्वामित्व उत्कृष्ट कार्य करता है।
विनियमित उद्योगों में, वित्त से लेकर आधारिक संरचना तक, प्राइवेट स्वामित्व साफ तौर पर वांछनीय है, जहां सरकारी अभिकरण विनियमन का कार्य निष्पन्न करे और बहुल प्रतियोगी व्यापार-प्रतिष्ठान प्राइवेट क्षेत्रक में अवस्थित हों। यहां, सरल और स्पष्ट समाधान है- सरकार का खेलपंच (अम्पायर) की तरह होना और प्राइवेट क्षेत्रक का खिलाड़ियों की तरह होना ही सबसे अच्छी तरह कार्य करता है। इनमें से अनेक उद्योगों में, सरकारी स्वामित्व की विरासत है, जहां उत्पादकता की प्रवृत्ति अपेक्षाकृत कम रहने की ओर है, दिवालियेपन का भय मौजूद नहीं है, और करदाताओं से धन की मांग का जोख़िम हमेशा बना हुआ है। इसमें सरकार के स्वामी होने और नियामक होने के बीच एक हित-द्वंद्व भी बना रहता है। यदि सरकारी कंपनियां कार्यरत न हों, तो प्रतियोगिता नीति की रचना और कार्यान्वयन और भी सशक्त और निष्पक्ष होगा।
55. इस परिच्छेद के अनुसार, यह कहने का/के क्या कारण है/हैं कि सार्वजनिक क्षेत्रक की भूमिका के पुनरवलोकन का समय आ गया है?
1. औद्योगीकरण प्रक्रिया में अब सार्वजनिक क्षेत्रक ने अपनी प्रासंगिकता खो दी है।
2. सार्वजनिक क्षेत्रक संतोषजनक ढंग से निष्पादन नहीं करता।
3. प्राइवेट क्षेत्रक में उद्यमवृत्ति बढ़ रही है।
4. अब प्रभावकारी प्रतियोगी नीतियां उपलब्ध हैं।
दिए गए संदर्भ में, उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर-(c)
परिच्छेद के प्रथम पैरा में क्रमांक 2, 3, 4 के कारक स्पष्ट उल्लिखित हैं अतः अभीष्ट विकल्प ‘c’ होगा।
56. इस परिच्छेद के अनुसार, ग्रामीण सड़कों को सार्वजनिक क्षेत्रक के दायरे में ही होना चाहिए। क्यों?
(a) ग्रामीण विकास-कार्य केवल सरकार का अधिकार-क्षेत्र है।
(b) इसमें निजी क्षेत्रक को धन लाभ नहीं हो सकता।
(c) सरकार कर-दाताओं से धन लेती है, अतः यह सरकार का ही दायित्व है।
(d) प्राइवेट क्षेत्रक की कोई सामाजिक जिम्मेदारी होना आवश्यक नहीं है।
उत्तर-(b)
निजी क्षेत्रक को ग्रामीण सड़कों से लाभ नहीं होगा तो वे इसे बनाने के लिए प्रेरित नहीं होंगे।
57. सरकार का संविभाग-संघटन किसे निर्दिष्ट करता है?
(a) सार्वजनिक क्षेत्रक की परिसंपत्ति गुणता
(b) तरल परिसंपत्तियों में निवेश
(c) विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रकों में सरकारी निवेश का मिश्रण
(d) निवेश पर प्रतिफल देने वाली पूंजी परिसंपत्तियों का क्रय
उत्तर-(c)
परिच्छेद के द्वितीय पैरा में बताया गया है कि सरकार का संविभाग-संघटन कैसा होना चाहिए? यहीं परिलक्षित होता है कि संविभाग-संघटन का अर्थ है विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रकों में सरकारी निवेश।
58. लेखक सरकार को खेलपंच (अम्पायर) की तरह और प्राइवेट क्षेत्रक को खिलाड़ियों की तरह होना पसंद करता है, क्योंकि
(a) सरकार प्राइवेट क्षेत्रक के निष्पक्ष कार्य के लिए मानदंड विहित करती है।
(b) नीति की रचना के लिए सरकार ही अंतिम सत्ता है।
(c) सरकार का प्राइवेट क्षेत्रक में कार्य करने वालों पर कोई नियंत्रण नहीं होता।
(d) इस संदर्भ में उपर्र्युक्त कथनों में से कोई भी सही नहीं है।
उत्तर-(a)
परिच्छेद के तृतीय पैरा की अंतिम पंक्तियों को देखें-‘‘सरकार के स्वामी…….कार्यान्वयन और भी सशक्त और निष्पक्ष होगा।’’ स्पष्ट है कि नियामक अर्थात अम्पायर की भूमिका में सरकार प्राइवेट क्षेत्रक के प्रति निष्पक्ष भूमिका निभा सकेगी।
59. किसी प्रश्न-पत्र में आठ कवियों में से एक, A, B, C, D, E, F, G या H पर प्रश्न का होना आवश्यक है। इन कवियों में पहले चार कवि मध्य युग के और शेष आधुनिक काल के माने जाते हैं। साधारणतया, एकांतर वर्षों में प्रश्न-पत्र में आधुनिक कवियों पर प्रश्न पूछे जाते हैं। साधारणतया जो H को पसंद करते हैं वे G को भी पसंद करते हैं; और जो F को पसंद करते हैं वे E को भी पसंद करते हैं। प्राश्निक F के बारे में प्रश्न पूछना नहीं चाहता क्योंकि उसने F के बारे में पुस्तक लिखी है, किंतु वह F को पसंद करता है। पिछले वर्ष, प्रश्न-पत्र में A के बारे में एक प्रश्न था। दी गई सूचना के आधार पर, इस वर्ष किस कवि के बारे में प्रश्न पूछे जाने की अत्यधिक संभावना है?
(a) C (b) E
(c) F (d) H
उत्तर-(b)
मध्य युग के कवि = A, B, C, D
आधुनिक काल के कवि = E, F, G, H
साधारणतया एकांतर वर्षों में आधुनिक कवियों पर प्रश्न पूछे जाते हैं तथा पिछले वर्ष प्रश्नपत्र में A के बारे में प्रश्न था जो कि मध्य युग का कवि था
इस वर्ष आधुनिक काल के कवि के बारे में प्रश्न पूछे जायेंगे।
प्राश्निक F के बारे में पुस्तक लिखी है इसलिए F के बारे में प्रश्न पूछना नहीं चाहता किंतु F को पसंद करता है।
प्राश्निक E को भी पसंद करेगा (प्रश्नानुसार)
अतः इस वर्ष कवि E के बारे में प्रश्न पूछे जाने की संभावना अधिक है।
60. छः स्त्रियों की मंडली में चार नर्तकियां, चार गायिकाएं, एक अभिनेत्री और तीन वायलिन वादिकाएं हैं। गिरिजा और वनजा वायलिन वादिकाएं हैं जबकि जलजा और शैलजा वायलिन बजाना नहीं जानतीं। शैलजा और तनुजा नर्तकियों में से हैं। जलजा, वनजा, शैलजा और तनुजा सभी गायिकाएं हैं और उनमें से दो वायलिन वादिकाएं भी हैं। यदि पूजा अभिनेत्री है, तो निम्नलिखित में से कौन निश्चित रूप से नर्तकी भी है और वायलिन वादिका भी?
(a) जलजा (b) पूजा
(c) शैलजा (d) तनुजा
उत्तर-(d)
प्रश्नानुसार,
गिरिजा = वायलिन,
वनजा = वायलिन, गायिका
जलजा = गायिका
शैलजा = नर्तकी, गायिका
तनुजा = नर्तकी, गायिका, वायलिन
पूजा = अभिनेत्री
अतः स्पष्ट रूप से प्रश्न के अनुसार तनुजा नर्तकी भी है और वायलिन वादक भी है।
61. L, M, N, O, P, Q, R, S और T अक्षरों को नौ पूर्णांकों, 1 से 9 से प्रतिस्थापित किया जाता है, परंतु उसी क्रम में नहीं। P के लिए 4 निर्धारित है। P और T के बीच अंतर 5 है। N और T के बीच अंतर 3 है। N के लिए निर्धारित पूर्णांक क्या है?
(a) 7 (b) 5
(c) 4 (d) 6
उत्तर-(d)
प्रश्नानुसार P के लिए निर्धारित अंक = 4
P और T के बीच अंतर = 5
T – P = 5
P का मान रखने पर
4 – T = 5
T = 4 – 5 = – 1 (अमान्य)
P का मान समी. (ii) में रखने पर
T – 4 = 5
T = 9 …………………(ii)
पुनः प्रश्न से T – N = 3
9- N = 3
N = 9 – 3
= 6
अतः N के लिए निर्धारित पूर्णांक = 6
62. सेना के कार्मिकों में 1000 में से 8 की मृत्यु होती है, किंतु नागरिक जनसंख्या में यह प्रति 1000 में 20 है। इस कथन से निम्नलिखित में से कौन-सा निष्कर्ष निकाला जा सकता है?
(a) सेना में भर्ती होना बेहतर है।
(b) यह संबंध आकस्मिक है।
(c) सशस्त्र बलों में जीवन गुणता सूचकांक बहुत ऊंचा है।
(d) उनकी विषमजातीयता के कारण इन वर्गों की तुलना नहीं की जा सकती।
उत्तर-(c)
यह कहीं नहीं बताया गया है कि किन परिस्थितियों में सेना के कार्मिकों की मृत्यु दर कम और नागरिक जनसंख्या की मृत्यु दर अधिक है। हो सकता है कि सेना के कार्मिकों की यह मृत्यु दर शांति काल की हो और नागरिक जनसंख्या की यह मृत्यु दर किसी महामारी के कारण हों। लेकिन यह सत्य है कि महामारी इत्यादि की दशाओं में सेना कम प्रभावित हो रही है और नागरिक जनसंख्या अधिक अर्थात् सशस्त्र बलों में जीवन गुणता सूचकांक ऊंचा है।
63. ‘‘बसें कारों की अपेक्षा अधिक दुर्घटनाओं का कारण हैं और ट्रक बसों की अपेक्षा कम दुर्घटनाओं का कारण होते हैं।’’
इस कथन से हम निम्नलिखित में से कौन-सा निष्कर्ष प्राप्त कर सकते हैं?
(a) सड़कों पर ट्रकों की अपेक्षा बसें अधिक हैं।
(b) कार चालक बस चालकों की अपेक्षा अधिक सावधान हैं।
(c) ट्रक चालक कार अथवा बस चालकों की अपेक्षा अधिक कुशल हैं।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(d)
कथन से दिए गए निष्कर्षों में से कोई भी निष्कर्ष निकाला जा पाना संभव नहीं है।
64. ‘‘यदि राजनैतिक नेतृत्व उभरने में असफल होता है, तो विकासशील देशों में सेना द्वारा सत्ता हथियाने की संभावना होती है। उग्र छात्र समूह अथवा श्रमिक लोग क्रांति उत्पन्न करने का प्रयास कर सकते हैं, किंतु वे सेना से प्रतिद्वंद्विता कभी नहीं कर सकते। सेना का हस्तक्षेप, शासन और राजनीति से हट जाना, समाज के राजनैतिक विकास के स्तर से घनिष्ठ रूप से संबंधित है।’’
राजनैतिक विकास के संदर्भ में, उपर्युक्त गद्यांश में यह मान्यता है कि
(a) राजनैतिक नेतृत्व प्रभावकारी उपकरण नहीं है।
(b) सेना राजनैतिक शून्य को भरती है।
(c) विकास हेतु सेना का हस्तक्षेप अवश्यम्भावी है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
उत्तर-(b)
लघु गद्यांश से स्पष्ट है कि राजनैतिक शून्यता की स्थिति को भरने में सेना सबसे सफल प्रतिद्वंद्वी साबित होती है।
65. चार व्यक्तियों-आलोक, भूपेश, चंदर और दिनेश के पास कुल मिलाकर रु. 100 हैं। आलोक और भूपेश के पास की धनराशि मिलाकर उतनी ही धनराशि है जितनी चंदर और दिनेश के पास की धनराशि मिलाकर, किंतु आलोक के पास भूपेश से अधिक धनराशि है; और चंदर के पास दिनेश से केवल आधी धनराशि है। आलोक के पास वस्तुतः दिनेश से रु. 5 अधिक हैं। किसके पास अधिकतम धनराशि है?
(a) आलोक (b) भूपेश
(c) चंदर (d) दिनेश
उत्तर-(a)
धनराशि के आधार पर तुलना करने पर
आलोक > भूपेश
दिनेश > चंदर
आलोक > दिनेश
आलोक > दिनेश > चंदर
तथा आलोक > भूपेश
आलोक सबसे अधिक है।
अतः सबसे अधिक धनराशि आलोक के पास है।
66. निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिए :
1. जॉर्ज सोमवार को संगीत की कक्षाओं में उपस्थित होता है।
2. वह बुधवार को गणित की कक्षाओं में उपस्थित होता है।
3. उसकी साहित्य की कक्षाएं शुक्रवार को नहीं होतीं।
4. वह गणित की कक्षाओं के दूसरे दिन इतिहास की कक्षाओं में उपस्थित होता है।
5. मंगलवार को, वह अपनी खेल-कूद की कक्षाओं में उपस्थित होता है।
यदि वह एक दिन में एक ही विषय की कक्षाओं में जाता हो और रविवार को उसकी छुट्टी रहती हो, तो अन्य किस दिन को भी उसकी छुट्टी रहेगी?
(a) सोमवार (b) गुरुवार
(c) शनिवार (d) शुक्रवार
उत्तर-(d)
जॉर्ज का संगीत की कक्षा में उपस्थित होने का दिन = सोमवार
खेल-कूद की कक्षा में उपस्थित होने का दिन = मंगलवार
गणित की कक्षा में उपस्थित होने का दिन = बुधवार
इतिहास की कक्षा में उपस्थित होने का दिन = गणित की कक्षा में उपस्थित होने के दूसरे दिन = बृहस्पतिवार
चूंकि जॉर्ज की साहित्य की कक्षाएं शुक्रवार को नहीं चलती हैं।
जॉर्ज की साहित्य की कक्षाएं शनिवार को चलेंगी।
जॉर्ज की शुक्रवार को छुट्टी रहेगी।
67. किसी पंक्ति में ‘A’ बाईं ओर से 11वें स्थान पर है और ‘B’ दाहिनी ओर से 10वें स्थान पर है। यदि ‘A’ और ‘B’ आपस में स्थान बदल लें, तो ‘A’ बाईं ओर से 18वें स्थान पर हो जाता है। पंक्ति में ‘A’ और ‘B’ के अलावा कितने व्यक्ति हैं?
(a) 27 (b) 26
(c) 25 (d) 24
उत्तर-(c)

कुल व्यक्तियों की संख्या = 18+10 – 1 = 27
A और B के अलावा पंक्ति में व्यक्तियों की संख्या = 27-2=25
68. B की स्थिति A के उत्तर में है और C की स्थिति A के पूर्व में है। दूरियां AB और AC äमशः 5 किमी. और 12 किमी. हैं। B और C स्थानों के बीच की लघुतम दूरी (किमी. में) क्या है?
(a) 60 (b) 13
(c) 17 (d) 7
उत्तर-(b)

69. 160 किमी. दूरी पर स्थित A और B दो स्थानों से दो कारें एक-दूसरे की तरफ प्रस्थान करती हैं। दोनों कारें एक ही समय 08:10 पूर्वाह्न पर प्रस्थान करती हैं। यदि कारों की गति प्रति घंटे क्रमशः 50 किमी. और 30 किमी. है, तो कारें एक-दूसरे से किस समय पर मिलेंगी?
(a) 10: 10 पूर्वाह्न (b) 10:30 पूर्वाह्न
(c) 11:10 पूर्वाह्न (d) 11:20 पूर्वाह्न
उत्तर-(a)

दोनों कारों की सापेक्ष गति
= 50 + 30 = 80 किमी./घंटा
मिलने में लगा समय = = 2 घंटा
मिलने का समय
= 08 : 10 + 2.0 = 10 : 10 पूर्वाह्न।
Directions for the following 6 (six items):
The following six items are based on two passage in English to test the comprehension of English language and therefore these items do not have Hindi version. Read each passage and answer the items that follow.
The following six items are based on two passage in English to test the comprehension of English language and therefore these items do not have Hindi version. Read each passage and answer the items that follow.
Passage – 1
In front of us was walking a bare-headed old man in tattered clothes. He was driving his beasts. They were all laden with heavy loads of clay from the hills and looked tired. The man carried a long whip which perhaps he himself had made. As he walked down the road he stopped now and then to eat the wild berries that grew on bushes along the uneven road. When he threw away the seeds, the bold birds would fly to peck at them. Sometimes a stray dog watched the procession philosophically and then began to bark. When this happened, my two little sons would stand still holding my hands firmly. A dog can sometimes be dangerous indeed.
70. The author’s children held his hands firmly because
(a) they were scared of the barking dogs.
(b) they wanted him to pluck berries.
(c) they saw the whip in the old man’s hand.
(d) the road was uneven.
उत्तर-(a)
the last time of passage cleans that boys were scared.
71. The expression “a stray dog watched the procession philosophically” means that
(a) the dog was restless and feroc-ious.
(b) the dog stood aloof, looking at the procession with seriousness.
(c) the dog looked at the procession with big, wondering eyes.
(d) the dog stood there with his eyes closed.
उत्तर-(b)
in passage writer described dog’s seriousness wih the word philosop-hically.
70. The author’s children held his hands firmly because
(a) they were scared of the barking dogs.
(b) they wanted him to pluck berries.
(c) they saw the whip in the old man’s hand.
(d) the road was uneven.
उत्तर-(a)
the last time of passage cleans that boys were scared.
71. The expression “a stray dog watched the procession philosophically” means that
(a) the dog was restless and feroc-ious.
(b) the dog stood aloof, looking at the procession with seriousness.
(c) the dog looked at the procession with big, wondering eyes.
(d) the dog stood there with his eyes closed.
उत्तर-(b)
in passage writer described dog’s seriousness wih the word philosop-hically.
Passage – 2
Cynthia was a shy girl. She believed that she was plain and untalented. One day her teacher ordered the entire class to show up for audition for the school play. Cynthia nearly died of fright when she was told that she would have to stand on stage in front of the entire class and deliver dialogues. The mere thought of it made her feel sick. But a remarkable transformation occurred during the audition. A thin, shy girl, her knees quaking, her stomach churning in terror, began to stun everyone with her excellent performance. Her bored classmates suddenly stopped their noisy chat to stare at her slender figure on the stage. At the end of her audition, the entire room erupted in thunderous applause.
72. Cynthia was afraid to stand on stage because
(a) she felt her classmates may laugh at her.
(b) her stomach was churning.
(c) she lacked self-confidence.
(d) she did not like school plays.
उत्तर-(c)
आत्मविश्वास की कमी के कारण ही सिंथिया भयभीत थी।
73. Cynthia’s classmates were chatting because
(a) it was their turn to act next.
(b) they were bored of the perfor-mances.
(c) Cynthia did not act well.’
(d) the teacher had no control over them.
उत्तर-(b)
Passage में निहित विवरण से स्पष्ट है कि (b) के अतिरिक्त अन्य कारण उचित नहीं हैं।
74. Cynthia’s knees were quaking because
(a) she felt nervous and shy.
(b) the teacher scolded her.
(c) she was very thin and weak.
(d) she was afraid of her classmates.
उत्तर-(a)
Passage के प्रारंभ में ही स्पष्ट है कि सिंथिया भयभीत थी।
75. The transformation that occured during the audition refers to
(a) the nervousness of Cynthia.
(b) the eruption of the entire room in thunderous applause.
(c) the surprise on the faces of her classmates.
(d) the stunning performance of Cynthia.
उत्तर-(d)
सिंथिया के प्रदर्शन में विस्मयकारी बदलाव आया।
76. यदि किसी माह का तीसरा दिन सोमवार है, तो उसी माह की 21वीं तारीख से पांचवां दिन, निम्नलिखित में से कौन-सा होगा?
(a) सोमवार (b) मंगलवार
(c) बुधवार (d) शुक्रवार
उत्तर-(c)
माह का तीसरा दिन = सोमवार
21वीं तारीख से 5वां दिन = 26 तारीख
प्रत्येक 7वें दिन सोमवार होगा।
अर्थात 3 + 7 = 10, 10 + 7 = 17
17 + 7 = 24 तारीख को सोमवार होगा।
25 तारीख को मंगलवार तथा 26 तारीख को बुद्धवार होगा।
77. किसी चैरिटी शो के लिए, कुल 420 टिकटें बिकीं। इन टिकटों में आधी प्रत्येक रु. 5 की दर पर, एक-तिहाई प्रत्येक रु. 3 की दर पर और शेष टिकटें प्रत्येक रु. 2 की दर पर बिकीं। कुल प्राप्त धनराशि कितनी थी?
(a) रु. 900 (b) रु. 1,540
(c) रु. 1,610 (d) रु. 2,000
उत्तर-(c)
कुल टिकट बिक्री = 420
अर्थात 210 टिकटों से 5 रु. की दर से प्राप्त आय = 210 × 5 = 1050 रु.
अर्थात 140 टिकटों से 3 रु. की दर से प्राप्त आय = 140 × 3 = 420 रु.
शेष (420-210-140) 70 टिकटों से 2 रु. की दर से प्राप्त आय = 70 × 2 = 140 रु.
कुल प्राप्त धनराशि = 1050 + 420 + 140
= 1610 रु.
निम्नलिखित 3 (तीन) प्रश्नांशों के लिए निर्देश :
नीचे दिए गए परिच्छेद को पढ़िए और उसके आगे आने वाले प्रश्नांशों के उत्तर दीजिए।
A, B, C, D, E, F एक परिवार के सदस्य हैं। वे इंजीनियर, आशुलिपिक, डॉक्टर, ड्राफ्ट्समैन, विधिवक्ता और न्यायाधीश (क्रम में नहीं) हैं। इंजीनियर A महिला आशुलिपिक से विवाहित है। न्यायाधीश, विधिवक्ता से विवाहित है। ड्राफ्ट्समैन F, B का पुत्र एवं E का भाई है। विधिवक्ता C, D की पुत्र-वधू है। डॉक्टर E अविवाहित है। D, F की दादी है। परिवार में दो विवाहित दंपति हैं।
78. B का व्यवसाय क्या है?
(a) न्यायाधीश
(b) विधिवक्ता
(c) ड्राफ्ट्समैन
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
उत्तर-(a)
72. Cynthia was afraid to stand on stage because
(a) she felt her classmates may laugh at her.
(b) her stomach was churning.
(c) she lacked self-confidence.
(d) she did not like school plays.
उत्तर-(c)
आत्मविश्वास की कमी के कारण ही सिंथिया भयभीत थी।
73. Cynthia’s classmates were chatting because
(a) it was their turn to act next.
(b) they were bored of the perfor-mances.
(c) Cynthia did not act well.’
(d) the teacher had no control over them.
उत्तर-(b)
Passage में निहित विवरण से स्पष्ट है कि (b) के अतिरिक्त अन्य कारण उचित नहीं हैं।
74. Cynthia’s knees were quaking because
(a) she felt nervous and shy.
(b) the teacher scolded her.
(c) she was very thin and weak.
(d) she was afraid of her classmates.
उत्तर-(a)
Passage के प्रारंभ में ही स्पष्ट है कि सिंथिया भयभीत थी।
75. The transformation that occured during the audition refers to
(a) the nervousness of Cynthia.
(b) the eruption of the entire room in thunderous applause.
(c) the surprise on the faces of her classmates.
(d) the stunning performance of Cynthia.
उत्तर-(d)
सिंथिया के प्रदर्शन में विस्मयकारी बदलाव आया।
76. यदि किसी माह का तीसरा दिन सोमवार है, तो उसी माह की 21वीं तारीख से पांचवां दिन, निम्नलिखित में से कौन-सा होगा?
(a) सोमवार (b) मंगलवार
(c) बुधवार (d) शुक्रवार
उत्तर-(c)
माह का तीसरा दिन = सोमवार
21वीं तारीख से 5वां दिन = 26 तारीख
प्रत्येक 7वें दिन सोमवार होगा।
अर्थात 3 + 7 = 10, 10 + 7 = 17
17 + 7 = 24 तारीख को सोमवार होगा।
25 तारीख को मंगलवार तथा 26 तारीख को बुद्धवार होगा।
77. किसी चैरिटी शो के लिए, कुल 420 टिकटें बिकीं। इन टिकटों में आधी प्रत्येक रु. 5 की दर पर, एक-तिहाई प्रत्येक रु. 3 की दर पर और शेष टिकटें प्रत्येक रु. 2 की दर पर बिकीं। कुल प्राप्त धनराशि कितनी थी?
(a) रु. 900 (b) रु. 1,540
(c) रु. 1,610 (d) रु. 2,000
उत्तर-(c)
कुल टिकट बिक्री = 420
अर्थात 210 टिकटों से 5 रु. की दर से प्राप्त आय = 210 × 5 = 1050 रु.
अर्थात 140 टिकटों से 3 रु. की दर से प्राप्त आय = 140 × 3 = 420 रु.
शेष (420-210-140) 70 टिकटों से 2 रु. की दर से प्राप्त आय = 70 × 2 = 140 रु.
कुल प्राप्त धनराशि = 1050 + 420 + 140
= 1610 रु.
निम्नलिखित 3 (तीन) प्रश्नांशों के लिए निर्देश :
नीचे दिए गए परिच्छेद को पढ़िए और उसके आगे आने वाले प्रश्नांशों के उत्तर दीजिए।
A, B, C, D, E, F एक परिवार के सदस्य हैं। वे इंजीनियर, आशुलिपिक, डॉक्टर, ड्राफ्ट्समैन, विधिवक्ता और न्यायाधीश (क्रम में नहीं) हैं। इंजीनियर A महिला आशुलिपिक से विवाहित है। न्यायाधीश, विधिवक्ता से विवाहित है। ड्राफ्ट्समैन F, B का पुत्र एवं E का भाई है। विधिवक्ता C, D की पुत्र-वधू है। डॉक्टर E अविवाहित है। D, F की दादी है। परिवार में दो विवाहित दंपति हैं।
78. B का व्यवसाय क्या है?
(a) न्यायाधीश
(b) विधिवक्ता
(c) ड्राफ्ट्समैन
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
उत्तर-(a)
प्रश्नानुसार उपर्युक्त संयोजन निर्धारित किया जा सकता है जिसके आधार पर प्रश्नों के उत्तर दिए जा सकते हैं।
79. निम्नलिखित में से कौन दंपति है/हैं?
(a) केवल AD
(b) केवल BC
(c) AD और BC दोनों
(d) AC और BD दोनों
उत्तर-(c)
80. D का व्यवसाय क्या है?
(a) न्यायाधीश
(b) आशुलिपिक
(c) डॉक्टर
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता।
उत्तर-(b)
79. निम्नलिखित में से कौन दंपति है/हैं?
(a) केवल AD
(b) केवल BC
(c) AD और BC दोनों
(d) AC और BD दोनों
उत्तर-(c)
80. D का व्यवसाय क्या है?
(a) न्यायाधीश
(b) आशुलिपिक
(c) डॉक्टर
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता।
उत्तर-(b)
IAS प्रारंभिक परीक्षा-2014
24 अगस्त, 2014 को संपन्न
सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न-पत्र
(Series A)
सम-सामयिक घटना चक्र के पाठकों के लिए यहां IAS सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न-पत्र 2014 का हल प्रश्न-पत्र व्याख्यात्मक उत्तरों के साथ प्रस्तुत किया जा रहा है। प्रत्येक प्रश्न के हल हेतु व्याख्या के लिए उत्तर के मूल स्रोत तक पहुंचने का प्रयास किया गया है। इन मूल स्रोतों अर्थात उत्तर को प्रमाणित करने वाली व्याख्या हेतु प्रयुक्त अधिकांश पाठ्य सामग्री हमारे पास संरक्षित है। इन्हीं मूल स्रोतों के आधार पर हम इस हल प्रश्न-पत्र की अधिकतम शुद्धता का दावा करते हैं। यदि कहीं किसी प्रश्न के उत्तर हेतु हमारी व्याख्या से न संतुष्ट हो पा रहे हों तो दूरभाष सं. 9335140296 पर मध्याह्न 12 बजे से सायं 8 बजे के मध्य हमसे संपर्क करें। हम आपको वस्तुस्थिति से अवगत करा देंगे।
1. गन्ना उत्पादन के एक व्यावहारिक उपागम का, जिसे ‘धारणीय गन्ना उपक्रमण’ के रूप में जाना जाता है, क्या महत्त्व है?
1. कृषि की पारंपरिक पद्धति की तुलना में इसमें बीज की लागत बहुत कम होती है।
2. इसमें च्यवन (ड्रिप) सिंचाई का प्रभावकारी प्रयोग हो सकता है।
3. इसमें रासायनिक/अकार्बनिक उर्वरकों का बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं होता।
4. कृषि की पारंपरिक पद्धति की तुलना में इसमें अंतराशस्यन की ज्यादा गुंजाइश है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर-(b)
गन्ना उत्पादन के एक व्यावहारिक उपागम जिसे ‘धारणीय गन्ना उपक्रमण’ अथवा ‘सतत गन्ना पहल’ (Sustainable Sugarcane Initiative) पद्धति कहा जाता है, का प्रारंभ भारत में गन्ने की खेती में सुधार हेतु वर्ष 2009 में किया गया था। इस पद्धति का प्रारंभ इक्रीसैट एवं डब्ल्यूडब्ल्यूएफ (ICRISAT-WWF) की संयुक्त पहल के रूप में किया गया था। कृषि की पारंपरिक पद्धति की तुलना में इसमें बीज की लागत बहुत कम होती है। इस पद्धति में च्यवन (ड्रिप) सिंचाई का प्रभावकारी प्रयोग हो सकता है तथा कृषि की पारंपरिक पद्धति की तुलना में अंतराशस्यन की ज्यादा गुंजाइश है। इस पद्धति में अकार्बनिक एवं कार्बनिक दोनों रसायनों का प्रयोग किया जा सकता है। अतः कथन (3) में दिया गया तथ्य गलत है।
2. यदि अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की किसी आर्द्रभूमि को ‘मॉन्ट्रियो रिकॉर्ड’ के अधीन लाया जाए, तो इससे क्या अभिप्राय है?
(a) मानव हस्तक्षेप के परिणामस्वरूप आर्द्रभूमि में पारिस्थितिक स्वरूप में परिवर्तन हो गया है, हो रहा है या होना संभावित है।
(b) जिस देश में आर्द्रभूमि अवस्थित है, उसे आर्द्रभूमि के कोर से पांच किलोमीटर के दायरे में मानव क्रियाकलाप को निषिद्ध करने के लिए विधि अधिनियमित करना चाहिए।
(c) आर्द्रभूमि का बचा रहना इसके आस-पास रहने वाले कतिपय समुदायों की सांस्कृतिक प्रथाओं तथा परंपराओं पर निर्भर है और इसलिए उसके अंदर की सांस्कृतिक विविधता को नष्ट नहीं किया जाना चाहिए।
(d) इसे ‘विश्व विरासत स्थल’ की स्थिति प्रदान की गई है।
उत्तर-(a)
‘मॉन्ट्रियो रिकॉर्ड’ अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की आर्द्रभूमियों की सूची में उन आर्द्रभूमियों का रजिस्टर है जहां मानवीय हस्तक्षेप के परिणामस्वरूप आर्द्रभूमि के पारिस्थितिक स्वरूप में परिवर्तन या तो हो गया है, या हो रहा है या होना संभावित है।
3. निम्नलिखित द्वीपों के युग्मों में से कौन-सा एक ‘दश अंश जलमार्ग’ द्वारा आपस में पृथक किया जाता है?
(a) अंडमान एवं निकोबार
(b) निकोबार एवं सुमात्रा
(c) मालदीव एवं लक्षद्वीप
(d) सुमात्रा एवं जावा
उत्तर-(a)
बंगाल की खाड़ी में स्थित ‘दश अंश जलमार्ग’ अंडमान द्वीपसमूह को निकोबार द्वीपसमूह से पृथक करता है।
4. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
कार्यक्रम/परियोजना मंत्रालय
1. सूखा-प्रवण क्षेत्र कार्यक्रम : कृषि मंत्रालय
2. मरुस्थल विकास कार्यक्रम : पर्यावरण एवं वन मंत्रालय
3. वर्षापूरित क्षेत्रों हेतु राष्ट्रीय जलसंभर विकास परियोजना : ग्रामीण विकास मंत्रालय
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3 (d) कोई नहीं
उत्तर-(d)
‘सूखा-प्रवण क्षेत्र कार्यक्रम’ (DPAP), ‘मरुस्थल विकास कार्यक्रम’ (DDP) और ‘इंटीग्रेटेड वेस्टलैंड्स डेवलपमेंट प्रोग्राम’ (IWDP) तीनों ही ‘भूमि संसाधन विभाग’ (Department of Land Resources) द्वारा चलाए जा रहे प्रोग्राम हैं जिन्हें फरवरी, 2009 से एक परिवर्तित कार्यक्रम ‘इंटीग्रेटेड वाटरशेड मैनेजमेंट प्रोग्राम’ (IWMP) के अंतर्गत कार्यान्वित किया जा रहा है। भूमि संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय का एक विभाग (Department) है। वर्षापूरित क्षेत्रों हेतु ‘राष्ट्रीय जलसंभर विकास परियोजना’ (NWDPRA) कृषि एवं सहकारिता विभाग (कृषि मंत्रालय) का कार्यक्रम है।
5. बंबई नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी (BNHS) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. यह पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संगठन है।
2. यह क्रिया-आधारित अनुसंधान, शिक्षा एवं लोक जागरूकता के माध्यम से प्रकृति को बचाने का प्रयास करता है।
3. यह आम जनता के लिए प्रकृति खोज-यात्राओं एवं शिविरों का आयोजन एवं संचालन करता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3 (b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3 (d) 1, 2 और 3
उत्तर-(c)
‘बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी’ (BNHS) वर्ष 1883 में स्थापित एक गैर-सरकारी संगठन है जो भारत में संरक्षण और जैव-विविधता संबंधी शोध में संलग्न है। यह क्रिया-आधारित अनुसंधान, शिक्षा एवं लोक जागरूकता के माध्यम से प्रकृति को बचाने का प्रयास करता है, साथ ही यह आम जनता के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति खोज-यात्राओं एवं शिविरों का आयोजन एवं संचालन भी करता है।
6. ‘भूमंडलीय पर्यावरण सुविधा’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) यह ‘जैव-विविधता पर अभिसमय’ एवं ‘जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र ढांचा अभिसमय’ के लिए वित्तीय क्रियाविधि के रूप में काम करता है।
(b) यह भूमंडलीय स्तर पर पर्यावरण के मुद्दों पर वैज्ञानिक अनुसंधान करता है।
(c) यह OECD के अधीन एक अभिकरण है, जो अल्पविकसित देशों को उनके पर्यावरण की सुरक्षा के विशिष्ट उद्देश्य से प्रौद्योगिकी और निधियों का अंतरण सुकर बनाता है।
(d) दोनों (a) और (b)
उत्तर-(a)
‘भूमंडलीय पर्यावरण सुविधा’ (Global Environment Facility) ‘जैवविविधता पर अभिसमय’ (Convention on Biological Diversity), ‘जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र ढांचा अभिसमय’ (United Nations Framework Convention on Climate Change), ‘मरुस्थलीकरण के विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र अभिसमय’ (United Nation Convention to Combat Desertification) ‘स्थायी जैव प्रदूषकों पर स्टॉकहोम अभिसमय’ (Stockholm Convention on Persistent Organic Pollutants) एवं ‘पारा पर मिनीमाता अभिसमय’ (Minimata Convention on Mercury) के लिए वित्तीय क्रियाविधि के रूप में काम करता है। विकल्प (a) के अतिरिक्त अन्य कथन सही नहीं हैं।
7. सौर शक्ति उत्पादन के लिए प्रौद्योगिकियों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. ‘प्रकाशवोल्टीय प्रक्रिया’ एक प्रौद्योगिकी है, जो कि प्रकाश के विद्युत में प्रत्यक्ष रूपांतरण द्वारा विद्युत जनन करती है, जबकि ‘सौर तापीय प्रक्रिया’ एक प्रौद्योगिकी है, जो सूर्य की किरणों का उपयोग ताप जनित करने के लिए करती है, जिसका आगे विद्युत जनन प्रक्रिया में उपयोग किया जाता है।
2. प्रकाशवोल्टीय प्रक्रिया प्रत्यावर्ती धारा (AC) का जनन करती है, जबकि सौर तापीय प्रक्रिया दिष्ट धारा (DC) का जनन करती है।
3. भारत के पास सौर तापीय प्रौद्योगिकी के लिए विनिर्माण आधार है, किंतु प्रकाशवोल्टीय प्रौद्योगिकी के लिए नहीं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2 और 3 (d) कोई नहीं
उत्तर-(a)
फोटोवोल्टिक प्रौद्योगिकी में प्रकाशवोल्टीय प्रभाव का प्रदर्शन करने वाले अर्द्धचालकों द्वारा सौर विकिरण को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है। हालांकि प्रकाश- वोल्टीय प्रक्रिया ‘दिष्ट धारा विद्युत’ (Direct Current Electricity) का जनन करती है।
सौर तापीय प्रणालियां प्रकाशवोल्टीय प्रणालियों से भिन्न हैं क्योंकि ये सौर ऊर्जा के द्वारा तापीय ऊर्जा का जनन करती हैं जिसका आगे विद्युत जनन प्रक्रिया में प्रयोग किया जा सकता है
मार्च, 2013 में भारत के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने घोषणा की थी कि भारत की कुल सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल उत्पादन क्षमता 2000 मेगावाट है। स्पष्ट है कि भारत के पास प्रकाशवोल्टीय प्रौद्योगिकी के लिए विनिर्माण आधार है।
8. निम्नलिखित भाषाओं पर विचार कीजिए :
1. गुजराती
2. कन्नड़
3. तेलुगू
उपर्युक्त में से किसको/किनको सरकार ने ‘श्रेण्य (क्लासिकी) भाषा/भाषाएं’ घोषित किया है?
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3 (d) 1, 2 और 3
उत्तर-(c)
कतिपय भारतीय भाषाओं की प्राचीन साहित्यिक परंपरा का संरक्षण और संवर्द्धन करने हेतु भारत सरकार द्वारा उन्हें शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्रदान किया जाता रहा है। अब तब तमिल को वर्ष 2004 में, संस्कृत को 2005 में, तेलुगू तथा कन्नड़ को 2008 में तथा मलयालम को वर्ष 2013 में शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्रदान किया जा चुका है। इसी क्रम में अब ओडिया छठीं ऐसी भाषा बन गई है जिसे शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्राप्त है। उल्लेखनीय है कि 20 फरवरी, 2014 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ओडिया भाषा को शास्त्रीय भाषा के तौर पर वर्गीकृत करने को स्वीकृति प्रदान की थी।
9. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. दाम्पा टाइगर रिज़र्व : मिज़ोरम
2. गुमटी वन्यजीव अभयारण्य : सिक्किम
3. सारामती शिखर : नगालैंड
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
उत्तर-(c)
दाम्पा टाइगर रिज़र्व को वर्ष 1994 में बाघ अभयारण्य का दर्जा प्रदान किया गया था। यह मिजोरम राज्य के पश्चिमी भाग में स्थित है। गुमटी वन्यजीव अभयारण्य त्रिपुरा में स्थित है। सारामती चोटी (शिखर) भारत के नगालैंड राज्य एवं बर्मा के सगैंग क्षेत्र में विस्तृत है। स्पष्ट है कि (1) व (3) सही सुमेलित हैं।
10. ‘वेटलैंड्स इंटरनेशनल’ नामक संरक्षण संगठन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. यह रामसर अभिसमय के हस्ताक्षरकर्ता देशों द्वारा बनाया गया एक अंतःसरकारी संगठन है।
2. यह ज्ञान के विकास और संग्रहण के लिए तथा व्यावहारिक अनुभव का बेहतर नीतियों हेतु पक्षसमर्थन करने के लिए क्षेत्र स्तर पर कार्य करता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर-(b)
‘वेटलैंड्स इंटरनेशनल’ (Wetlands International) एक गैर-सरकारी एवं गैर-लाभकारी वैश्विक संगठन है जो आर्द्रभूमियों एवं उनके संसाधनों को बनाए रखने तथा उन्हें पुनः स्थापित करने हेतु कार्यरत है। इसका मुख्यालय नीदरलैंड्स में स्थित है। वैश्विक स्तर पर आर्द्रभूमियों के संरक्षण एवं पुनः स्थापन के प्रयास इस संगठन को सर्वश्रेष्ठ कार्यप्रणाली विकसित करने में सहायता करते हैं। यह संगठन विभिन्न अनुसंधानों से प्राप्त ज्ञान का अन्य आर्द्रभूमियों के संरक्षण में प्रयोग करता है। साथ ही यह संगठन को अतिरिक्त साधनों को विकसित करने तथा और अधिक अनुसंधान को प्रोत्साहित करने में मदद करता है।
1. गन्ना उत्पादन के एक व्यावहारिक उपागम का, जिसे ‘धारणीय गन्ना उपक्रमण’ के रूप में जाना जाता है, क्या महत्त्व है?
1. कृषि की पारंपरिक पद्धति की तुलना में इसमें बीज की लागत बहुत कम होती है।
2. इसमें च्यवन (ड्रिप) सिंचाई का प्रभावकारी प्रयोग हो सकता है।
3. इसमें रासायनिक/अकार्बनिक उर्वरकों का बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं होता।
4. कृषि की पारंपरिक पद्धति की तुलना में इसमें अंतराशस्यन की ज्यादा गुंजाइश है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर-(b)
गन्ना उत्पादन के एक व्यावहारिक उपागम जिसे ‘धारणीय गन्ना उपक्रमण’ अथवा ‘सतत गन्ना पहल’ (Sustainable Sugarcane Initiative) पद्धति कहा जाता है, का प्रारंभ भारत में गन्ने की खेती में सुधार हेतु वर्ष 2009 में किया गया था। इस पद्धति का प्रारंभ इक्रीसैट एवं डब्ल्यूडब्ल्यूएफ (ICRISAT-WWF) की संयुक्त पहल के रूप में किया गया था। कृषि की पारंपरिक पद्धति की तुलना में इसमें बीज की लागत बहुत कम होती है। इस पद्धति में च्यवन (ड्रिप) सिंचाई का प्रभावकारी प्रयोग हो सकता है तथा कृषि की पारंपरिक पद्धति की तुलना में अंतराशस्यन की ज्यादा गुंजाइश है। इस पद्धति में अकार्बनिक एवं कार्बनिक दोनों रसायनों का प्रयोग किया जा सकता है। अतः कथन (3) में दिया गया तथ्य गलत है।
2. यदि अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की किसी आर्द्रभूमि को ‘मॉन्ट्रियो रिकॉर्ड’ के अधीन लाया जाए, तो इससे क्या अभिप्राय है?
(a) मानव हस्तक्षेप के परिणामस्वरूप आर्द्रभूमि में पारिस्थितिक स्वरूप में परिवर्तन हो गया है, हो रहा है या होना संभावित है।
(b) जिस देश में आर्द्रभूमि अवस्थित है, उसे आर्द्रभूमि के कोर से पांच किलोमीटर के दायरे में मानव क्रियाकलाप को निषिद्ध करने के लिए विधि अधिनियमित करना चाहिए।
(c) आर्द्रभूमि का बचा रहना इसके आस-पास रहने वाले कतिपय समुदायों की सांस्कृतिक प्रथाओं तथा परंपराओं पर निर्भर है और इसलिए उसके अंदर की सांस्कृतिक विविधता को नष्ट नहीं किया जाना चाहिए।
(d) इसे ‘विश्व विरासत स्थल’ की स्थिति प्रदान की गई है।
उत्तर-(a)
‘मॉन्ट्रियो रिकॉर्ड’ अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की आर्द्रभूमियों की सूची में उन आर्द्रभूमियों का रजिस्टर है जहां मानवीय हस्तक्षेप के परिणामस्वरूप आर्द्रभूमि के पारिस्थितिक स्वरूप में परिवर्तन या तो हो गया है, या हो रहा है या होना संभावित है।
3. निम्नलिखित द्वीपों के युग्मों में से कौन-सा एक ‘दश अंश जलमार्ग’ द्वारा आपस में पृथक किया जाता है?
(a) अंडमान एवं निकोबार
(b) निकोबार एवं सुमात्रा
(c) मालदीव एवं लक्षद्वीप
(d) सुमात्रा एवं जावा
उत्तर-(a)
बंगाल की खाड़ी में स्थित ‘दश अंश जलमार्ग’ अंडमान द्वीपसमूह को निकोबार द्वीपसमूह से पृथक करता है।
4. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
कार्यक्रम/परियोजना मंत्रालय
1. सूखा-प्रवण क्षेत्र कार्यक्रम : कृषि मंत्रालय
2. मरुस्थल विकास कार्यक्रम : पर्यावरण एवं वन मंत्रालय
3. वर्षापूरित क्षेत्रों हेतु राष्ट्रीय जलसंभर विकास परियोजना : ग्रामीण विकास मंत्रालय
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3 (d) कोई नहीं
उत्तर-(d)
‘सूखा-प्रवण क्षेत्र कार्यक्रम’ (DPAP), ‘मरुस्थल विकास कार्यक्रम’ (DDP) और ‘इंटीग्रेटेड वेस्टलैंड्स डेवलपमेंट प्रोग्राम’ (IWDP) तीनों ही ‘भूमि संसाधन विभाग’ (Department of Land Resources) द्वारा चलाए जा रहे प्रोग्राम हैं जिन्हें फरवरी, 2009 से एक परिवर्तित कार्यक्रम ‘इंटीग्रेटेड वाटरशेड मैनेजमेंट प्रोग्राम’ (IWMP) के अंतर्गत कार्यान्वित किया जा रहा है। भूमि संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय का एक विभाग (Department) है। वर्षापूरित क्षेत्रों हेतु ‘राष्ट्रीय जलसंभर विकास परियोजना’ (NWDPRA) कृषि एवं सहकारिता विभाग (कृषि मंत्रालय) का कार्यक्रम है।
5. बंबई नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी (BNHS) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. यह पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संगठन है।
2. यह क्रिया-आधारित अनुसंधान, शिक्षा एवं लोक जागरूकता के माध्यम से प्रकृति को बचाने का प्रयास करता है।
3. यह आम जनता के लिए प्रकृति खोज-यात्राओं एवं शिविरों का आयोजन एवं संचालन करता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3 (b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3 (d) 1, 2 और 3
उत्तर-(c)
‘बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी’ (BNHS) वर्ष 1883 में स्थापित एक गैर-सरकारी संगठन है जो भारत में संरक्षण और जैव-विविधता संबंधी शोध में संलग्न है। यह क्रिया-आधारित अनुसंधान, शिक्षा एवं लोक जागरूकता के माध्यम से प्रकृति को बचाने का प्रयास करता है, साथ ही यह आम जनता के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति खोज-यात्राओं एवं शिविरों का आयोजन एवं संचालन भी करता है।
6. ‘भूमंडलीय पर्यावरण सुविधा’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) यह ‘जैव-विविधता पर अभिसमय’ एवं ‘जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र ढांचा अभिसमय’ के लिए वित्तीय क्रियाविधि के रूप में काम करता है।
(b) यह भूमंडलीय स्तर पर पर्यावरण के मुद्दों पर वैज्ञानिक अनुसंधान करता है।
(c) यह OECD के अधीन एक अभिकरण है, जो अल्पविकसित देशों को उनके पर्यावरण की सुरक्षा के विशिष्ट उद्देश्य से प्रौद्योगिकी और निधियों का अंतरण सुकर बनाता है।
(d) दोनों (a) और (b)
उत्तर-(a)
‘भूमंडलीय पर्यावरण सुविधा’ (Global Environment Facility) ‘जैवविविधता पर अभिसमय’ (Convention on Biological Diversity), ‘जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र ढांचा अभिसमय’ (United Nations Framework Convention on Climate Change), ‘मरुस्थलीकरण के विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र अभिसमय’ (United Nation Convention to Combat Desertification) ‘स्थायी जैव प्रदूषकों पर स्टॉकहोम अभिसमय’ (Stockholm Convention on Persistent Organic Pollutants) एवं ‘पारा पर मिनीमाता अभिसमय’ (Minimata Convention on Mercury) के लिए वित्तीय क्रियाविधि के रूप में काम करता है। विकल्प (a) के अतिरिक्त अन्य कथन सही नहीं हैं।
7. सौर शक्ति उत्पादन के लिए प्रौद्योगिकियों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. ‘प्रकाशवोल्टीय प्रक्रिया’ एक प्रौद्योगिकी है, जो कि प्रकाश के विद्युत में प्रत्यक्ष रूपांतरण द्वारा विद्युत जनन करती है, जबकि ‘सौर तापीय प्रक्रिया’ एक प्रौद्योगिकी है, जो सूर्य की किरणों का उपयोग ताप जनित करने के लिए करती है, जिसका आगे विद्युत जनन प्रक्रिया में उपयोग किया जाता है।
2. प्रकाशवोल्टीय प्रक्रिया प्रत्यावर्ती धारा (AC) का जनन करती है, जबकि सौर तापीय प्रक्रिया दिष्ट धारा (DC) का जनन करती है।
3. भारत के पास सौर तापीय प्रौद्योगिकी के लिए विनिर्माण आधार है, किंतु प्रकाशवोल्टीय प्रौद्योगिकी के लिए नहीं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2 और 3 (d) कोई नहीं
उत्तर-(a)
फोटोवोल्टिक प्रौद्योगिकी में प्रकाशवोल्टीय प्रभाव का प्रदर्शन करने वाले अर्द्धचालकों द्वारा सौर विकिरण को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है। हालांकि प्रकाश- वोल्टीय प्रक्रिया ‘दिष्ट धारा विद्युत’ (Direct Current Electricity) का जनन करती है।
सौर तापीय प्रणालियां प्रकाशवोल्टीय प्रणालियों से भिन्न हैं क्योंकि ये सौर ऊर्जा के द्वारा तापीय ऊर्जा का जनन करती हैं जिसका आगे विद्युत जनन प्रक्रिया में प्रयोग किया जा सकता है
मार्च, 2013 में भारत के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने घोषणा की थी कि भारत की कुल सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल उत्पादन क्षमता 2000 मेगावाट है। स्पष्ट है कि भारत के पास प्रकाशवोल्टीय प्रौद्योगिकी के लिए विनिर्माण आधार है।
8. निम्नलिखित भाषाओं पर विचार कीजिए :
1. गुजराती
2. कन्नड़
3. तेलुगू
उपर्युक्त में से किसको/किनको सरकार ने ‘श्रेण्य (क्लासिकी) भाषा/भाषाएं’ घोषित किया है?
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3 (d) 1, 2 और 3
उत्तर-(c)
कतिपय भारतीय भाषाओं की प्राचीन साहित्यिक परंपरा का संरक्षण और संवर्द्धन करने हेतु भारत सरकार द्वारा उन्हें शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्रदान किया जाता रहा है। अब तब तमिल को वर्ष 2004 में, संस्कृत को 2005 में, तेलुगू तथा कन्नड़ को 2008 में तथा मलयालम को वर्ष 2013 में शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्रदान किया जा चुका है। इसी क्रम में अब ओडिया छठीं ऐसी भाषा बन गई है जिसे शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्राप्त है। उल्लेखनीय है कि 20 फरवरी, 2014 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ओडिया भाषा को शास्त्रीय भाषा के तौर पर वर्गीकृत करने को स्वीकृति प्रदान की थी।
9. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. दाम्पा टाइगर रिज़र्व : मिज़ोरम
2. गुमटी वन्यजीव अभयारण्य : सिक्किम
3. सारामती शिखर : नगालैंड
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
उत्तर-(c)
दाम्पा टाइगर रिज़र्व को वर्ष 1994 में बाघ अभयारण्य का दर्जा प्रदान किया गया था। यह मिजोरम राज्य के पश्चिमी भाग में स्थित है। गुमटी वन्यजीव अभयारण्य त्रिपुरा में स्थित है। सारामती चोटी (शिखर) भारत के नगालैंड राज्य एवं बर्मा के सगैंग क्षेत्र में विस्तृत है। स्पष्ट है कि (1) व (3) सही सुमेलित हैं।
10. ‘वेटलैंड्स इंटरनेशनल’ नामक संरक्षण संगठन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. यह रामसर अभिसमय के हस्ताक्षरकर्ता देशों द्वारा बनाया गया एक अंतःसरकारी संगठन है।
2. यह ज्ञान के विकास और संग्रहण के लिए तथा व्यावहारिक अनुभव का बेहतर नीतियों हेतु पक्षसमर्थन करने के लिए क्षेत्र स्तर पर कार्य करता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर-(b)
‘वेटलैंड्स इंटरनेशनल’ (Wetlands International) एक गैर-सरकारी एवं गैर-लाभकारी वैश्विक संगठन है जो आर्द्रभूमियों एवं उनके संसाधनों को बनाए रखने तथा उन्हें पुनः स्थापित करने हेतु कार्यरत है। इसका मुख्यालय नीदरलैंड्स में स्थित है। वैश्विक स्तर पर आर्द्रभूमियों के संरक्षण एवं पुनः स्थापन के प्रयास इस संगठन को सर्वश्रेष्ठ कार्यप्रणाली विकसित करने में सहायता करते हैं। यह संगठन विभिन्न अनुसंधानों से प्राप्त ज्ञान का अन्य आर्द्रभूमियों के संरक्षण में प्रयोग करता है। साथ ही यह संगठन को अतिरिक्त साधनों को विकसित करने तथा और अधिक अनुसंधान को प्रोत्साहित करने में मदद करता है।
11. BRICS के रूप में ज्ञात देशों के एक समूह के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. BRICS का पहला शिखर सम्मेलन रिओ दे जेनेरो में 2009 में हुआ।
2. दक्षिण अफ्रीका BRICS समूह में अंत में शामिल हुआ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर-(b)
विश्व की उभरती आर्थिक शक्तियों यथा-ब्राजील, रूस, भारत, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका की सदस्यता वाले अंतर्महाद्वीपीय समूह को ब्रिक्स (BRICS) नाम से जाना जाता है। पहले यह समूह ब्रिक (BRIC) के नाम से जाना जाता था परंतु 24 दिसंबर, 2010 को दक्षिण अफ्रीका के आधिकारिक रूप से इस समूह में शामिल होने के बाद इसका पुनर्नामकरण ब्रिक्स के रूप में किया गया। दक्षिण अफ्रीका के शामिल होने से पूर्व ब्रिकक्र राष्ट्रों की दो शिखर बैठकें संपन्न हो चुकीं थीं। पहली शिखर बैठक 16 जून, 2009 को रूस के येकातेरिनबर्ग में आयोजित हुई थी जबकि दूसरी शिखर बैठक का आयोजन 15 अप्रैल, 2010 को ब्रासीलिया (ब्राजील) में किया गया था। पहली पांच सदस्यीय ब्रिक्स शिखर बैठक 14 अप्रैल, 2011 को चीन के सान्या में आयोजित हुई थी।
12. निम्नलिखित रोगों पर विचार कीजिए :
1. डिफ्थीरिया
2. छोटी माता (चिकेनपॉक्स)
3. चेचक (स्मॉलपॉक्स)
उपर्युक्त कथनों में से किस रोग/किन रोगों का भारत में उन्मूलन हो चुका है?
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3 (d) कोई नहीं
उत्तर-(b)
स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से अब तक भारत में तीन रोगों यथा चेचक, गिनी वर्म रोग (Dracunculiasis) तथा पोलियो का उन्मूलन हो चुका है। अप्रैल, 1977 में भारत को चेचक मुक्त घोषित किया गया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा फरवरी, 2000 में भारत को गिनी वर्म रोग मुक्त देश घोषित किया गया था। 27 मार्च, 2014 को भारत को आधिकारिक तौर पर पोलियो मुक्त देश का दर्जा प्रदान किया गया।
13. निम्नलिखित में से किस घटना/किन घटनाओं ने जीवों के विकास को प्रभावित किया होगा?
1. महाद्वीपीय विस्थापन
2. हिमानी चक्र
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर-(c)
सविंद्र सिंह द्वारा लिखित पुस्तक ‘भौतिक भूगोल का स्वरूप’ के अनुसार महाद्वीपीय विस्थापन एवं हिमानी चक्र दोनों ही घटनाओं ने जीवों के विकास को प्रभावित किया है।
14. गंगा नदी डॉल्फिन की समष्टि में ह्रास के लिए शिकार-चोरी के अलावा और क्या संभव कारण हैं?
1. नदियों पर बांधों और बराज़ों का निर्माण
2. नदियों में मगरमच्छों की समष्टि में वृद्धि
3. संयोग से मछली पकड़ने के जालों में फंस जाना
4. नदियों के आस-पास के फसल-खेतों में संश्लिष्ट उर्वरकों और अन्य कृषि रसायनों का इस्तेमाल
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर-(c)
विकल्प 1, 3 एवं 4 में दिए गए कारण गंगा डॉल्फिन की संख्या में निरंतर गिरावट के मुख्य कारण है। गैन्गेटिक डॉल्फिन उन चार फ्रेशवाटर डॉल्फिन में से एक है जो पूरे विश्व में पाई जाती हैं। यह भारत में गंगा और ब्रह्मपुत्र तथा उससे जुड़ी नदियों में पाई जाती हैं। यह ज्यादातर गहरे पानी में और नदियों के मिलान पर पाईं जाती हैं। यह अपना प्राकृतवास मगरमच्छ, फ्रेशवाटर कछुओं और आर्द्रभूमि पक्षियों के साथ साक्षा करती हैं। IUCN ने इन्हें रेड लिस्ट सूची में संकटग्रस्त (Endangered) वर्ग में रखा है। WWF (World Wide Fund for Nature) के अनुसार इनकी वर्तमान संख्या 1200-1800 के मध्य बची हुई है। IUCN की रेड सूची के अनुसार घड़ियाल अति संकटग्रस्त (Critically Endangered) तथा मगरमच्छ अतिसंवेदनशील (Vulnerable) दर्जा प्राप्त हैं और इनकी जनसंख्या में तीव्र वृद्धि के कोई संकेत नहीं प्राप्त हुए हैं।
15. रैडक्लिफ समिति किसलिए नियुक्त की गई थी?
(a) भारत में अल्पसंख्यकों की समस्या को सुलझाने के लिए
(b) स्वतंत्रता विधेयक को कार्यरूप में परिणत करने के लिए
(c) भारत और पाकिस्तान के बीच सीमाओं को निर्धारित करने के लिए
(d) पूर्वी बंगाल के दंगों की जांच करने के लिए
उत्तर-(c)
ब्रिटिश भारत के वाइसरॉय लॉर्ड माउंटबेटन द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच पंजाब और बंगाल में सीमाओं के निर्धारण के लिए 30 जून, 1947 को पंजाब सीमा आयोग और बंगाल सीमा आयोग नाम से दो आयोग गठित किए गए। साइरिल रैडक्लिफ को इन दोनों ही आयोगों का अध्यक्ष बनाया गया। इन आयोगों का कार्य पंजाब और बंगाल के मुस्लिम और गैर-मुस्लिम आबादी के आधार पर दो भागों में बांटने हेतु सीमा निर्धारण करना था। इस कार्य में इन्हें और भी कारकों का ध्यान रखना था। प्रत्येक आयोग में 4 सदस्य थे जिनमें से दो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से और दो मुस्लिम लीग से थे।
16. कई घरेलू उत्पादों, जैसे गद्दों और फर्नीचर की गद्दियों (अपहोल्स्टरी), में ब्रोमीनयुक्त ज्वाला मंदकों का उपयोग किया जाता है। उनका उपयोग क्यों कुछ चिंता का विषय है?
1. उनमें पर्यावरण में निम्नीकरण के प्रति उच्च प्रतिरोधकता है।
2. वे मनुष्यों और पशुओं में संचित हो सकते हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर-(c)
रासायनिक, जैविक तथा फोटोलिटिक (Photolytic) प्रक्रियाओं द्वारा पर्यावरण में निम्नीकरण के प्रति प्रतिरोधक कार्बनिक यौगिकों को पॉप्स (POPs : Persistent Organic Pollutants) अर्थात चिरस्थायी कार्बनिक प्रदूषक कहते हैं। इनका सबसे बड़ा दुर्गुण यह होता है कि ये काफी समय तक वायुमंडल में मौजूद रहते हैं। हवा, पानी, भूमि और भोजन के माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने वाले ये यौगिक हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत बड़ा खतरा है। इनमें मानव एवं पशु ऊतकों में संचित होने की क्षमता होती है। ‘स्थायी जैव प्रदूषकों पर स्टॉकहोम अभिसमय’ (Stockholm Convention on Persistent Organic Pollutants) द्वारा कुछ ब्रोमीन युक्त ज्वाला मंदकों’ (Brominated Flame Retardants) को चिरस्थायी कार्बनिक प्रदूषकों की सूची में शामिल किया है।
17. निम्नलिखित पर विचार कीजिए :
1. चमगादड़
2. भालू
3. कृंतक (रोडेन्ट)
उपर्युक्त में से किस प्रकार के जंतु में शीतनिष्क्रियता की परिघटना का प्रेक्षण किया जा सकता है?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1, 2 और 3
(d) शीतनिष्क्रियता उपर्युक्त में से किसी में भी नहीं प्रेक्षित की जा सकती
उत्तर-(c)
समशीतोष्ण (Temperate) और शीतप्रधान देशों में रहने वाले जीवों की उस निष्क्रिय तथा अवसन्न अवस्था को ‘शीतनिष्क्रियता’ (Hybernation) कहते हैं जिसमें वहां के अनेक प्राणी जाड़े की ऋतु बिताते हैं। यह अवस्था नियत-तापी (Warm Blooded) तथा अनियततापी (Cold Blooded), दोनों प्रकार के प्राणियों में पाई जाती है।
गिलहरी, भालू और कुछ कीटभक्षी चमगादड़ों को जब गर्म मौसम के आहार सर्दियों में नहीं मिलते हैं तब वे शीतनिष्क्रियता का सहारा लेते हैं। शीतनिष्क्रियता की स्थिति में इन प्राणियों का ताप गिरकर आश्रयस्थल के ताप के बराबर हो जाता है, श्वसन मंद हो जाता है, उपापचय घटता है और ये उसी वसा के सहारे जीवित रहते हैं, जो शीतनिष्क्रियता के पूर्व उनके शरीर में संचित हो जाती है।
यहां उल्लेखनीय है कि कृंतक (Rodents) गण में गिलहरियां (Squirrels), छछूंदर (Musk Rats), चूहे (Rats), मूषक (Mice) आदि स्तनधारी प्राणी आते हैं।
18. निम्नलिखित में से कौन-सी एक सबसे बड़ी संसदीय समिति है?
(a) लोक लेखा समिति
(b) प्राक्कलन समिति
(c) सरकारी उपक्रम समिति
(d) याचिका समिति (कमिटी ऑन पिटिशन्स)
उत्तर-(b)
आधुनिक युग में संसद को न केवल विभिन्न और जटिल प्रकार का, बल्कि मात्रा में भी अत्यधिक कार्य करना पड़ता है। संसद के पास इस कार्य को निपटाने के लिए सीमित समय होता है। इसलिए संसद उन सभी विधायी तथा अन्य मामलों पर, जो उसके समक्ष आते हैं, गहराई के साथ विचार नहीं करती। अतः संसद का बहुत सा काम सभा की समितियों द्वारा निपटाया जाता है, जिन्हें संसदीय समितियां कहते हैं। संसदीय समिति से तात्पर्य उस समिति से है, जो सभा द्वारा नियुक्त या निर्वाचित की जाती है अथवा अध्यक्ष द्वारा नाम-निर्देशित की जाती है और अध्यक्ष के निदेशानुसार कार्य करती है तथा अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करती है। अपनी प्रकृति के अनुसार संसदीय समितियां दो प्रकार की होती है : स्थायी समितियां एवं तदर्थ समितियां।
(1) लोक लेखा समिति : दोनों सदनों द्वारा निर्वाचित कुल 22 सदस्य इस समिति के सदस्य होते हैं, जिनमें 15 सदस्य लोक सभा से और 7 सदस्य राज्य सभा से आते हैं। यह समिति भारत सरकार के विनियोग लेखा और उन पर नियंत्रक तथा महालेखापरीक्षक के प्रतिवेदन की जांच करती है। इस समिति का कार्यकाल 1 वर्ष होता है।
(2) प्राक्कलन समिति : इस समिति में सदस्यों की संख्या 30 होती है। इसके सदस्य केवल लोक सभा द्वारा निर्वाचित होते हैं। इसका कार्यकाल 1 वर्ष होता है। प्राक्कलन समिति यह बताती है कि प्राक्कलनों में निहित नीति के अनुरूप क्या मितव्ययिता बरती जा सकती है, तथा संगठन, कार्य कुशलता और प्रशासन में क्या-क्या सुधार किए जा सकते हैं। यह प्रशासन में कार्यकुशलता और मितव्ययता लाने के लिए वैकल्पिक नीतियों का सुझाव भी देती है।
(3) सरकारी उपक्रम समिति : इस समिति में कुल 22 सदस्य होते हैं जिनमें 15 लोक सभा और 7 राज्य सभा द्वारा निर्वाचित होते हैं। इस समिति का कार्यकाल 1 वर्ष होता है। यह समिति सरकारी उपक्रमों के प्रतिवेदनों और लेखाओं की जांच तथा यदि सरकारी उपक्रमों के संबंध में भारत के नियंत्रक व महालेखा परीक्षक की कोई रिपोर्ट हो तो उसकी जांच भी करती है। सरकारी उपक्रमों की स्वायत्तता और कार्यकुशलता के संदर्भ में भी जांच करती है।
(4) याचिका समिति : याचिका समिति के सदस्यों की संख्या 15 होती है। इसके सदस्य अध्यक्ष द्वारा नाम-निर्देशित होते हैं। इसका कार्यकाल नियत नहीं है। पुनर्गठन किए जाने तक यह समिति बनी रहती है। इस समिति का कार्य लोक सभा को प्रस्तुत की गई याचिकाओं पर विचार करना और प्रतिवेदन प्रस्तुत करना है।
19. निम्नलिखित में से कौन-सा/से पृथ्वी ग्रह पर कार्बन चक्र में कार्बन डाइऑक्साइड का योगदान करता है/करते हैं?
1. ज्वालामुखी क्रिया
2. श्वसन
3. प्रकाश-संश्लेषण
4. जैव पदार्थ का क्षय
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर-(c)
पृथ्वी के कार्बन चक्र में कार्बनिक पदार्थों के अपघटन, जीवधारियों द्वारा श्वसन प्रक्रिया से, ज्वालामुखी प्रक्रियाओं से, जीवाश्म ईंधनों के दहन इत्यादि से कार्बन डाइऑक्साइड पहुंचती है। स्वपोषित पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा कार्बोहाइड्रेट्स के निर्माण में वायुमंडलीय कार्बन डाईऑक्साइड ग्रहण करते हैं न कि विमोचित अथवा योगदान करते हैं।
20. यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से होकर गुजरते हैं, तो आपको यह देखने को मिल सकता है कि अनेक प्रकार के पक्षी, चरने वाले पशुओं/भैंसों के पीछे-पीछे चलते हैं और उनके घास में चलने से अशांत होने वाले कीटों को पकड़ते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा/से ऐसा/ऐसे पक्षी है/हैं?
1. चित्रिक बलाक
2. साधारण मैना
3. काली गर्दन वाला सारस
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1 और 2 (d) केवल 2
(c) 2 और 3 (d) केवल 3
उत्तर-(b)
प्रख्यात पक्षी विज्ञानी डॉ. सालिम अली ने अपनी पुस्तक “Handbook of the Birds of India and Pakistan Vol. 5” में स्पष्ट उद्धृत किया है कि मैना पशुओं के पीछे-पीछे चलती है और उनके चलने के कारण उड़ने वाले कीड़ों को अपना आहार बनाती है।
चित्रित बलाक (Painted Stork) हिमालय के दक्षिण में उष्ण कटिबंधीय एशिया में पाया जाने वाला पक्षी है। इसका मुख्य आहार आर्द्रभूमि के छिछले जलीय स्थलों में पायी जाने वाली छोटी मछलियां हैं। ये प्रायः ताजे पानी के स्थलों के निकट निवास करते हैं।
काली गरदन वाला सारस (Black-Necked Crane) तिब्बत के पठार, भूटान तथा भारत के अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख आदि में पाया जाता है। यह सर्वभक्षी पक्षी है जो पौधों की जड़, कंदमूल, आलू, कीड़े-मकोड़े, मछलियां, मेढ़क, अनाज सभी कुछ खाता है। किंतु मुख्य रूप से कटाई के पश्चात खेतों में अन्न के अवशेषों को अपने आहार के रूप में प्रयोग करता है।
Link :
(1) http://en.wikipedia.org/wiki/Common_myna
(2) http://en.wwfchina.org/en/what_we_do/species/fs/black_necked_crane/
(3) http://www.communitytourism.bt/public/brochures/bnc-brochure.pdf
21. मध्यकालीन भारत में ‘महत्तर’ और ‘पट्टकिल’ पदनाम किनके लिए प्रयुक्त होते थे?
(a)सैन्य अधिकारी
(b)ग्राम मुखिया
(c)वैदिक कर्मकांड के विशेषज्ञ
(d)शिल्पी श्रेणियों के प्रमुख
उत्तर–(*)
1. BRICS का पहला शिखर सम्मेलन रिओ दे जेनेरो में 2009 में हुआ।
2. दक्षिण अफ्रीका BRICS समूह में अंत में शामिल हुआ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर-(b)
विश्व की उभरती आर्थिक शक्तियों यथा-ब्राजील, रूस, भारत, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका की सदस्यता वाले अंतर्महाद्वीपीय समूह को ब्रिक्स (BRICS) नाम से जाना जाता है। पहले यह समूह ब्रिक (BRIC) के नाम से जाना जाता था परंतु 24 दिसंबर, 2010 को दक्षिण अफ्रीका के आधिकारिक रूप से इस समूह में शामिल होने के बाद इसका पुनर्नामकरण ब्रिक्स के रूप में किया गया। दक्षिण अफ्रीका के शामिल होने से पूर्व ब्रिकक्र राष्ट्रों की दो शिखर बैठकें संपन्न हो चुकीं थीं। पहली शिखर बैठक 16 जून, 2009 को रूस के येकातेरिनबर्ग में आयोजित हुई थी जबकि दूसरी शिखर बैठक का आयोजन 15 अप्रैल, 2010 को ब्रासीलिया (ब्राजील) में किया गया था। पहली पांच सदस्यीय ब्रिक्स शिखर बैठक 14 अप्रैल, 2011 को चीन के सान्या में आयोजित हुई थी।
12. निम्नलिखित रोगों पर विचार कीजिए :
1. डिफ्थीरिया
2. छोटी माता (चिकेनपॉक्स)
3. चेचक (स्मॉलपॉक्स)
उपर्युक्त कथनों में से किस रोग/किन रोगों का भारत में उन्मूलन हो चुका है?
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3 (d) कोई नहीं
उत्तर-(b)
स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से अब तक भारत में तीन रोगों यथा चेचक, गिनी वर्म रोग (Dracunculiasis) तथा पोलियो का उन्मूलन हो चुका है। अप्रैल, 1977 में भारत को चेचक मुक्त घोषित किया गया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा फरवरी, 2000 में भारत को गिनी वर्म रोग मुक्त देश घोषित किया गया था। 27 मार्च, 2014 को भारत को आधिकारिक तौर पर पोलियो मुक्त देश का दर्जा प्रदान किया गया।
13. निम्नलिखित में से किस घटना/किन घटनाओं ने जीवों के विकास को प्रभावित किया होगा?
1. महाद्वीपीय विस्थापन
2. हिमानी चक्र
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर-(c)
सविंद्र सिंह द्वारा लिखित पुस्तक ‘भौतिक भूगोल का स्वरूप’ के अनुसार महाद्वीपीय विस्थापन एवं हिमानी चक्र दोनों ही घटनाओं ने जीवों के विकास को प्रभावित किया है।
14. गंगा नदी डॉल्फिन की समष्टि में ह्रास के लिए शिकार-चोरी के अलावा और क्या संभव कारण हैं?
1. नदियों पर बांधों और बराज़ों का निर्माण
2. नदियों में मगरमच्छों की समष्टि में वृद्धि
3. संयोग से मछली पकड़ने के जालों में फंस जाना
4. नदियों के आस-पास के फसल-खेतों में संश्लिष्ट उर्वरकों और अन्य कृषि रसायनों का इस्तेमाल
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर-(c)
विकल्प 1, 3 एवं 4 में दिए गए कारण गंगा डॉल्फिन की संख्या में निरंतर गिरावट के मुख्य कारण है। गैन्गेटिक डॉल्फिन उन चार फ्रेशवाटर डॉल्फिन में से एक है जो पूरे विश्व में पाई जाती हैं। यह भारत में गंगा और ब्रह्मपुत्र तथा उससे जुड़ी नदियों में पाई जाती हैं। यह ज्यादातर गहरे पानी में और नदियों के मिलान पर पाईं जाती हैं। यह अपना प्राकृतवास मगरमच्छ, फ्रेशवाटर कछुओं और आर्द्रभूमि पक्षियों के साथ साक्षा करती हैं। IUCN ने इन्हें रेड लिस्ट सूची में संकटग्रस्त (Endangered) वर्ग में रखा है। WWF (World Wide Fund for Nature) के अनुसार इनकी वर्तमान संख्या 1200-1800 के मध्य बची हुई है। IUCN की रेड सूची के अनुसार घड़ियाल अति संकटग्रस्त (Critically Endangered) तथा मगरमच्छ अतिसंवेदनशील (Vulnerable) दर्जा प्राप्त हैं और इनकी जनसंख्या में तीव्र वृद्धि के कोई संकेत नहीं प्राप्त हुए हैं।
15. रैडक्लिफ समिति किसलिए नियुक्त की गई थी?
(a) भारत में अल्पसंख्यकों की समस्या को सुलझाने के लिए
(b) स्वतंत्रता विधेयक को कार्यरूप में परिणत करने के लिए
(c) भारत और पाकिस्तान के बीच सीमाओं को निर्धारित करने के लिए
(d) पूर्वी बंगाल के दंगों की जांच करने के लिए
उत्तर-(c)
ब्रिटिश भारत के वाइसरॉय लॉर्ड माउंटबेटन द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच पंजाब और बंगाल में सीमाओं के निर्धारण के लिए 30 जून, 1947 को पंजाब सीमा आयोग और बंगाल सीमा आयोग नाम से दो आयोग गठित किए गए। साइरिल रैडक्लिफ को इन दोनों ही आयोगों का अध्यक्ष बनाया गया। इन आयोगों का कार्य पंजाब और बंगाल के मुस्लिम और गैर-मुस्लिम आबादी के आधार पर दो भागों में बांटने हेतु सीमा निर्धारण करना था। इस कार्य में इन्हें और भी कारकों का ध्यान रखना था। प्रत्येक आयोग में 4 सदस्य थे जिनमें से दो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से और दो मुस्लिम लीग से थे।
16. कई घरेलू उत्पादों, जैसे गद्दों और फर्नीचर की गद्दियों (अपहोल्स्टरी), में ब्रोमीनयुक्त ज्वाला मंदकों का उपयोग किया जाता है। उनका उपयोग क्यों कुछ चिंता का विषय है?
1. उनमें पर्यावरण में निम्नीकरण के प्रति उच्च प्रतिरोधकता है।
2. वे मनुष्यों और पशुओं में संचित हो सकते हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर-(c)
रासायनिक, जैविक तथा फोटोलिटिक (Photolytic) प्रक्रियाओं द्वारा पर्यावरण में निम्नीकरण के प्रति प्रतिरोधक कार्बनिक यौगिकों को पॉप्स (POPs : Persistent Organic Pollutants) अर्थात चिरस्थायी कार्बनिक प्रदूषक कहते हैं। इनका सबसे बड़ा दुर्गुण यह होता है कि ये काफी समय तक वायुमंडल में मौजूद रहते हैं। हवा, पानी, भूमि और भोजन के माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने वाले ये यौगिक हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत बड़ा खतरा है। इनमें मानव एवं पशु ऊतकों में संचित होने की क्षमता होती है। ‘स्थायी जैव प्रदूषकों पर स्टॉकहोम अभिसमय’ (Stockholm Convention on Persistent Organic Pollutants) द्वारा कुछ ब्रोमीन युक्त ज्वाला मंदकों’ (Brominated Flame Retardants) को चिरस्थायी कार्बनिक प्रदूषकों की सूची में शामिल किया है।
17. निम्नलिखित पर विचार कीजिए :
1. चमगादड़
2. भालू
3. कृंतक (रोडेन्ट)
उपर्युक्त में से किस प्रकार के जंतु में शीतनिष्क्रियता की परिघटना का प्रेक्षण किया जा सकता है?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1, 2 और 3
(d) शीतनिष्क्रियता उपर्युक्त में से किसी में भी नहीं प्रेक्षित की जा सकती
उत्तर-(c)
समशीतोष्ण (Temperate) और शीतप्रधान देशों में रहने वाले जीवों की उस निष्क्रिय तथा अवसन्न अवस्था को ‘शीतनिष्क्रियता’ (Hybernation) कहते हैं जिसमें वहां के अनेक प्राणी जाड़े की ऋतु बिताते हैं। यह अवस्था नियत-तापी (Warm Blooded) तथा अनियततापी (Cold Blooded), दोनों प्रकार के प्राणियों में पाई जाती है।
गिलहरी, भालू और कुछ कीटभक्षी चमगादड़ों को जब गर्म मौसम के आहार सर्दियों में नहीं मिलते हैं तब वे शीतनिष्क्रियता का सहारा लेते हैं। शीतनिष्क्रियता की स्थिति में इन प्राणियों का ताप गिरकर आश्रयस्थल के ताप के बराबर हो जाता है, श्वसन मंद हो जाता है, उपापचय घटता है और ये उसी वसा के सहारे जीवित रहते हैं, जो शीतनिष्क्रियता के पूर्व उनके शरीर में संचित हो जाती है।
यहां उल्लेखनीय है कि कृंतक (Rodents) गण में गिलहरियां (Squirrels), छछूंदर (Musk Rats), चूहे (Rats), मूषक (Mice) आदि स्तनधारी प्राणी आते हैं।
18. निम्नलिखित में से कौन-सी एक सबसे बड़ी संसदीय समिति है?
(a) लोक लेखा समिति
(b) प्राक्कलन समिति
(c) सरकारी उपक्रम समिति
(d) याचिका समिति (कमिटी ऑन पिटिशन्स)
उत्तर-(b)
आधुनिक युग में संसद को न केवल विभिन्न और जटिल प्रकार का, बल्कि मात्रा में भी अत्यधिक कार्य करना पड़ता है। संसद के पास इस कार्य को निपटाने के लिए सीमित समय होता है। इसलिए संसद उन सभी विधायी तथा अन्य मामलों पर, जो उसके समक्ष आते हैं, गहराई के साथ विचार नहीं करती। अतः संसद का बहुत सा काम सभा की समितियों द्वारा निपटाया जाता है, जिन्हें संसदीय समितियां कहते हैं। संसदीय समिति से तात्पर्य उस समिति से है, जो सभा द्वारा नियुक्त या निर्वाचित की जाती है अथवा अध्यक्ष द्वारा नाम-निर्देशित की जाती है और अध्यक्ष के निदेशानुसार कार्य करती है तथा अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करती है। अपनी प्रकृति के अनुसार संसदीय समितियां दो प्रकार की होती है : स्थायी समितियां एवं तदर्थ समितियां।
(1) लोक लेखा समिति : दोनों सदनों द्वारा निर्वाचित कुल 22 सदस्य इस समिति के सदस्य होते हैं, जिनमें 15 सदस्य लोक सभा से और 7 सदस्य राज्य सभा से आते हैं। यह समिति भारत सरकार के विनियोग लेखा और उन पर नियंत्रक तथा महालेखापरीक्षक के प्रतिवेदन की जांच करती है। इस समिति का कार्यकाल 1 वर्ष होता है।
(2) प्राक्कलन समिति : इस समिति में सदस्यों की संख्या 30 होती है। इसके सदस्य केवल लोक सभा द्वारा निर्वाचित होते हैं। इसका कार्यकाल 1 वर्ष होता है। प्राक्कलन समिति यह बताती है कि प्राक्कलनों में निहित नीति के अनुरूप क्या मितव्ययिता बरती जा सकती है, तथा संगठन, कार्य कुशलता और प्रशासन में क्या-क्या सुधार किए जा सकते हैं। यह प्रशासन में कार्यकुशलता और मितव्ययता लाने के लिए वैकल्पिक नीतियों का सुझाव भी देती है।
(3) सरकारी उपक्रम समिति : इस समिति में कुल 22 सदस्य होते हैं जिनमें 15 लोक सभा और 7 राज्य सभा द्वारा निर्वाचित होते हैं। इस समिति का कार्यकाल 1 वर्ष होता है। यह समिति सरकारी उपक्रमों के प्रतिवेदनों और लेखाओं की जांच तथा यदि सरकारी उपक्रमों के संबंध में भारत के नियंत्रक व महालेखा परीक्षक की कोई रिपोर्ट हो तो उसकी जांच भी करती है। सरकारी उपक्रमों की स्वायत्तता और कार्यकुशलता के संदर्भ में भी जांच करती है।
(4) याचिका समिति : याचिका समिति के सदस्यों की संख्या 15 होती है। इसके सदस्य अध्यक्ष द्वारा नाम-निर्देशित होते हैं। इसका कार्यकाल नियत नहीं है। पुनर्गठन किए जाने तक यह समिति बनी रहती है। इस समिति का कार्य लोक सभा को प्रस्तुत की गई याचिकाओं पर विचार करना और प्रतिवेदन प्रस्तुत करना है।
19. निम्नलिखित में से कौन-सा/से पृथ्वी ग्रह पर कार्बन चक्र में कार्बन डाइऑक्साइड का योगदान करता है/करते हैं?
1. ज्वालामुखी क्रिया
2. श्वसन
3. प्रकाश-संश्लेषण
4. जैव पदार्थ का क्षय
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर-(c)
पृथ्वी के कार्बन चक्र में कार्बनिक पदार्थों के अपघटन, जीवधारियों द्वारा श्वसन प्रक्रिया से, ज्वालामुखी प्रक्रियाओं से, जीवाश्म ईंधनों के दहन इत्यादि से कार्बन डाइऑक्साइड पहुंचती है। स्वपोषित पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा कार्बोहाइड्रेट्स के निर्माण में वायुमंडलीय कार्बन डाईऑक्साइड ग्रहण करते हैं न कि विमोचित अथवा योगदान करते हैं।
20. यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से होकर गुजरते हैं, तो आपको यह देखने को मिल सकता है कि अनेक प्रकार के पक्षी, चरने वाले पशुओं/भैंसों के पीछे-पीछे चलते हैं और उनके घास में चलने से अशांत होने वाले कीटों को पकड़ते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा/से ऐसा/ऐसे पक्षी है/हैं?
1. चित्रिक बलाक
2. साधारण मैना
3. काली गर्दन वाला सारस
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1 और 2 (d) केवल 2
(c) 2 और 3 (d) केवल 3
उत्तर-(b)
प्रख्यात पक्षी विज्ञानी डॉ. सालिम अली ने अपनी पुस्तक “Handbook of the Birds of India and Pakistan Vol. 5” में स्पष्ट उद्धृत किया है कि मैना पशुओं के पीछे-पीछे चलती है और उनके चलने के कारण उड़ने वाले कीड़ों को अपना आहार बनाती है।
चित्रित बलाक (Painted Stork) हिमालय के दक्षिण में उष्ण कटिबंधीय एशिया में पाया जाने वाला पक्षी है। इसका मुख्य आहार आर्द्रभूमि के छिछले जलीय स्थलों में पायी जाने वाली छोटी मछलियां हैं। ये प्रायः ताजे पानी के स्थलों के निकट निवास करते हैं।
काली गरदन वाला सारस (Black-Necked Crane) तिब्बत के पठार, भूटान तथा भारत के अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख आदि में पाया जाता है। यह सर्वभक्षी पक्षी है जो पौधों की जड़, कंदमूल, आलू, कीड़े-मकोड़े, मछलियां, मेढ़क, अनाज सभी कुछ खाता है। किंतु मुख्य रूप से कटाई के पश्चात खेतों में अन्न के अवशेषों को अपने आहार के रूप में प्रयोग करता है।
Link :
(1) http://en.wikipedia.org/wiki/Common_myna
(2) http://en.wwfchina.org/en/what_we_do/species/fs/black_necked_crane/
(3) http://www.communitytourism.bt/public/brochures/bnc-brochure.pdf
21. मध्यकालीन भारत में ‘महत्तर’ और ‘पट्टकिल’ पदनाम किनके लिए प्रयुक्त होते थे?
(a)सैन्य अधिकारी
(b)ग्राम मुखिया
(c)वैदिक कर्मकांड के विशेषज्ञ
(d)शिल्पी श्रेणियों के प्रमुख
उत्तर–(*)
‘भारतीय राजनीति विज्ञान एसोसिएशन’(Indian Political Science Association) के जनवरी-मार्च, 2004 अंक (Vol. 65, No. 1) में ‘विलेज एडमिनिस्ट्रेशन इन एनशिएंट इंडिया’(Village Administration in Ancient India) शीर्षक के अंतर्गत प्रकाशित लेख के अनुसार, प्राचीन समय में (600 एवं 1200 AD के मध्य) भारत में प्रशासन का केंद्र-बिंदु गांव था। वैदिक साहित्य के अनुसार गांव का मुखिया ‘ग्रामिणी’(Gramini) कहलाता था। उत्तर भारत में उसे‘ग्रामिका’(Gramika) या ‘ग्रामेयाका’(Grameyaka) कहा जाता था। महाराष्ट्र में उसे ‘ग्रामाकुत’(Gramakuta) या‘पट्टकिल’(Pattakila), कर्नाटक में ‘गवुंद’(Gavunda) तथा उत्तर प्रदेश में ‘महत्तक’(Mahattaka) कहा जाता था।
Indian Epigraphical Glossary(लेखक :- दिनेश चंद्र सरकार) में भी महत्तक (Mahattaka)को गांव के मुखिया या पंचायत बोर्ड के सदस्य के रूप में परिभाषित किया गया है।
यहां यह उल्लेख कर देना भी समुचित है कि डॉ. हरिश्चंद्र वर्मा ने अपनी संपादित पुस्तक मध्यकालीन भारत का इतिहास प्रथम खंड में महत्तर का इस प्रकार उल्लेख किया है-‘‘शिल्पकारों की श्रेणियों का उल्लेख अभिलेखों में भी मिलता है। इनके प्रधान महत्तर कहे जाते थे।’’ स्पष्ट है कि डॉ. हरिश्चंद्र वर्मा के अनुसार अभीष्ट विकल्प (d) है।

22. लाइकेन, जो एक नग्न चट्टान पर भी पारिस्थितिक अनुक्रम को प्रारंभ करने में सक्षम हैं, वास्तव में किनके सहजीवी साहचर्य हैं?
(a) शैवाल और जीवाणु
(b) शैवाल और कवक
(c) जीवाणु और कवक
(d) कवक और मॉस
उत्तर-(b)
लाइकेन निम्न श्रेणी की ऐसी छोटी वनस्पतियों का एक समूह है, जो विभिन्न प्रकार के आधारों पर उगे हुए पाए जाते हैं। इन आधारों में वृक्षों की पत्तियां एवं छाल, प्राचीन दीवारें, भूतल, चट्टान और शिलाएं मुख्य हैं।
वास्तव में लाइकेन दो पूर्णतया भिन्न वनस्पतियों से बना एक द्वैध पादप होता है। इन वनस्पतियों में से एक है ‘शैवाल’ (Algae) और दूसरा है ‘कवक’ (Fungus), किंतु इन दोनों में इतना निकटतम साहचर्य होता है कि इनसे बना लाइकेन एक ही पौधा प्रतीत होता है। इस साहचर्य में अधिकांशतः कवक ही होता है, जो शैवाल वाले अंग के ऊपर एक थैले की भांति आवरण होता है तथा थैलस के आकार के लिए उत्तरदायी होता है। दोनों वनस्पतियों की मिश्रित वृद्धि से ही लाइकेन को एक विशेष आकार और संरचना प्राप्त होती है, जिससे लाइकेन कई कुल और जातियों में विभक्त हो जाते हैं।
23. यदि आप हिमालय से होकर यात्रा करते हैं, तो आपको वहां निम्नलिखित में से किस पादप/किन पादपों को प्राकृतिक रूप में उगते हुए दिखने की संभावना है?
1. बांज 2. बुरुंश
3. चंदन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
उत्तर-(a)
उपोष्ण कटिबंधीय वन उत्तर-पश्चिमी हिमालय (कश्मीर को छोड़कर) खासी पहाड़ियों, नगालैंड एवं मणिपुर में पाये जाते हैं। चीड़ इन वनों का मुख्य वृक्ष है परंतु अधिक आर्द्रता वाले भागों में बांज (Oak) जैसे चौड़ी पत्ती वाले वृक्ष देखें जाते हैं। इनके अलावा बुरुंश (Rhododendron) जैसी झाड़ियां भी पायी जाती हैं। चंदन उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वृक्ष है जो हिमालयी क्षेत्रों में नहीं पाया जाता है। अतः यदि आप हिमालय से होकर यात्रा करते हैं तो आपको वहां बांज एवं बुरुंश जैसे पादपों को प्राकृतिक रूप में उगते हुए दिखने की संभावना है परंतु चंदन के वृक्ष वहां नहीं दिखेंगे, चंदन के वृक्ष के जंगल को देखने के लिए आपको दक्षिण भारत की यात्रा करनी होगी।
24. निम्नलिखित में से कौन-से कुछ महत्त्वपूर्ण प्रदूषक हैं जो भारत में इस्पात उद्योग द्वारा मुक्त किए जाते हैं?
1. सल्फर के ऑक्साइड
2. नाइट्रोजन के ऑक्साइड
3. कार्बन मोनोऑक्साइड
4. कार्बन डाइऑक्साइड
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1, 3 और 4
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर-(d)
भारत में इस्पात उद्योग द्वारा मुक्त किए जाने वाले महत्त्वपूर्ण प्रदूषकों में कार्बन मोनो ऑक्साइड (CO), सल्फर के ऑक्साइड (SOx), नाइट्रोजन के ऑक्साइड (NOx) तथा कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) चारों ही शामिल हैं। अतः विकल्प (d) अभीष्ट उत्तर होगा। वात्या भट्टी (Blast Furnace) में ऑक्सीजन की सीमित आपूर्ति में कार्बन के ऑक्सीकरण से कार्बन मोनोऑक्साइड उत्पन्न होती है। इस्पात उत्पादन प्रक्रिया के दौरान सिंटरिंग मशीनों (Sintering Machines) कोक ओवन (Coke Ovens) तथा भट्ठियों (Reheating Furnaces) से सल्फर एवं नाइट्रोजन के ऑक्साइड मुक्त होते हैं।
25. निम्नलिखित राज्यों में से किनका संबंध बुद्ध के जीवन से था?
1. अवंति 2. गांधार
3. कोसल 4. मगध
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1, 2 और 3 (b) 2 और 4
(c) केवल 3 और 4 (d) 1, 3 और 4
उत्तर-(c)
विकल्प में दिए गए महाजनपदों में से कोसल एवं मगध महाजनपदों का संबंध बुद्ध के जीवन से था। गौतम बुद्ध ने अपनी शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु मगध एवं कोसल दोनों राज्यों में भ्रमण किया था।
26. प्रत्येक वर्ष कतिपय विशिष्ट समुदाय/जनजाति, पारिस्थितिक रूप से महत्त्वपूर्ण, मास-भर चलने वाले अभियान/त्यौहार के दौरान फलदार वृक्षों की पौध का रोपण करते हैं। निम्नलिखित में से कौन-से ऐसे समुदाय/जनजाति हैं?
(a) भूटिया और लेप्चा
(b) गोंड और कोर्कू
(c) इरुला और तोडा
(d) सहरिया और अगरिया
उत्तर-(b)
गोंड और कोर्कू जनजाति पारिस्थितिक रूप से महत्त्वपूर्ण महीने भर चलने वाले अभियान/त्यौहार (हरि-जिरोती) के दौरान फलदार वृक्षों के पौध का रोपण करते हैं।
27. विक्रय-कर, जिसका भुगतान आप कोई टूथपेस्ट खरीदते समय करते हैं, निम्नलिखित में से किस प्रकार का कर है?
(a) केंद्र सरकार द्वारा आरोपित कर
(b) केंद्र सरकार द्वारा आरोपित किंतु राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत कर
(c) राज्य सरकार द्वारा आरोपित किंतु केंद्र सरकार द्वारा संग्रहीत कर
(d) राज्य सरकार द्वारा आरोपित एवं संग्रहीत कर
उत्तर-(d)
भारत में विक्रय-कर वह कर है, जो सरकार देश में किसी वस्तु के विक्रय या खरीददारी पर लगाती है। यह एक अप्रत्यक्ष कर है जो सीधे उपभोक्ता या खरीददार से वसूल किया जाता है। यह कर केंद्रीय सरकार (केंद्रीय विक्रय कर) और राज्य सरकार (राज्य विक्रय कर) अधिनियम के अंतर्गत लगाया जाता है। सामान्यतः प्रत्येक राज्य का अपना विक्रय कर अधिनियम है जिसके अंतर्गत विभिन्न दरों पर विक्रय कर वसूल किया जाता है। जब कोई टूथपेस्ट खरीदते समय हम विक्रय कर का भुगतान करते हैं तो वह राज्य सरकार के द्वारा आरोपित व संग्रहीत किया जाता है जबकि केंद्रीय विक्रय कर अधिनियम में प्रत्येक विक्रेता द्वारा बेचे गए सामानों पर विक्रय कर का वास्तविक भुगतान अंतर्राज्यीय व्यापार या वाणिज्य के दौरान किया जाता है अर्थात अंतर्राज्यीय व्यापार अथवा वाणिज्य के दौरान वस्तुओं की विक्रय अथवा खरीद पर कर को केंद्रीय विक्रयकर के अधिकार क्षेत्र में रखा गया है।
28. जोखिम पूंजी से क्या तात्पर्य है?
(a) उद्योगों को उपलब्ध कराई गई अल्पकालीन पूंजी
(b) नये उद्यमियों को उपलब्ध कराई गई दीर्घकालीन प्रारंभिक पूंजी
(c) उद्योगों को हानि उठाते समय उपलब्ध कराई गई निधियां
(d) उद्योगों के प्रतिस्थापन एवं नवीकरण के लिए उपलब्ध कराई गई निधियां
उत्तर-(b)
जोखिम पूंजी (Venture Capital) लघु और मध्यम आकार की फर्मों के लिए, खासकर व्यवसाय शुरू करने और व्यवसाय को विस्तार देने के लिए वित्त के एक महत्त्वपूर्ण स्रोत के रूप में उभर रहा है। प्राइवेट कंपनियों के लिए वेंचर कैपिटल इक्विटी वित्त का एक महत्त्वपूर्ण साधन है क्योंकि मंदी के कारण गैर निष्पादक आस्तियों (NPA) का जोखिम बढ़ जाने के कारण से बैंकों ने लघु एवं मध्यम उद्यमों को उधार देना कम कर दिया है। इस प्रकार कई लघु एवं मध्यम उद्यमों की परियोजनाओं की शुरुआत और विस्तार करने के लिए पूंजी प्राप्त करने में कठिनाई होती है, क्योंकि उच्च जोखिम वाली परियोजनाओं में बैंक धन नहीं लगाना चाहते हैं। इस तरह उद्यमी प्रतिभा और व्यवसाय कौशल के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से जोखिम पूंजी की अवधारणा अस्तित्व में आयी। इससे उद्यमियों को दीर्घकालीन प्रारंभिक पूंजी उपलब्ध होती है।
29. बारहवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) समावेशी विकास और गरीबी न्यूनीकरण
(b) समावेशी एवं धारणीय विकास
(c) बेरोजगारी घटाने हेतु धारणीय एवं समावेशी विकास
(d) तीव्रतर, धारणीय एवं ज्यादा समावेशी विकास
उत्तर-(d)
बारहवीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) का मुख्य उद्देश्य तीव्रतर, धारणीय एवं ज्यादा समावेशी विकास है। उल्लेखनीय है कि ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना (2007-12) का मुख्य उद्देश्य तीव्रतर एवं समावेशी विकास था।
planning commission.gov.in/plans/planrel/12appdrft/approach_12plan.pdf
30. भुगतान संतुलन के संदर्भ में निम्नलिखित में से किससे/किनसे चालू खाता बनता है?
1. व्यापार संतुलन
2. विदेशी परिसंपत्तियां
3. अदृश्यों का संतुलन
4. विशेष आहरण अधिकार
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 (b) 2 और 3
(c) 1 और 3 (d) 1, 2 और 4
उत्तर-(c)
भुगतान संतुलन के चालू खाते के अंतर्गत लेन-देनों को दृश्य (निर्यात एवं आयात) तथा अदृश्य लेखों के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। निर्यात तथा आयात के अंतर को व्यापार संतुलन कहते हैं। अदृश्य लेन-देनों को पुनः तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है-
(i) सेवाएं – यात्रा, परिवहन, बीमा, अन्यत्र शामिल न की गई सरकारी तथा विविध जिसमें संचार, निर्माण, वित्त, सॉफ्टवेयर, समाचार एजेंसी, रॉयल्टी, प्रबंध तथा व्यावसायिक सेवाएं शामिल हैं;
(ii) आय; तथा
(iii) अंतरण (अनुदान, उपहार, विप्रेषण आदि) जिनका कोई एवजी नहीं है।

22. लाइकेन, जो एक नग्न चट्टान पर भी पारिस्थितिक अनुक्रम को प्रारंभ करने में सक्षम हैं, वास्तव में किनके सहजीवी साहचर्य हैं?
(a) शैवाल और जीवाणु
(b) शैवाल और कवक
(c) जीवाणु और कवक
(d) कवक और मॉस
उत्तर-(b)
लाइकेन निम्न श्रेणी की ऐसी छोटी वनस्पतियों का एक समूह है, जो विभिन्न प्रकार के आधारों पर उगे हुए पाए जाते हैं। इन आधारों में वृक्षों की पत्तियां एवं छाल, प्राचीन दीवारें, भूतल, चट्टान और शिलाएं मुख्य हैं।
वास्तव में लाइकेन दो पूर्णतया भिन्न वनस्पतियों से बना एक द्वैध पादप होता है। इन वनस्पतियों में से एक है ‘शैवाल’ (Algae) और दूसरा है ‘कवक’ (Fungus), किंतु इन दोनों में इतना निकटतम साहचर्य होता है कि इनसे बना लाइकेन एक ही पौधा प्रतीत होता है। इस साहचर्य में अधिकांशतः कवक ही होता है, जो शैवाल वाले अंग के ऊपर एक थैले की भांति आवरण होता है तथा थैलस के आकार के लिए उत्तरदायी होता है। दोनों वनस्पतियों की मिश्रित वृद्धि से ही लाइकेन को एक विशेष आकार और संरचना प्राप्त होती है, जिससे लाइकेन कई कुल और जातियों में विभक्त हो जाते हैं।
23. यदि आप हिमालय से होकर यात्रा करते हैं, तो आपको वहां निम्नलिखित में से किस पादप/किन पादपों को प्राकृतिक रूप में उगते हुए दिखने की संभावना है?
1. बांज 2. बुरुंश
3. चंदन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
उत्तर-(a)
उपोष्ण कटिबंधीय वन उत्तर-पश्चिमी हिमालय (कश्मीर को छोड़कर) खासी पहाड़ियों, नगालैंड एवं मणिपुर में पाये जाते हैं। चीड़ इन वनों का मुख्य वृक्ष है परंतु अधिक आर्द्रता वाले भागों में बांज (Oak) जैसे चौड़ी पत्ती वाले वृक्ष देखें जाते हैं। इनके अलावा बुरुंश (Rhododendron) जैसी झाड़ियां भी पायी जाती हैं। चंदन उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वृक्ष है जो हिमालयी क्षेत्रों में नहीं पाया जाता है। अतः यदि आप हिमालय से होकर यात्रा करते हैं तो आपको वहां बांज एवं बुरुंश जैसे पादपों को प्राकृतिक रूप में उगते हुए दिखने की संभावना है परंतु चंदन के वृक्ष वहां नहीं दिखेंगे, चंदन के वृक्ष के जंगल को देखने के लिए आपको दक्षिण भारत की यात्रा करनी होगी।
24. निम्नलिखित में से कौन-से कुछ महत्त्वपूर्ण प्रदूषक हैं जो भारत में इस्पात उद्योग द्वारा मुक्त किए जाते हैं?
1. सल्फर के ऑक्साइड
2. नाइट्रोजन के ऑक्साइड
3. कार्बन मोनोऑक्साइड
4. कार्बन डाइऑक्साइड
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1, 3 और 4
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर-(d)
भारत में इस्पात उद्योग द्वारा मुक्त किए जाने वाले महत्त्वपूर्ण प्रदूषकों में कार्बन मोनो ऑक्साइड (CO), सल्फर के ऑक्साइड (SOx), नाइट्रोजन के ऑक्साइड (NOx) तथा कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) चारों ही शामिल हैं। अतः विकल्प (d) अभीष्ट उत्तर होगा। वात्या भट्टी (Blast Furnace) में ऑक्सीजन की सीमित आपूर्ति में कार्बन के ऑक्सीकरण से कार्बन मोनोऑक्साइड उत्पन्न होती है। इस्पात उत्पादन प्रक्रिया के दौरान सिंटरिंग मशीनों (Sintering Machines) कोक ओवन (Coke Ovens) तथा भट्ठियों (Reheating Furnaces) से सल्फर एवं नाइट्रोजन के ऑक्साइड मुक्त होते हैं।
25. निम्नलिखित राज्यों में से किनका संबंध बुद्ध के जीवन से था?
1. अवंति 2. गांधार
3. कोसल 4. मगध
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1, 2 और 3 (b) 2 और 4
(c) केवल 3 और 4 (d) 1, 3 और 4
उत्तर-(c)
विकल्प में दिए गए महाजनपदों में से कोसल एवं मगध महाजनपदों का संबंध बुद्ध के जीवन से था। गौतम बुद्ध ने अपनी शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु मगध एवं कोसल दोनों राज्यों में भ्रमण किया था।
26. प्रत्येक वर्ष कतिपय विशिष्ट समुदाय/जनजाति, पारिस्थितिक रूप से महत्त्वपूर्ण, मास-भर चलने वाले अभियान/त्यौहार के दौरान फलदार वृक्षों की पौध का रोपण करते हैं। निम्नलिखित में से कौन-से ऐसे समुदाय/जनजाति हैं?
(a) भूटिया और लेप्चा
(b) गोंड और कोर्कू
(c) इरुला और तोडा
(d) सहरिया और अगरिया
उत्तर-(b)
गोंड और कोर्कू जनजाति पारिस्थितिक रूप से महत्त्वपूर्ण महीने भर चलने वाले अभियान/त्यौहार (हरि-जिरोती) के दौरान फलदार वृक्षों के पौध का रोपण करते हैं।
27. विक्रय-कर, जिसका भुगतान आप कोई टूथपेस्ट खरीदते समय करते हैं, निम्नलिखित में से किस प्रकार का कर है?
(a) केंद्र सरकार द्वारा आरोपित कर
(b) केंद्र सरकार द्वारा आरोपित किंतु राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत कर
(c) राज्य सरकार द्वारा आरोपित किंतु केंद्र सरकार द्वारा संग्रहीत कर
(d) राज्य सरकार द्वारा आरोपित एवं संग्रहीत कर
उत्तर-(d)
भारत में विक्रय-कर वह कर है, जो सरकार देश में किसी वस्तु के विक्रय या खरीददारी पर लगाती है। यह एक अप्रत्यक्ष कर है जो सीधे उपभोक्ता या खरीददार से वसूल किया जाता है। यह कर केंद्रीय सरकार (केंद्रीय विक्रय कर) और राज्य सरकार (राज्य विक्रय कर) अधिनियम के अंतर्गत लगाया जाता है। सामान्यतः प्रत्येक राज्य का अपना विक्रय कर अधिनियम है जिसके अंतर्गत विभिन्न दरों पर विक्रय कर वसूल किया जाता है। जब कोई टूथपेस्ट खरीदते समय हम विक्रय कर का भुगतान करते हैं तो वह राज्य सरकार के द्वारा आरोपित व संग्रहीत किया जाता है जबकि केंद्रीय विक्रय कर अधिनियम में प्रत्येक विक्रेता द्वारा बेचे गए सामानों पर विक्रय कर का वास्तविक भुगतान अंतर्राज्यीय व्यापार या वाणिज्य के दौरान किया जाता है अर्थात अंतर्राज्यीय व्यापार अथवा वाणिज्य के दौरान वस्तुओं की विक्रय अथवा खरीद पर कर को केंद्रीय विक्रयकर के अधिकार क्षेत्र में रखा गया है।
28. जोखिम पूंजी से क्या तात्पर्य है?
(a) उद्योगों को उपलब्ध कराई गई अल्पकालीन पूंजी
(b) नये उद्यमियों को उपलब्ध कराई गई दीर्घकालीन प्रारंभिक पूंजी
(c) उद्योगों को हानि उठाते समय उपलब्ध कराई गई निधियां
(d) उद्योगों के प्रतिस्थापन एवं नवीकरण के लिए उपलब्ध कराई गई निधियां
उत्तर-(b)
जोखिम पूंजी (Venture Capital) लघु और मध्यम आकार की फर्मों के लिए, खासकर व्यवसाय शुरू करने और व्यवसाय को विस्तार देने के लिए वित्त के एक महत्त्वपूर्ण स्रोत के रूप में उभर रहा है। प्राइवेट कंपनियों के लिए वेंचर कैपिटल इक्विटी वित्त का एक महत्त्वपूर्ण साधन है क्योंकि मंदी के कारण गैर निष्पादक आस्तियों (NPA) का जोखिम बढ़ जाने के कारण से बैंकों ने लघु एवं मध्यम उद्यमों को उधार देना कम कर दिया है। इस प्रकार कई लघु एवं मध्यम उद्यमों की परियोजनाओं की शुरुआत और विस्तार करने के लिए पूंजी प्राप्त करने में कठिनाई होती है, क्योंकि उच्च जोखिम वाली परियोजनाओं में बैंक धन नहीं लगाना चाहते हैं। इस तरह उद्यमी प्रतिभा और व्यवसाय कौशल के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से जोखिम पूंजी की अवधारणा अस्तित्व में आयी। इससे उद्यमियों को दीर्घकालीन प्रारंभिक पूंजी उपलब्ध होती है।
29. बारहवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) समावेशी विकास और गरीबी न्यूनीकरण
(b) समावेशी एवं धारणीय विकास
(c) बेरोजगारी घटाने हेतु धारणीय एवं समावेशी विकास
(d) तीव्रतर, धारणीय एवं ज्यादा समावेशी विकास
उत्तर-(d)
बारहवीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) का मुख्य उद्देश्य तीव्रतर, धारणीय एवं ज्यादा समावेशी विकास है। उल्लेखनीय है कि ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना (2007-12) का मुख्य उद्देश्य तीव्रतर एवं समावेशी विकास था।
planning commission.gov.in/plans/planrel/12appdrft/approach_12plan.pdf
30. भुगतान संतुलन के संदर्भ में निम्नलिखित में से किससे/किनसे चालू खाता बनता है?
1. व्यापार संतुलन
2. विदेशी परिसंपत्तियां
3. अदृश्यों का संतुलन
4. विशेष आहरण अधिकार
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 (b) 2 और 3
(c) 1 और 3 (d) 1, 2 और 4
उत्तर-(c)
भुगतान संतुलन के चालू खाते के अंतर्गत लेन-देनों को दृश्य (निर्यात एवं आयात) तथा अदृश्य लेखों के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। निर्यात तथा आयात के अंतर को व्यापार संतुलन कहते हैं। अदृश्य लेन-देनों को पुनः तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है-
(i) सेवाएं – यात्रा, परिवहन, बीमा, अन्यत्र शामिल न की गई सरकारी तथा विविध जिसमें संचार, निर्माण, वित्त, सॉफ्टवेयर, समाचार एजेंसी, रॉयल्टी, प्रबंध तथा व्यावसायिक सेवाएं शामिल हैं;
(ii) आय; तथा
(iii) अंतरण (अनुदान, उपहार, विप्रेषण आदि) जिनका कोई एवजी नहीं है।
31. ‘सीमांत स्थायी सुविधा दर’ तथा ‘निवल मांग और सावधि देयताएं’ पदबंध कभी-कभी समाचार में आते रहते हैं। उनका प्रयोग किसके संबंध में किया जाता है?
(a) बैंक कार्य
(b) संचार नेटवर्किंग
(c) युद्ध कौशल
(d) कृषि उत्पादों की पूर्ति एवं मांग
उत्तर-(a)
‘सीमांत स्थायी सुविधा’ (MSF : Marginal Standing Facility) की घोषणा ‘भारतीय रिजर्व बैंक’ (RBI) ने पहली बार वित्त वर्ष 2011-12 में वार्षिक मौद्रिक नीति समीक्षा में की थी। यह अवधारणा 9 मई, 2011 से लागू हुई। इसमें ब्याज रेपो दर से 1 प्रतिशत अधिक होता है। एमएसएफ में बैंक कम से कम 1 करोड़ रुपये का ऋण ले सकते हैं। इससे ज्यादा ऋण 1 करोड़ रुपये के गुणक में लिया जा सकता है। इंटरबैंक ओवरनाइट मार्केट में ‘अस्थिरता’ (Volatility) पर अंकुश लगाने के लिए बैंकों को यह सुविधा दी गई है। निवल मांग और सावधि देयताएं भी बैंक कार्य से संबंधित हैं।
32. शाखारहित क्षेत्रों में व्यावसायिक संवाददाताओं (बैंक साथी) की सेवाओं द्वारा लाभार्थियों को कौन-सी सुविधा/सुविधाएं प्राप्त होती है/हैं?
1. यह लाभार्थियों को अपने गांव में अपने साहाय्य और सामाजिक सुरक्षा लाभ प्राप्त करने योग्य बनाती है।
2. यह ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थियों को धनराशि जमा करने व आहरण करने योग्य बनाती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर-(c)
केंद्र सरकार द्वारा फरवरी, 2011 में ‘स्वाभिमान’ नाम की वित्तीय सुरक्षा योजना का आरंभ किया गया जिसका उद्देश्य 2000 से ऊपर आबादी वाले बैंकविहीन गांवों को बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करना था। इस योजना के अंतर्गत बैंकों द्वारा व्यावसायिक संवाददाताओं या बैंक साथी (Business Correspondents) का चयन किया जाता है जो ग्रामीणों और बैंकों के बीच मध्यस्थता का कार्य करते हैं। बैंक जमा, आहरण, विप्रेषण (Remittances) जैसी बुनियादी सेवाएं बैंक साथी के द्वारा प्रदान करते हैं। साथ ही, इस योजना द्वारा सरकारी साहाय्यों (Subsidies) और सामाजिक सुरक्षा लाभों को लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित किया जा सकता है ताकि बैंक साथी की मदद से वे अपने गांव में ही धन आहरित कर सकें।
33. भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से ‘सांविधिक आरक्षित आवश्यकताओं’ का/के उद्देश्य है/हैं?
1. केंद्रीय बैंक को, बैंकों द्वारा निर्मित की जा सकने वाली अग्रिम राशियों पर नियंत्रण रखने की सक्षमता प्रदान करना
2. बैंकों में जनता की जमा राशियों को सुरक्षित व तरल रखना
3. व्यावसायिक बैंकों को अत्यधिक लाभ कमाने से रोकना
4. बैंकों को दिन-प्रतिदिन की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त कोष्ठ नकदी (वॉल्ट कैश) रखने को बाध्य करना।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 3
उत्तर-(a)
भारतीय बैंकिंग अधिनियम, 1949 के अंतर्गत सभी अनुसूचित बैंकों को अपनी कुल जमा राशि का एक निश्चित प्रतिशत भारतीय रिजर्व बैंक के नियमानुसार तरलता के रूप में अपने पास रखना होता है। इसे सांविधिक तरलता अनुपात कहते हैं। यह तरलता नकद, सोना और सरकारी सिक्योरिटीज में निवेश के रूप में एक निश्चित पूंजी होती है जो बैंकों की कुल मांग और देनदारी द्वारा निर्धारित की जाती है। इस पर रिजर्व बैंक नजर रखता है जिससे बैंकों के उधार देने पर नियंत्रण रखा जा सके। इसका प्रयोग लिक्विडिटी कंट्रोल के लिए किया जाता है। इस प्रकार सांविधिक आरक्षित आवश्यकता का उद्देश्य केंद्रीय बैंक को, बैंकों द्वारा निर्मित की जा सकने वाली अग्रिम राशियों पर नियंत्रण रखने की सक्षमता प्रदान करना है जबकि वॉल्ट कैश रखने और बैंकों में जमा राशियों को सुरक्षित व तरल रखने का कार्य नकद आरक्षित अनुपात (CRR) के माध्यम से होता है।
34. हाल ही में एक जन-विद्रोह शृंखला, जिसे ‘अरब स्प्रिंग’ कहा गया, मूलतः किस देश से शुरू हुई?
(a) मिस्र (ईज़िप्ट) (b) लेबनॉन
(c) सीरिया (d) ट्यूनीशिया
उत्तर-(d)
अरब स्प्रिंग यानी बहार-ए-अरब या अरब बसंत नामक जन-विद्रोहों की शृंखला का प्रारंभ ट्यूनीशिया से हुआ। 17 दिसंबर, 2010 को ट्यूनीशिया के एक ‘सड़क विक्रेता’ (Street Vendor) ‘मोहम्मद बुअजीजी’ (Mohammad Bouazizi) ने एक नगर निगम अधिकारी एवं उसके सहयोगियों द्वारा किए गए अपमान एवं उत्पीड़न से क्षुब्ध होकर उसके विरोध में आत्मदाह कर लिया था। इस घटना के विरोध में ट्यूनीशिया में प्रारंभ हुए जन-विद्रोहों का प्रसार धीरे-धीरे संपूर्ण अरब लीग के देशों में हो गया। अरब स्पि्रंग के फलस्वरूप ही ट्यूनीशिया, मिस्र, लीबिया तथा यमन में शासकों को सत्ता से बेदखल होना पड़ा था।
35. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिए :
1. डेनमार्क
2. जापान
3. रशियन फेडरेशन
4. यूनाइटेड किंगडम
5. यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका
उपर्युक्त में से कौन-से ‘आर्कटिक काउन्सिल’ के सदस्य हैं?
(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 4 और 5
(d) 1, 3 और 5
उत्तर-(d)
आर्कटिक परिषद (Arctic Council) एक उच्च स्तरीय अंतर्सरकारी फोरम है जिसका गठन वर्ष 1996 में ओट्टावा घोषणा-पत्र (Ottawa Declaration) में अमेरिका, रूस, आइसलैंड, नार्वे, स्वीडन, डेनमार्क, फिनलैंड और कनाडा जैसे आठ देशों की सदस्यता के साथ किया गया था। यह परिषद आर्कटिक क्षेत्र में नीति निर्धारण और समन्वय का महत्त्वपूर्ण कार्य करती है जो इकोसिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस परिषद के स्थायी पर्यवेक्षक 12 राष्ट्रों में भारत और जापान भी शामिल हैं। इसकी चेयरमैनशिप, जो प्रत्येक दो वर्ष पर परिवर्तित होती है वर्तमान में रूस के पास है।
36. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
क्षेत्र जो प्रायः समाचारों देश
में आता है
1. चेचन्या : रशियन फेडरेशन
2. दारफुर : माली
3. स्वात घाटी : इराक़
उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
उत्तर-(a)
चेचन्या रूस का एक गणतंत्र (Republic) है। यह ‘उत्तरी ‘कॉकेशस’ (North Caucasus) में पूर्वी यूरोप के दक्षिणी भाग में कैस्पियन सागर से 100 किमी. दूरी पर स्थित है।
दारफुर पश्चिमी सूडान में स्थित एक क्षेत्र है। अतः युग्म (2) सही सुमेलित नहीं है। स्वात पाकिस्तान के ‘खैबर-पख्तूनख्वा (Khyber-Pakhtunkhwa) प्रांत में स्थित एक घाटी एवं एक प्रशासनिक जिला है। अतः युग्म (3) भी सही सुमेलित नहीं है।
37. अग्नि-IV प्रक्षेपास्त्र के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. यह धरातल-से-धरातल तक मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र है।
2. इसमें केवल द्रव नोदक ईंधन के रूप मे इस्तेमाल होता है।
3. यह एक-टन नाभिकीय वारहेड को 7500 किलोमीटर दूरी तक फेंक सकता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
उत्तर-(a)
अग्नि शृंखला की सभी मिसाइलें ‘सतह से सतह पर मार करने वाली’ (Surface to Surface) मिसाइलें हैं। अतः कथन (1) सत्य है। अग्नि-IV एक द्विचरणीय (Two-Stage) मिसाइल है जो ‘ठोस प्रणोदक’ (Solid Propellant) द्वारा चालित है। स्पष्ट है कि इसमें द्रव नोदक ईंधन के रूप में प्रयुक्त नहीं होता है। हालांकि अग्नि-IV 1 टन का युद्धशीर्ष (Warhead) ले जाने में सक्षम है परंतु इसकी अधिक मारक दूरी (रेंज) 4000 किमी. ही है। स्पष्ट है कि कथन-3 भी असत्य है।
38. ‘कोयला-संस्तर मैथेन’ और ‘शेल गैस’ नामक दो गैर-परंपरागत ऊर्जा स्रोतों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. कोयला-संस्तर मैथेन, कोयला संधियों से निष्कर्षित शुद्ध मैथेन गैस है जबकि शेल गैस केवल प्रोपेन और ब्यूटेन का एक मिश्रण है जो सूक्ष्मकणिक अवसादी शैलों से निष्कर्षित की जा सकती है।
2. भारत में कोयला-संस्तर मैथेन स्रोत बहुतायत में हैं, किंतु अब तक शेल गैस के स्रोत नहीं पाए गए हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर-(d)
कोयला-संस्तर मैथेन (Coal Bed Methane) तथा शेल गैस (Shale Gas) गैर परंपरागत ऊर्जा के स्रोत है। कोयला संस्तर मैथेन, कोयला संधियों से निष्कर्षित 90 प्रतिशत से अधिक शुद्ध गैस है। शेल गैस का निष्कर्षण सूक्ष्मकणिक अवसादी शैलों से किया जाता है। शेल गैस केवल प्रोपेन और ब्यूटेन का एक मिश्रण नहीं हैं बल्कि इसमें औसतन 86 प्रतिशत से अधिक मैथेन, 4 प्रतिशत इथेन, 1 प्रतिशत प्रोपेन सहित अन्य गैसें भी पाई जाती है। इसलिए प्रथम कथन असत्य है। भारत में कोयला-संस्तर मैथेन स्रोत बहुतायत में है। इसके साथ ही भारत में शेल गैस का सिंधु-गंगा के मैदानी क्षेत्रों, असम, गुजरात, राजस्थान तथा तटीय क्षेत्रों में बड़ा भंडार पाया जाता है।
39. भारत के ‘चांग्पा’ समुदाय के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. वे मुख्यतः उत्तराखंड राज्य में रहते हैं।
2. वे अच्छे किस्म का ऊन देने वाले पश्मीना बकरों-बकरियों को पालते हैं।
3. उन्हें अनुसूचित जनजातियों की श्रेणी में रखा जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर-(b)
‘चांग्पा’ तिब्बतीय प्रजातीय समूह की अर्द्ध-खानाबदोश (Semi-nomadic) प्रजाति है जो मुख्यतया जम्मू-कश्मीर के जास्कर क्षेत्र में पाई जाती है। इस समुदाय का मुख्य व्यवसाय पशुपालन है। इन्हें पहाड़ी ढालों पर मवेशियों और पश्मीना बकरों-बकरियों के झुंड के साथ अक्सर देखा जाता है। वर्ष 2001 में इन्हें अनुसूचित जनजातियों (ST) की श्रेणी में वर्गीकृत किया गया था।
40. भारत में ग्वार (क्लस्टर बीन) का पारंपरिक रूप से सब्जी या पशु आहार के रूप में उपयोग किया जाता है, किंतु हाल ही में इसकी खेती ने महत्त्व का स्थान प्राप्त किया है। इस संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही है?
(a) बीजों से निकाला गया तेल जैव-निम्नीकरणीय सुघट्यों के निर्माण में प्रयुक्त होता है।
(b) इसके बीजों से निर्मित गोंद शेल गैस के निष्कर्षण में प्रयुक्त होता है
(c) इस पौधे की पत्तियों के सार में प्रतिहिस्टामिन गुणधर्म होता है।
(d) यह उच्च गुणता के जैव-डीज़ल का एक स्रोत है
उत्तर-(b)
‘ग्वार’ (Cluster Bean) का अधिकतर उपयोग जानवरों के चारे के रूप में होता है साथ ही ग्वार की फली की सब्जी भी बनाई जाती है। विश्व में कुल ग्वार उत्पादन का लगभग 80% भारत और पाकिस्तान में होता है। शेल गैस के निष्कर्षण में ‘ग्वार गोंद’ (Guar Gum) के महत्त्व के साबित होने के बाद हाल ही में इसकी मांग में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। ग्वार गोंद को ग्वार के बीजों से निकाला जाता है। ‘हॉरिजोंटल फ्रैकिंग’ (Horizontol Fracking) नामक एक नई प्रौद्योगिकी द्वारा शेल गैस के निष्कर्षण में ‘ग्वार गोंद’ का प्रयोग होता है। इस प्रौद्योगिकी द्वारा शेल गैस के निष्कर्षण में ग्वार का कोई विकल्प नहीं है।
(a) बैंक कार्य
(b) संचार नेटवर्किंग
(c) युद्ध कौशल
(d) कृषि उत्पादों की पूर्ति एवं मांग
उत्तर-(a)
‘सीमांत स्थायी सुविधा’ (MSF : Marginal Standing Facility) की घोषणा ‘भारतीय रिजर्व बैंक’ (RBI) ने पहली बार वित्त वर्ष 2011-12 में वार्षिक मौद्रिक नीति समीक्षा में की थी। यह अवधारणा 9 मई, 2011 से लागू हुई। इसमें ब्याज रेपो दर से 1 प्रतिशत अधिक होता है। एमएसएफ में बैंक कम से कम 1 करोड़ रुपये का ऋण ले सकते हैं। इससे ज्यादा ऋण 1 करोड़ रुपये के गुणक में लिया जा सकता है। इंटरबैंक ओवरनाइट मार्केट में ‘अस्थिरता’ (Volatility) पर अंकुश लगाने के लिए बैंकों को यह सुविधा दी गई है। निवल मांग और सावधि देयताएं भी बैंक कार्य से संबंधित हैं।
32. शाखारहित क्षेत्रों में व्यावसायिक संवाददाताओं (बैंक साथी) की सेवाओं द्वारा लाभार्थियों को कौन-सी सुविधा/सुविधाएं प्राप्त होती है/हैं?
1. यह लाभार्थियों को अपने गांव में अपने साहाय्य और सामाजिक सुरक्षा लाभ प्राप्त करने योग्य बनाती है।
2. यह ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थियों को धनराशि जमा करने व आहरण करने योग्य बनाती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर-(c)
केंद्र सरकार द्वारा फरवरी, 2011 में ‘स्वाभिमान’ नाम की वित्तीय सुरक्षा योजना का आरंभ किया गया जिसका उद्देश्य 2000 से ऊपर आबादी वाले बैंकविहीन गांवों को बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करना था। इस योजना के अंतर्गत बैंकों द्वारा व्यावसायिक संवाददाताओं या बैंक साथी (Business Correspondents) का चयन किया जाता है जो ग्रामीणों और बैंकों के बीच मध्यस्थता का कार्य करते हैं। बैंक जमा, आहरण, विप्रेषण (Remittances) जैसी बुनियादी सेवाएं बैंक साथी के द्वारा प्रदान करते हैं। साथ ही, इस योजना द्वारा सरकारी साहाय्यों (Subsidies) और सामाजिक सुरक्षा लाभों को लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित किया जा सकता है ताकि बैंक साथी की मदद से वे अपने गांव में ही धन आहरित कर सकें।
33. भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से ‘सांविधिक आरक्षित आवश्यकताओं’ का/के उद्देश्य है/हैं?
1. केंद्रीय बैंक को, बैंकों द्वारा निर्मित की जा सकने वाली अग्रिम राशियों पर नियंत्रण रखने की सक्षमता प्रदान करना
2. बैंकों में जनता की जमा राशियों को सुरक्षित व तरल रखना
3. व्यावसायिक बैंकों को अत्यधिक लाभ कमाने से रोकना
4. बैंकों को दिन-प्रतिदिन की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त कोष्ठ नकदी (वॉल्ट कैश) रखने को बाध्य करना।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 3
उत्तर-(a)
भारतीय बैंकिंग अधिनियम, 1949 के अंतर्गत सभी अनुसूचित बैंकों को अपनी कुल जमा राशि का एक निश्चित प्रतिशत भारतीय रिजर्व बैंक के नियमानुसार तरलता के रूप में अपने पास रखना होता है। इसे सांविधिक तरलता अनुपात कहते हैं। यह तरलता नकद, सोना और सरकारी सिक्योरिटीज में निवेश के रूप में एक निश्चित पूंजी होती है जो बैंकों की कुल मांग और देनदारी द्वारा निर्धारित की जाती है। इस पर रिजर्व बैंक नजर रखता है जिससे बैंकों के उधार देने पर नियंत्रण रखा जा सके। इसका प्रयोग लिक्विडिटी कंट्रोल के लिए किया जाता है। इस प्रकार सांविधिक आरक्षित आवश्यकता का उद्देश्य केंद्रीय बैंक को, बैंकों द्वारा निर्मित की जा सकने वाली अग्रिम राशियों पर नियंत्रण रखने की सक्षमता प्रदान करना है जबकि वॉल्ट कैश रखने और बैंकों में जमा राशियों को सुरक्षित व तरल रखने का कार्य नकद आरक्षित अनुपात (CRR) के माध्यम से होता है।
34. हाल ही में एक जन-विद्रोह शृंखला, जिसे ‘अरब स्प्रिंग’ कहा गया, मूलतः किस देश से शुरू हुई?
(a) मिस्र (ईज़िप्ट) (b) लेबनॉन
(c) सीरिया (d) ट्यूनीशिया
उत्तर-(d)
अरब स्प्रिंग यानी बहार-ए-अरब या अरब बसंत नामक जन-विद्रोहों की शृंखला का प्रारंभ ट्यूनीशिया से हुआ। 17 दिसंबर, 2010 को ट्यूनीशिया के एक ‘सड़क विक्रेता’ (Street Vendor) ‘मोहम्मद बुअजीजी’ (Mohammad Bouazizi) ने एक नगर निगम अधिकारी एवं उसके सहयोगियों द्वारा किए गए अपमान एवं उत्पीड़न से क्षुब्ध होकर उसके विरोध में आत्मदाह कर लिया था। इस घटना के विरोध में ट्यूनीशिया में प्रारंभ हुए जन-विद्रोहों का प्रसार धीरे-धीरे संपूर्ण अरब लीग के देशों में हो गया। अरब स्पि्रंग के फलस्वरूप ही ट्यूनीशिया, मिस्र, लीबिया तथा यमन में शासकों को सत्ता से बेदखल होना पड़ा था।
35. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिए :
1. डेनमार्क
2. जापान
3. रशियन फेडरेशन
4. यूनाइटेड किंगडम
5. यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका
उपर्युक्त में से कौन-से ‘आर्कटिक काउन्सिल’ के सदस्य हैं?
(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 4 और 5
(d) 1, 3 और 5
उत्तर-(d)
आर्कटिक परिषद (Arctic Council) एक उच्च स्तरीय अंतर्सरकारी फोरम है जिसका गठन वर्ष 1996 में ओट्टावा घोषणा-पत्र (Ottawa Declaration) में अमेरिका, रूस, आइसलैंड, नार्वे, स्वीडन, डेनमार्क, फिनलैंड और कनाडा जैसे आठ देशों की सदस्यता के साथ किया गया था। यह परिषद आर्कटिक क्षेत्र में नीति निर्धारण और समन्वय का महत्त्वपूर्ण कार्य करती है जो इकोसिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस परिषद के स्थायी पर्यवेक्षक 12 राष्ट्रों में भारत और जापान भी शामिल हैं। इसकी चेयरमैनशिप, जो प्रत्येक दो वर्ष पर परिवर्तित होती है वर्तमान में रूस के पास है।
36. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
क्षेत्र जो प्रायः समाचारों देश
में आता है
1. चेचन्या : रशियन फेडरेशन
2. दारफुर : माली
3. स्वात घाटी : इराक़
उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
उत्तर-(a)
चेचन्या रूस का एक गणतंत्र (Republic) है। यह ‘उत्तरी ‘कॉकेशस’ (North Caucasus) में पूर्वी यूरोप के दक्षिणी भाग में कैस्पियन सागर से 100 किमी. दूरी पर स्थित है।
दारफुर पश्चिमी सूडान में स्थित एक क्षेत्र है। अतः युग्म (2) सही सुमेलित नहीं है। स्वात पाकिस्तान के ‘खैबर-पख्तूनख्वा (Khyber-Pakhtunkhwa) प्रांत में स्थित एक घाटी एवं एक प्रशासनिक जिला है। अतः युग्म (3) भी सही सुमेलित नहीं है।
37. अग्नि-IV प्रक्षेपास्त्र के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. यह धरातल-से-धरातल तक मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र है।
2. इसमें केवल द्रव नोदक ईंधन के रूप मे इस्तेमाल होता है।
3. यह एक-टन नाभिकीय वारहेड को 7500 किलोमीटर दूरी तक फेंक सकता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
उत्तर-(a)
अग्नि शृंखला की सभी मिसाइलें ‘सतह से सतह पर मार करने वाली’ (Surface to Surface) मिसाइलें हैं। अतः कथन (1) सत्य है। अग्नि-IV एक द्विचरणीय (Two-Stage) मिसाइल है जो ‘ठोस प्रणोदक’ (Solid Propellant) द्वारा चालित है। स्पष्ट है कि इसमें द्रव नोदक ईंधन के रूप में प्रयुक्त नहीं होता है। हालांकि अग्नि-IV 1 टन का युद्धशीर्ष (Warhead) ले जाने में सक्षम है परंतु इसकी अधिक मारक दूरी (रेंज) 4000 किमी. ही है। स्पष्ट है कि कथन-3 भी असत्य है।
38. ‘कोयला-संस्तर मैथेन’ और ‘शेल गैस’ नामक दो गैर-परंपरागत ऊर्जा स्रोतों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. कोयला-संस्तर मैथेन, कोयला संधियों से निष्कर्षित शुद्ध मैथेन गैस है जबकि शेल गैस केवल प्रोपेन और ब्यूटेन का एक मिश्रण है जो सूक्ष्मकणिक अवसादी शैलों से निष्कर्षित की जा सकती है।
2. भारत में कोयला-संस्तर मैथेन स्रोत बहुतायत में हैं, किंतु अब तक शेल गैस के स्रोत नहीं पाए गए हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर-(d)
कोयला-संस्तर मैथेन (Coal Bed Methane) तथा शेल गैस (Shale Gas) गैर परंपरागत ऊर्जा के स्रोत है। कोयला संस्तर मैथेन, कोयला संधियों से निष्कर्षित 90 प्रतिशत से अधिक शुद्ध गैस है। शेल गैस का निष्कर्षण सूक्ष्मकणिक अवसादी शैलों से किया जाता है। शेल गैस केवल प्रोपेन और ब्यूटेन का एक मिश्रण नहीं हैं बल्कि इसमें औसतन 86 प्रतिशत से अधिक मैथेन, 4 प्रतिशत इथेन, 1 प्रतिशत प्रोपेन सहित अन्य गैसें भी पाई जाती है। इसलिए प्रथम कथन असत्य है। भारत में कोयला-संस्तर मैथेन स्रोत बहुतायत में है। इसके साथ ही भारत में शेल गैस का सिंधु-गंगा के मैदानी क्षेत्रों, असम, गुजरात, राजस्थान तथा तटीय क्षेत्रों में बड़ा भंडार पाया जाता है।
39. भारत के ‘चांग्पा’ समुदाय के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. वे मुख्यतः उत्तराखंड राज्य में रहते हैं।
2. वे अच्छे किस्म का ऊन देने वाले पश्मीना बकरों-बकरियों को पालते हैं।
3. उन्हें अनुसूचित जनजातियों की श्रेणी में रखा जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर-(b)
‘चांग्पा’ तिब्बतीय प्रजातीय समूह की अर्द्ध-खानाबदोश (Semi-nomadic) प्रजाति है जो मुख्यतया जम्मू-कश्मीर के जास्कर क्षेत्र में पाई जाती है। इस समुदाय का मुख्य व्यवसाय पशुपालन है। इन्हें पहाड़ी ढालों पर मवेशियों और पश्मीना बकरों-बकरियों के झुंड के साथ अक्सर देखा जाता है। वर्ष 2001 में इन्हें अनुसूचित जनजातियों (ST) की श्रेणी में वर्गीकृत किया गया था।
40. भारत में ग्वार (क्लस्टर बीन) का पारंपरिक रूप से सब्जी या पशु आहार के रूप में उपयोग किया जाता है, किंतु हाल ही में इसकी खेती ने महत्त्व का स्थान प्राप्त किया है। इस संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही है?
(a) बीजों से निकाला गया तेल जैव-निम्नीकरणीय सुघट्यों के निर्माण में प्रयुक्त होता है।
(b) इसके बीजों से निर्मित गोंद शेल गैस के निष्कर्षण में प्रयुक्त होता है
(c) इस पौधे की पत्तियों के सार में प्रतिहिस्टामिन गुणधर्म होता है।
(d) यह उच्च गुणता के जैव-डीज़ल का एक स्रोत है
उत्तर-(b)
‘ग्वार’ (Cluster Bean) का अधिकतर उपयोग जानवरों के चारे के रूप में होता है साथ ही ग्वार की फली की सब्जी भी बनाई जाती है। विश्व में कुल ग्वार उत्पादन का लगभग 80% भारत और पाकिस्तान में होता है। शेल गैस के निष्कर्षण में ‘ग्वार गोंद’ (Guar Gum) के महत्त्व के साबित होने के बाद हाल ही में इसकी मांग में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। ग्वार गोंद को ग्वार के बीजों से निकाला जाता है। ‘हॉरिजोंटल फ्रैकिंग’ (Horizontol Fracking) नामक एक नई प्रौद्योगिकी द्वारा शेल गैस के निष्कर्षण में ‘ग्वार गोंद’ का प्रयोग होता है। इस प्रौद्योगिकी द्वारा शेल गैस के निष्कर्षण में ग्वार का कोई विकल्प नहीं है।
41. निम्नलिखित में से किनमें प्रवाल-भित्तियां हैं?
1. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
2. कच्छ की खाड़ी
3. मन्नार की खाड़ी
4. सुंदरबन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर-(a)
सीएसआईआर-भारतीय सामुद्रिक विज्ञान संस्थान के अनुसार भारत में प्रवाल-भित्ति वाले 4 प्रमुख क्षेत्र-अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कच्छ की खाड़ी, मन्नार की खाड़ी और लक्षद्वीप हैं। 5,790 वर्ग किमी. क्षेत्र में फैली प्रवाल भित्ति क्षेत्रों में मन्नार की खाड़ी, कच्छ की खाड़ी तथा अंडमान निकोबार द्वीप समूह में फ्रींगिंग (Fringing) प्रकार की प्रवाल भित्तियां तथा लक्षद्वीप में एटॉल (Atoll) प्रकार की प्रवाल भित्तियां पायी जाती हैं। जबकि सुंदरबन मैंग्रोव वन क्षेत्रों के लिए जाना जाता है।
42. भारत में मृदा अपक्षय समस्या निम्नलिखित में से किससे/किनसे संबंधित है/हैं?
1. वेदिका कृषि
2. वनोन्मूलन
3. उष्णकटिबन्धी जलवायु
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
उत्तर-(b)
जल तथा वायु के प्रभावाधीन मृदा की ऊपरी परत कटकर बह जाती है। इसे मृदा अपरदन (Soil Erosion) कहते हैं। मृदा अपरदन मुख्यतः वनस्पतिहीन एवं ढालू क्षेत्रों में अधिक होता है। मृदा अपरदन भारत की एक सार्वभौमिक समस्या है। जहां भारी वर्षा वाले क्षेत्रों में अपरदन का कारक जल है वहीं शुष्क और अर्द्ध-शुष्क क्षेत्रों में इसका कारक वायु है। मृदा अपरदन प्राकृतिक कारकों का ही नहीं अपितु मानवीय क्रियाकलापों का भी परिणाम होता है। शुष्क व पर्वतीय प्रदेशों में मृदा अपरदन की समस्या अतिगंभीर है, जिसका मुख्य कारण वनों का कटाव और कृषि के अवैज्ञानिक तरीके हैं। भारत के जिन क्षेत्रों में वनोन्मूलन या वनस्पतियों का नाश किया गया है वहां मृदा अपरदन बहुत ही अधिक हो रहा है। इसका कारण यह है कि पेड़-पौधों की जड़ें मिट्टी को जकड़े रखती हैं जिससे जल तथा वायु मिट्टी का अपरदन आसानी से नहीं कर सकते। इसके अतिरिक्त पेड़ों के तने पानी के बहाव की गति को कम कर देते हैं।
स्थानांतरण कृषि से वनों का नाश होता है और मिट्टी कट जाती है। वेदिका कृषि (Terrace Cultivation) मृदा अपक्षय की समस्या से संबंधित नहीं है। उष्ण कटिबंधीय जलवायु भी मृदा अपरदन के लिए उत्तरदायी नहीं है।
43. पवनों का मौसमी उत्क्रमण किसका प्ररूपी अभिलक्षण है?
(a) भूमध्यरेखीय जलवायु
(b) भूमध्यसागरीय जलवायु
(c) मानसून जलवायु
(d) उपर्युक्त सभी जलवायु
उत्तर-(c)
मानसून पवनें वे पवनें हैं जिनकी दिशा ऋतु के अनुसार बिल्कुल उलट जाती है। यह पवनें ग्रीष्म ऋतु के छः माह में समुद्र से स्थल की ओर तथा शीत ऋतु के छः माह में स्थल से समुद्र की ओर चलती हैं। डॉ. रामा शास्त्री के अनुसार, ‘‘मानसून बड़े पैमाने पर विस्तृत क्षेत्र में चलने वाली मौसमी पवनें हैं जिनकी दिशा में मौसम में परिवर्तन के साथ उत्क्रमण हो जाता है।’’
डॉ. एच.जी. डॉबी (H.G. Dobby) के अनुसार, ‘‘पवनों का उत्क्रमण मानसून जलवायु का मूल सिद्धांत हैं।’’ (Reversal of wind System in the Keynote of Monsoonal Climate)।
44. भारत के सांस्कृतिक इतिहास के संदर्भ में ‘पंचायतन’ शब्द किसे निर्दिष्ट करता है?
(a) ग्राम के ज्येष्ट-जनों की सभा
(b) धार्मिक संप्रदाय
(c) मंदिर रचना-शैली
(d) प्रशासनिक अधिकारी
उत्तर-(c)
बद्रीनाथ कपूर द्वारा रचित बृहत प्रामाणिक हिंदी कोष’ के अनुसार, पंचायतन एक पुल्लिंग शब्द है जो किसी देवता और उसके साथ के चार देवताओं की मूर्तियों के समूह के लिए प्रयुक्त होता है, जैसे शिव-पंचायतन, राम-पंचायतन। बदरीनाथ मंदिर में पांच मूर्तियां हैं जो बदरी पंचायतन के नाम से प्रसिद्ध हैं। राजस्थान के उदयपुर में स्थित जगदीश मंदिर शिल्पकला की दृष्टि से अनोखा है। यह मंदिर पंचायतन शैली का है। चार लघु मंदिरों से परिवृत होने के कारण इसे पंचायतन कहा गया है। स्पष्ट है कि पंचायतन शब्द मंदिर रचना-शैली को निर्दिष्ट करता है।
45. निम्नलिखित नदियों पर विचार कीजिए :
1. बराक
2. लोहित
3. सुबनसिरि
उपर्युक्त में से कौन-सी अरुणाचल प्रदेश से होकर बहती है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
उत्तर-(b)
लोहित, सुबनसिरि नदियां अरुणाचल प्रदेश से होकर बहती हैं, जबकि बराक नदी जापवो पहाड़ी (मणिपुर पहाड़ी) से निकलकर मेघालय मणिपुर, मिजोरम तथा असम से बहती हुई बांग्लादेश में प्रवेश कर जाती है। सुबनसिरि नदी का उद्भव हिमालयी क्षेत्र से होता है, यह ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदी है जो असम, अरुणाचल प्रदेश तथा तिब्बती क्षेत्र (चीन) में बहती है। लोहित नदी भी ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी है और अरुणाचल प्रदेश तथा असम में बहती है। लोहित नदी पूर्वी तिब्बत के जयाल छू पर्वत श्रेणी से निकलती है।
46. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
आर्द्रभूमि नदियों का संगम
1. हरिके आद्रैभूमि : व्यास और सतलुज का संगम
2. कवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान : बनास और चम्बल का संगम
3. कोलेरू झील : मुसी और कृष्णा का संगम
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
उत्तर-(a)
हरिके आर्द्रभूमि पंजाब प्रांत में व्यास और सतलुज के संगम पर स्थित है जबकि केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान प्रांत के भरतपुर में गंभीर और बाणगंगा नदी के संगम पर स्थित है। कोलेरु झील, आंध्र प्रदेश में कृष्णा और गोदावरी नदी के डेल्टा में स्थित ताजे पानी की झील है। इस प्रकार उपर्युक्त युग्मों में से केवल 1 सही सुमेलित है।
47. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक भारतीय षड्दर्शन का भाग नहीं है?
(a) मीमांसा और वेदांत
(b) न्याय और वैशेषिक
(c) लोकायत और कापालिक
(d) सांख्य और योग
उत्तर-(c)
‘मीमांसा और वेदांत’, ‘न्याय और वैशेषिक’ तथा ‘सांख्य और योग’ भारतीय षड्दर्शन के भाग हैं। वेदों को मान्यता देने के कारण ही सांख्य, योग, न्याय, वैशेषिक, मीमांसा और वेदांत षड्दर्शन; आस्तिक दर्शन कहे जाते हैं। इनके प्रणेता क्रमशः कपिल, पतंजलि, गौतम, कणाद, जैमिनी तथा बादरायण थे जबकि लोकायत और कापालिक भारतीय षड्दर्शन के भाग नहीं हैं।
48. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
पहाड़ियां क्षेत्र
1. कार्डामॅम पहाड़ियां : कोरोमंडल तट
2. कैमूर पहाड़ियां : कोंकण तट
3. महादेव पहाड़ियां : मध्य भारत
4. मिकिर पहाड़ियां : पूर्वोत्तर भारत
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-से सही सुमेलित हैं?
(a) 1 और 2 (b) 2 और 3
(c) 3 और 4 (d) 2 और 4
उत्तर-(c)
कार्डामॅम पहाड़ियां केरल के दक्षिण-पूर्व तथा तमिलनाडु के दक्षिण-पश्चिम भागों के बीच में स्थित है जबकि कोरोमंडल तट भारत की दक्षिण-पूर्वी तट रेखा को दिया गया नाम है। कैमूर पहाड़ियां मध्य प्रदेश में स्थित है जबकि कोंकण तट भारत के दक्षिण-पश्चिम तट (महाराष्ट्र व गोवा) रेखा को दिया गया नाम है। महादेव पहाड़ियां मध्य भारत के मध्य प्रदेश प्रांत में हैं और मिकिर पहाड़ियां पूर्वोत्तर भारत के असम प्रांत में हैं। इस प्रकार विकल्प (c) सही है।
49. भारत के संविधान की निम्नलिखित में से कौन-सी एक अनुसूची में दल-बदल विरोध विषयक उपबंध हैं?
(a) दूसरी अनुसूची (b) पांचवीं अनुसूची
(c) आठवीं अनुसूची (d) दसवीं अनुसूची
उत्तर-(d)
भारत के संविधान की दसवीं अनुसूची में दल-बदल विरोध विषयक उपबंध हैं। यह अनुसूची संविधान के 52 वें संशोधन अधिनियम, 1985 द्वारा जोड़ी गयी। बाद में 91वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2003 द्वारा इसमें संशोधन किया गया।
50. जैव-विविधता के साथ-साथ मनुष्य के परंपरागत जीवन के संरक्षण के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण रणनीति निम्नलिखित में से किस एक की स्थापना करने मंख निहित है?
(a) जीवमंडल निचय (रिज़र्व)
(b) वानस्पतिक उद्यान
(c) राष्ट्रीय उपवन
(d) वन्यजीव अभयारण्य
उत्तर-(a)
जैव-विविधता के साथ-साथ मनुष्य के परंपरागत जीवन के संरक्षण के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण रणनीति जीवमंडल आरक्षित क्षेत्र की स्थापना करने में निहित है। एक जीव मंडल आरक्षित क्षेत्र में मानव भी व्यवस्था का अभिन्न अंग होता है। इन क्षेत्रों में चतुर्दिक पारिस्थितिक संवर्द्धन को प्रमुखता दी जाती है। जीवमंडल आरक्षित क्षेत्रों के मुख्य उद्देश्य हैं-
(i) पौधों, जीव-जंतुओं और सूक्ष्मजीवों की विविधता तथा संपूर्णता को बनाए रखना,
(ii) सामाजिक, सांस्कृतिक और पारिस्थितिक तंत्र की दृष्टि से निर्वहन योग्य आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना,
(iii) पारिस्थितिकी विज्ञान में शोधों को प्रोत्साहन देना, और
(iv) शिक्षा एवं जनजागरूकता प्रशिक्षण की सुविधाएं प्रदान करना।
भारत सरकार ने अब तक 18 जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थापित किए हैं जिनमें से निम्न 9 को यूनेस्को ने जैवमंडल आरक्षित क्षेत्रों के विश्व संजाल में सम्मिलित किया है- 1. नीलगिरि, 2. नंदा देवी, 3. सुदंरबन, 4. मन्नार की खाड़ी, 5. नोकरेक, 6. पचमढ़ी, 7. सिमलीपाल, 8. अचानकमार-अमरकंटक एवं 9. ग्रेट निकोबार।
1. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
2. कच्छ की खाड़ी
3. मन्नार की खाड़ी
4. सुंदरबन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर-(a)
सीएसआईआर-भारतीय सामुद्रिक विज्ञान संस्थान के अनुसार भारत में प्रवाल-भित्ति वाले 4 प्रमुख क्षेत्र-अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कच्छ की खाड़ी, मन्नार की खाड़ी और लक्षद्वीप हैं। 5,790 वर्ग किमी. क्षेत्र में फैली प्रवाल भित्ति क्षेत्रों में मन्नार की खाड़ी, कच्छ की खाड़ी तथा अंडमान निकोबार द्वीप समूह में फ्रींगिंग (Fringing) प्रकार की प्रवाल भित्तियां तथा लक्षद्वीप में एटॉल (Atoll) प्रकार की प्रवाल भित्तियां पायी जाती हैं। जबकि सुंदरबन मैंग्रोव वन क्षेत्रों के लिए जाना जाता है।
42. भारत में मृदा अपक्षय समस्या निम्नलिखित में से किससे/किनसे संबंधित है/हैं?
1. वेदिका कृषि
2. वनोन्मूलन
3. उष्णकटिबन्धी जलवायु
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
उत्तर-(b)
जल तथा वायु के प्रभावाधीन मृदा की ऊपरी परत कटकर बह जाती है। इसे मृदा अपरदन (Soil Erosion) कहते हैं। मृदा अपरदन मुख्यतः वनस्पतिहीन एवं ढालू क्षेत्रों में अधिक होता है। मृदा अपरदन भारत की एक सार्वभौमिक समस्या है। जहां भारी वर्षा वाले क्षेत्रों में अपरदन का कारक जल है वहीं शुष्क और अर्द्ध-शुष्क क्षेत्रों में इसका कारक वायु है। मृदा अपरदन प्राकृतिक कारकों का ही नहीं अपितु मानवीय क्रियाकलापों का भी परिणाम होता है। शुष्क व पर्वतीय प्रदेशों में मृदा अपरदन की समस्या अतिगंभीर है, जिसका मुख्य कारण वनों का कटाव और कृषि के अवैज्ञानिक तरीके हैं। भारत के जिन क्षेत्रों में वनोन्मूलन या वनस्पतियों का नाश किया गया है वहां मृदा अपरदन बहुत ही अधिक हो रहा है। इसका कारण यह है कि पेड़-पौधों की जड़ें मिट्टी को जकड़े रखती हैं जिससे जल तथा वायु मिट्टी का अपरदन आसानी से नहीं कर सकते। इसके अतिरिक्त पेड़ों के तने पानी के बहाव की गति को कम कर देते हैं।
स्थानांतरण कृषि से वनों का नाश होता है और मिट्टी कट जाती है। वेदिका कृषि (Terrace Cultivation) मृदा अपक्षय की समस्या से संबंधित नहीं है। उष्ण कटिबंधीय जलवायु भी मृदा अपरदन के लिए उत्तरदायी नहीं है।
43. पवनों का मौसमी उत्क्रमण किसका प्ररूपी अभिलक्षण है?
(a) भूमध्यरेखीय जलवायु
(b) भूमध्यसागरीय जलवायु
(c) मानसून जलवायु
(d) उपर्युक्त सभी जलवायु
उत्तर-(c)
मानसून पवनें वे पवनें हैं जिनकी दिशा ऋतु के अनुसार बिल्कुल उलट जाती है। यह पवनें ग्रीष्म ऋतु के छः माह में समुद्र से स्थल की ओर तथा शीत ऋतु के छः माह में स्थल से समुद्र की ओर चलती हैं। डॉ. रामा शास्त्री के अनुसार, ‘‘मानसून बड़े पैमाने पर विस्तृत क्षेत्र में चलने वाली मौसमी पवनें हैं जिनकी दिशा में मौसम में परिवर्तन के साथ उत्क्रमण हो जाता है।’’
डॉ. एच.जी. डॉबी (H.G. Dobby) के अनुसार, ‘‘पवनों का उत्क्रमण मानसून जलवायु का मूल सिद्धांत हैं।’’ (Reversal of wind System in the Keynote of Monsoonal Climate)।
44. भारत के सांस्कृतिक इतिहास के संदर्भ में ‘पंचायतन’ शब्द किसे निर्दिष्ट करता है?
(a) ग्राम के ज्येष्ट-जनों की सभा
(b) धार्मिक संप्रदाय
(c) मंदिर रचना-शैली
(d) प्रशासनिक अधिकारी
उत्तर-(c)
बद्रीनाथ कपूर द्वारा रचित बृहत प्रामाणिक हिंदी कोष’ के अनुसार, पंचायतन एक पुल्लिंग शब्द है जो किसी देवता और उसके साथ के चार देवताओं की मूर्तियों के समूह के लिए प्रयुक्त होता है, जैसे शिव-पंचायतन, राम-पंचायतन। बदरीनाथ मंदिर में पांच मूर्तियां हैं जो बदरी पंचायतन के नाम से प्रसिद्ध हैं। राजस्थान के उदयपुर में स्थित जगदीश मंदिर शिल्पकला की दृष्टि से अनोखा है। यह मंदिर पंचायतन शैली का है। चार लघु मंदिरों से परिवृत होने के कारण इसे पंचायतन कहा गया है। स्पष्ट है कि पंचायतन शब्द मंदिर रचना-शैली को निर्दिष्ट करता है।
45. निम्नलिखित नदियों पर विचार कीजिए :
1. बराक
2. लोहित
3. सुबनसिरि
उपर्युक्त में से कौन-सी अरुणाचल प्रदेश से होकर बहती है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
उत्तर-(b)
लोहित, सुबनसिरि नदियां अरुणाचल प्रदेश से होकर बहती हैं, जबकि बराक नदी जापवो पहाड़ी (मणिपुर पहाड़ी) से निकलकर मेघालय मणिपुर, मिजोरम तथा असम से बहती हुई बांग्लादेश में प्रवेश कर जाती है। सुबनसिरि नदी का उद्भव हिमालयी क्षेत्र से होता है, यह ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदी है जो असम, अरुणाचल प्रदेश तथा तिब्बती क्षेत्र (चीन) में बहती है। लोहित नदी भी ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी है और अरुणाचल प्रदेश तथा असम में बहती है। लोहित नदी पूर्वी तिब्बत के जयाल छू पर्वत श्रेणी से निकलती है।
46. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
आर्द्रभूमि नदियों का संगम
1. हरिके आद्रैभूमि : व्यास और सतलुज का संगम
2. कवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान : बनास और चम्बल का संगम
3. कोलेरू झील : मुसी और कृष्णा का संगम
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
उत्तर-(a)
हरिके आर्द्रभूमि पंजाब प्रांत में व्यास और सतलुज के संगम पर स्थित है जबकि केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान प्रांत के भरतपुर में गंभीर और बाणगंगा नदी के संगम पर स्थित है। कोलेरु झील, आंध्र प्रदेश में कृष्णा और गोदावरी नदी के डेल्टा में स्थित ताजे पानी की झील है। इस प्रकार उपर्युक्त युग्मों में से केवल 1 सही सुमेलित है।
47. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक भारतीय षड्दर्शन का भाग नहीं है?
(a) मीमांसा और वेदांत
(b) न्याय और वैशेषिक
(c) लोकायत और कापालिक
(d) सांख्य और योग
उत्तर-(c)
‘मीमांसा और वेदांत’, ‘न्याय और वैशेषिक’ तथा ‘सांख्य और योग’ भारतीय षड्दर्शन के भाग हैं। वेदों को मान्यता देने के कारण ही सांख्य, योग, न्याय, वैशेषिक, मीमांसा और वेदांत षड्दर्शन; आस्तिक दर्शन कहे जाते हैं। इनके प्रणेता क्रमशः कपिल, पतंजलि, गौतम, कणाद, जैमिनी तथा बादरायण थे जबकि लोकायत और कापालिक भारतीय षड्दर्शन के भाग नहीं हैं।
48. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
पहाड़ियां क्षेत्र
1. कार्डामॅम पहाड़ियां : कोरोमंडल तट
2. कैमूर पहाड़ियां : कोंकण तट
3. महादेव पहाड़ियां : मध्य भारत
4. मिकिर पहाड़ियां : पूर्वोत्तर भारत
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-से सही सुमेलित हैं?
(a) 1 और 2 (b) 2 और 3
(c) 3 और 4 (d) 2 और 4
उत्तर-(c)
कार्डामॅम पहाड़ियां केरल के दक्षिण-पूर्व तथा तमिलनाडु के दक्षिण-पश्चिम भागों के बीच में स्थित है जबकि कोरोमंडल तट भारत की दक्षिण-पूर्वी तट रेखा को दिया गया नाम है। कैमूर पहाड़ियां मध्य प्रदेश में स्थित है जबकि कोंकण तट भारत के दक्षिण-पश्चिम तट (महाराष्ट्र व गोवा) रेखा को दिया गया नाम है। महादेव पहाड़ियां मध्य भारत के मध्य प्रदेश प्रांत में हैं और मिकिर पहाड़ियां पूर्वोत्तर भारत के असम प्रांत में हैं। इस प्रकार विकल्प (c) सही है।
49. भारत के संविधान की निम्नलिखित में से कौन-सी एक अनुसूची में दल-बदल विरोध विषयक उपबंध हैं?
(a) दूसरी अनुसूची (b) पांचवीं अनुसूची
(c) आठवीं अनुसूची (d) दसवीं अनुसूची
उत्तर-(d)
भारत के संविधान की दसवीं अनुसूची में दल-बदल विरोध विषयक उपबंध हैं। यह अनुसूची संविधान के 52 वें संशोधन अधिनियम, 1985 द्वारा जोड़ी गयी। बाद में 91वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2003 द्वारा इसमें संशोधन किया गया।
50. जैव-विविधता के साथ-साथ मनुष्य के परंपरागत जीवन के संरक्षण के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण रणनीति निम्नलिखित में से किस एक की स्थापना करने मंख निहित है?
(a) जीवमंडल निचय (रिज़र्व)
(b) वानस्पतिक उद्यान
(c) राष्ट्रीय उपवन
(d) वन्यजीव अभयारण्य
उत्तर-(a)
जैव-विविधता के साथ-साथ मनुष्य के परंपरागत जीवन के संरक्षण के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण रणनीति जीवमंडल आरक्षित क्षेत्र की स्थापना करने में निहित है। एक जीव मंडल आरक्षित क्षेत्र में मानव भी व्यवस्था का अभिन्न अंग होता है। इन क्षेत्रों में चतुर्दिक पारिस्थितिक संवर्द्धन को प्रमुखता दी जाती है। जीवमंडल आरक्षित क्षेत्रों के मुख्य उद्देश्य हैं-
(i) पौधों, जीव-जंतुओं और सूक्ष्मजीवों की विविधता तथा संपूर्णता को बनाए रखना,
(ii) सामाजिक, सांस्कृतिक और पारिस्थितिक तंत्र की दृष्टि से निर्वहन योग्य आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना,
(iii) पारिस्थितिकी विज्ञान में शोधों को प्रोत्साहन देना, और
(iv) शिक्षा एवं जनजागरूकता प्रशिक्षण की सुविधाएं प्रदान करना।
भारत सरकार ने अब तक 18 जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थापित किए हैं जिनमें से निम्न 9 को यूनेस्को ने जैवमंडल आरक्षित क्षेत्रों के विश्व संजाल में सम्मिलित किया है- 1. नीलगिरि, 2. नंदा देवी, 3. सुदंरबन, 4. मन्नार की खाड़ी, 5. नोकरेक, 6. पचमढ़ी, 7. सिमलीपाल, 8. अचानकमार-अमरकंटक एवं 9. ग्रेट निकोबार।
51. टर्की किनके मध्य स्थित है?
(a) काला सागर और कैस्पियन सागर
(b) काला सागर और भूमध्य सागर
(c) स्वेज की खाड़ी और भूमध्य सागर
(d) अक़ाबा की खाड़ी और मृत सागर
उत्तर-(b)
टर्की यूरेशिया में अवस्थित एक देश है, जिसका कुछ भाग दक्षिण-पूर्वी यूरोप तथा बड़ा भाग पश्चिम एशिया में स्थित है। टर्की के उत्तर में काला सागर, दक्षिण में भूमध्य सागर तथा पश्चिम में ईजियन सागर स्थित है। काला सागर व भूमध्य सागर टर्की की क्रमशः उत्तर व दक्षिण राजनीतिक सीमा का निर्धारण भी करते हैं। इस प्रकार विकल्प (b) सही है।
52. दक्षिण-पूर्वी एशिया में दक्षिण से उत्तर की ओर जाने पर नीचे दिए गए नगरों का सही स्थितिक्रम क्या है?
1. बैंकॉक 2. हनोई
3. जकार्ता 4. सिंगापुर
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 4-2-1-3 (b) 3-2-4-1
(c) 3-4-1-2 (d) 4-3-2-1
उत्तर-(c)
दक्षिण-पूर्वी एशिया में दक्षिण से उत्तर की ओर जाने पर नगरों का सही स्थिति क्रम निम्न प्रकार है-
नगर अक्षांश स्थिति
3. जकार्ता 6o12′ S
4. सिंगापुर 1.3o N
1. बैंकॉक 13o45′ N
2. हनोई 21o2′ N
इस प्रकार विकल्प (c) सही स्थिति दर्शाता है।
53. वैज्ञानिक दृष्टिकोण यह है कि विश्व तापमान पूर्व-औद्योगिक स्तर पर 2oC से अधिक नहीं बढ़ना चाहिए। यदि विश्व तापमान पूर्व-औद्योगिक स्तर से 3oC के परे बढ़ जाता है, तो विश्व पर उसका संभावित असर क्या होगा?
1. स्थलीय जीवमंडल एक नेट कार्बन स्रोत की ओर प्रवृत्त होगा।
2. विस्तृत प्रवाल मर्त्यता घटित होगी।
3. सभी भूमंडलीय आर्द्रभूमि स्थायी रूप से लुप्त हो जाएंगी।
4. अनाजों की खेती विश्व में कहीं भी संभव नहीं होगी।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर-(b)
‘आईपीसीसी’ (Intergovernmental Panel on Climate Change) द्वारा प्रकाशित “Assessing Key Vulnerabilities and the risk from climate Change” नामक रिपोर्ट के अनुसार, यदि विश्व-तापमान पूर्व-औद्योगिक स्तर से 2oC बढ़ जाता है तो विश्व भर में ‘प्रवाल मर्त्यता’ (Coral Mortality) घटित होगी, साथ ही पृथ्वी के पारिस्थितिकी तंत्र का 1/6 भाग रूपांतरित हो जाएगा और पृथ्वी पर ज्ञात प्रजातियों का 1/4 भाग विलुप्त होने की कगार पर पहुंच जाएगा।
यदि विश्व का तापमान पूर्व-औद्योगिक स्तर से 3oC से अधिक बढ़ जाता है तो स्थलीय जीवमंडल एक नेट कार्बन स्रोत की ओर प्रवृत्त होगा, साथ ही पारिस्थितिकी तंत्र का 1/5 से अधिक भाग रूपांतरित हो जाएगा और 30% तक ज्ञात प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर पहुंच जाएंगी।
54. भारत के सम्प्रतीक के नीचे उत्कीर्ण भारत की राष्ट्रीय आदर्शोक्ति ‘सत्यमेव जयते’ कहां से ली गई है?
(a) कठ उपनिषद (b) छांदोग्य उपनिषद
(c) ऐतरेय उपनिषद (d) मुंडक उपनिषद
उत्तर-(d)
‘सत्यमेव जयते’ भारत का राष्ट्रीय आदर्श वाक्य (National Motto) है, जिसका अर्थ है : सत्य की ही जीत होती है। यह भारत के ‘राष्ट्रीय प्रतीक’ के नीचे देवनागरी लिपि में अंकित है। सत्यमेव जयते मूलतः मुंडक उपनिषद से लिया गया है। मुंडक उपनिषद अथर्ववेद का उपनिषद है।
55. भारत के संविधान में अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि का कहां उल्लेख है?
(a) संविधान की उद्देशिका में
(b) राज्य की नीति के निदेशक तत्वों में
(c) मूल कर्त्तव्यों में
(d) नौवीं अनुसूची में
उत्तर-(b)
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-51 के अंतर्गत राज्य के नीति निदेशक तत्वों में अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि का उल्लेख है। इसके अनुसार राज्य-
(a) अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि का,
(b) राष्ट्रों के बीच न्यायसंगत और सम्मानपूर्ण संबंधों को बनाए रखने का,
(c) संगठित लोगों के एक-दूसरे से व्यवहारों में अंतर्राष्ट्रीय विधि और संधि बाध्यताओं के प्रति आदर बढ़ाने का, और
(d) अंतर्राष्ट्रीय विवादों के मध्यस्थता (Arbitration) द्वारा निपटारे के लिए प्रोत्साहन देने का प्रयास करेगा।
56. ‘एकीकृत जलसम्भर विकास कार्यक्रम’ को कार्यान्वित करने के क्या लाभ हैं?
1. मृदा के बह जाने की रोकथाम
2. देश की बारहमासी नदियों को मौसमी नदियों से जोड़ना
3. वर्षा-जल संग्रहण तथा भौम-जलस्तर का पुनर्भरण
4. प्राकृतिक वनस्पतियों का पुनर्जनन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर-(c)
1 अप्रैल, 2008 तक भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा 3 वाटरशेड विकास कार्यक्रम कार्यान्वित किए गए। ये कार्यक्रम हैं-‘समेकित बंजरभूमि विकास कार्यक्रम’ (Integrated Wastelands Development Programme), ‘सूखा प्रवण क्षेत्र कार्यक्रम’ (Drought Prone Areas Programme), तथा ‘मरुभूमि विकास कार्यक्रम’ (Desert Development Programme)। 1 अप्रैल, 2008 के बाद से इन कार्यक्रमों को एक व्यापक कार्यक्रम के अंतर्गत लाया गया जिसे ‘समेकित जल सम्भर प्रबंधन कार्यक्रम’ (Integrated Watershed Management Programme) के नाम से जाना जाता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मृदा, जल और वनस्पति जैसे ‘अवक्रमित’ (Degraded) प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल, संरक्षण और विकास करके पारिस्थितिकी संतुलन को बहाल करना है। इसके परिणामस्वरूप मृदा ह्रास पर रोक लगती है, प्राकृतिक वनस्पति का पुनर्सृजन होता है, वर्षा जल एकत्रीकरण होता है तथा भूजल स्तर का सम्भरण होता है।
अतः स्पष्ट है कि कथन (2) इस कार्यक्रम को कार्यान्वित करने के लाभों में शामिल नहीं है।
57. निम्नलिखित में से कौन-से भारत में ‘योजना’ से संबद्ध हैं?
1. वित्त आयोग
2. राष्ट्रीय विकास परिषद
3. संघीय ग्रामीण विकास मंत्रालय
4. संघीय शहरी विकास मंत्रालय
5. संसद
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1, 2 और 5
(b) केवल 1, 3 और 4
(c) केवल 2 और 5
(d) 1, 2, 3, 4 और 5
उत्तर-(c)
भारत में पंचवर्षीय योजना का प्रारूप योजना आयोग द्वारा तैयार कर केंद्रीय मंत्रिमंडल के सम्मुख प्रस्तुत किया जाता है। मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद उसे स्वीकृति हेतु ‘राष्ट्रीय विकास परिषद’ (NDC) के पास भेजा जाता है। अंत में संसद की अनुमति मिलने के पश्चात इसे आधिकारिक योजना के रूप में भारत के राजपत्र में प्रकाशित कर दिया जाता है।
58. निम्नलिखित में से कौन-सा/से मंत्रिमंडल सचिवालय का/के कार्य है/हैं?
1. मंत्रिमंडल बैठकों के लिए कार्यसूची तैयार करना
2. मंत्रिमंडल समितियों के लिए सचिवालयी सहायता
3. मंत्रालयों को वित्तीय संसाधनों का आबंटन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
उत्तर-(c)
भारत सरकार (कार्य आबंटन) नियम, 1961 में ‘मंत्रिमंडल सचिवालय’ को नियमों की प्रथम अनुसूची में स्थान दिया गया है। इस सचिवालय को आबंटित विषय हैं :
i. मंत्रिमंडल तथा मंत्रिमंडलीय समितियों को सचिवीय (Secretarial) सहायता; और
ii. कार्य के नियम।
मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा मंत्रिमंडल और मंत्रिमंडलीय समितियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सचिवीय सहायता में शामिल हैं :-
1. प्रधानमंत्री के आदेश पर मंत्रिमंडल की बैठकें आयोजित करना।
2. मंत्रिमंडलीय बैठकों के लिए कार्यसूची (Agenda) तैयार और वितरित करना।
3. कार्यसूची से संबंधित दस्तावेजों का वितरण करना।
4. किए गए विचार-विमर्श का रिकॉर्ड तैयार करना।
5. प्रधानमंत्री की अनुमति प्राप्त होने के बाद रिकॉर्ड का वितरण।
6. मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन की निगरानी।
Link : http://cabsec.nic.in/allocation_order.php
59. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
संवैधानिक सरकार वह है :
1. जो राज्य की सत्ता के हित में व्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रभावकारी प्रतिबंध लगाती है।
2. जो व्यक्ति की स्वतंत्रता के हित में राज्य की सत्ता पर प्रभावकारी प्रतिबंध लगाती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर-(b)
संवैधानिक सरकार में सरकार की शक्ति का स्रोत संविधान होता है। संवैधानिक सरकार व्यक्ति की स्वतंत्रता के हित में राज्य की सत्ता पर प्रभावकारी प्रतिबंध लगाती है। वस्तुतः राज्य की निरंकुश सत्ता को व्यक्तिगत स्वतंत्रता के हित में सुरक्षित रखने के उद्देश्य से ही ब्रिटेन और अमेरिका में संविधानवाद का उदय हुआ। एक संवैधानिक सरकार में नागरिकों की स्वतंत्रताओं के संरक्षण हेतु संस्थागत क्रियाविधियां भी विद्यमान रहती हैं।
60. निम्नलिखित में से कौन-सी किसी राज्य के राज्यपाल को दी गई विवेकाधीन शक्तियां हैं?
1. भारत के राष्ट्रपति को, राष्ट्रपति शासन अधिरोपित करने के लिए रिपोर्ट भेजना
2. मंत्रियों की नियुक्ति करना
3. राज्य विधानमंडल द्वारा पारित कतिपय विधेयकों को, भारत के राष्ट्रपति के विचार के लिए आरक्षित करना
4. राज्य सरकार के कार्य संचालन के लिए नियम बनाना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर-(b)
संविधान के अनुच्छेद 356(1) के अनुसार, किसी राज्य के राज्यपाल द्वारा भेजी गई राज्य में संविधान के उपबंधों के अनुसार शासन नहीं चलाए जा सकने की रिपोर्ट मिलने पर या अन्यथा राष्ट्रपति द्वारा उस राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है। यह रिपोर्ट भेजना राज्यपाल की विवेकाधीन शक्ति के अंतर्गत आता है।
संविधान के अनुच्छेद 164(1) के अनुसार, मंत्रियों की नियुक्ति राज्यपाल, मुख्यमंत्री की सलाह पर करेगा। अतः यह राज्यपाल की विवेकाधीन शक्ति नहीं है।
संविधान के अनुच्छेद 200 के अनुसार, राज्य विधानमंडल द्वारा पारित विधेयक राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत किए जाने पर राज्यपाल उसे अनुमति दे सकता है या रोक सकता है। यह भी राज्यपाल की विवेकाधीन शक्ति है क्योंकि इसका प्रयोग वह राज्य मंत्रिमंडल की सलाह के बिना करता है।
संविधान के अनुच्छेद 166(3) के अनुसार, राज्यपाल अपने विवेकानुसार किए जाने वाले कार्य को छोड़कर राज्य सरकार के कार्य के सुचारू रूप से संचालन और इस हेतु मंत्रियों में कार्य आबंटन के नियम बनाएगा। अतः स्पष्ट है कि सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प (b) होगा।
61. किसी अर्थव्यवस्था में यदि ब्याज की दर को घटाया जाता है, तो वह-
(a) अर्थव्यवस्था में उपभोग व्यय घटाएगा
(b) सरकार के कर-संग्रह को बढ़ाएगा
(c) अर्थव्यवस्था में निवेश व्यय को बढ़ाएगा
(d) अर्थव्यवस्था में कुल बचत को बढ़ाएगा
उत्तर-(c)
किसी अर्थव्यवस्था में यदि ब्याज दर (Interest Rate) को घटाया जाता है, तो वह अर्थव्यवस्था में उपभोग व्यय व निवेश व्यय को बढ़ाएगा। साथ ही, निम्न ब्याज दर से उधार लेना आसान हो जाता है जिससे अर्थव्यवस्था में तरलता (Liquidity) बढ़ जाती है। निम्न ब्याज दर से अर्थव्यवस्था में कुल मांग (Aggregate Demand) तथा आर्थिक वृद्धि उच्च रहने की संभावना बनी रहती है लेकिन कुल मांग में वृद्धि उच्च मुद्रास्फीति के दबाव के कारण भी हो सकती है।
62. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. राष्ट्रपति, भारत सरकार का कार्य अधिक सुविधापूर्वक किए जाने के लिए और मंत्रियों में उक्त कार्य के आबंटन के लिए नियम बनाएगा।
2. भारत सरकार की समस्त कार्यपालक कार्रवाइयां प्रधानमंत्री के नाम से की हुई कही जाएंगी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर-(a)
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-77(1) के अनुसार, भारत सरकार की समस्त कार्यपालक कार्रवाइयां राष्ट्रपति के नाम से की हुई कही जाएंगी तथा अनु.- 77(3) के अंतर्गत राष्ट्रपति, भारत सरकार का कार्य अधिक सुविधापूर्वक किए जाने के लिए और मंत्रियों में उक्त कार्य के आबंटन के लिए नियम बनाएगा। इस प्रकार उपर्युक्त कथनों में से केवल (1) सत्य है।
63. भारत में अविश्वास प्रस्ताव के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. भारत के संविधान में किसी अविश्वास प्रस्ताव का कोई उल्लेख नहीं है।
2. अविश्वास प्रस्ताव केवल लोक सभा में ही पुरःस्थापित किया जा सकता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर-(c)
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-75(3) के अनुसार, मंत्रि-परिषद लोक सभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होगी, अतः अविश्वास प्रस्ताव (Motion of No-Confidence) केवल लोक सभा में ही पुरःस्थापित किया जा सकता है। इसके साथ ही भारत के संविधान में किसी अविश्वास प्रस्ताव का कोई उल्लेख नहीं है। अनुच्छेद-118 के अनुसार, संसद का प्रत्येक सदन अपनी प्रक्रिया और अपने कार्य-संचालन के विनियमन के लिए नियम बना सकेगा। अतः लोक सभा ने अपने नियम-198 में मंत्रियों के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया के लिए नियम बनाया है। इस अविश्वास प्रस्ताव का उल्लेख संविधान में न होकर लोक सभा के नियम-198 में है।
64. नीम के पेड़ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. कुछ जाति के कीटों और बरुथियों के प्रचुरोद्भवन को नियंत्रित करने के लिए नीम के तेल का प्रयोग कीटनाशक के रूप में किया जा सकता है।
2. नीम के बीजों का प्रयोग जैव-ईंधन और अस्पताल अपमार्जकों का निर्माण करने में होता है।
3. नीम के तेल का अनुप्रयोग औषधि उद्योग में होता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर-(d)
नीम में ‘एजाडिरैक्टीन’ (Azadirachtin) नामक रसायन पाया जाता है। इस रसायन में कीटनाशक एवं कवकनाशक गुण होता है। फसल सुरक्षा के दृष्टिकोण से कीटों में वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए नीम का प्रयोग किया जाता है। नीम के कारण हानिकारक कीटों में प्रजनन क्षमता अवरुद्ध हो जाती है। नीम के प्रभाव से कीटों के लार्वा एवं वयस्क प्रतिकर्षित होकर भाग जाते हैं। नीम के प्रभाव से ही वयस्क कीट बंध्य यानी नपुंसक हो जाते हैं। अतः उनमें वंशवृद्धि की क्षमता में कमी आ जाती है। नीम के विभिन्न भागों से चर्म रोग, परजीवी रोग, गर्भ निरोधक, मलेरिया, चेचक, दमा आदि की दवा तथा सर्प, बिच्छू आदि के विषैले प्रभाव को कम करने की दवा भी बनाई जाती है।
प्रमुख वनस्पति प्रजातियां जिनसे बायो-डीजल का उत्पादन किया जाता है, वे हैं-जैट्रोफा, करंजा, नागचंपा, नीम आदि।
65. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रक्रम प्रकाश-संश्लेषण में सम्मिलित है?
(a) स्थितिज ऊर्जा मुक्त होकर प्राप्यतम ऊर्जा बनती है
(b) प्राप्यतम ऊर्जा, स्थितिज ऊर्जा में परिवर्तित होती है और संचित हो जाती है
(c) भोजन ऑक्सीकृत होकर कार्बन डाइऑक्साइड और जल मुक्त करता है
(d) ऑक्सीजन ली जाती है तथा कार्बन डाइऑक्साइड और जलवाष्प बाहर निकलते हैं
उत्तर-(b)
प्रकाश संश्लेषण की क्रिया मुख्यतः पौधों में संपन्न होती है जिसके द्वारा सूर्य के प्रकाश (मुक्त ऊर्जा) को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है। यह ऊर्जा बाद में पौधों की विभिन्न क्रियाओं में प्रयुक्त होती है। इस रासायनिक ऊर्जा का संचयन कार्बोहाइड्रेट अणुओं यथा शर्करा के रूप में होता है जिनका संश्लेषण कार्बन डाईऑक्साइड और जल की सहायता से किया जाता है। प्रकाश संश्लेषण की क्रिया दो चरणों में संपन्न होती है। पहले चरण में प्रकाश पर निर्भर प्रतिक्रियाओं के द्वारा प्रकाश की ऊर्जा ATP और NADPH के ऊर्जा-संचित करने वाले अणुओं के निर्माण में प्रयुक्त होती है। दूसरे चरण में प्रकाश से स्वतंत्र प्रतिक्रियाओं द्वारा इन उत्पादों का प्रयोग कार्बन डाइऑक्साइड के संग्रहण और न्यूनीकरण में किया जाता है।
66. किसी व्यक्ति के जीवमितीय पहचान हेतु, अंगुली-छाप क्रमवीक्षण के अलावा, निम्नलिखित में से कौन-सा/से प्रयोग में लाया जा सकता है/लाए जा सकते हैं?
1. परितारिका क्रमवीक्षण
2. दृष्टिपटल क्रमवीक्षण
3. वाक् अभिज्ञान
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर-(d)
जीवमितीय पहचान (Biometric Identification) किसी व्यक्ति के गुणों या विशेषताओं के आधार पर कंप्यूटर की सहायता से उसकी पहचान निर्धारित करने का एक तरीका है जिसका प्रयोग प्रवेश को नियंत्रित करने हेतु किया जाता है। बायोमीट्रिक्स इंस्टीट्यूट के अनुसार, जीवमितीय या बायोमीट्रिक पहचान के निम्न प्रकार हैं-
– डीएनए मिलान (Matching)
– कान के आकार के आधार पर,
– परितारिका (Iris) के आधार पर,
– दृष्टिपटल (Retina) के आधार पर,
– चेहरे की पहचान,
– अंगुली-छाप आधारित,
– अंगुली के 3D ज्यामितीय विन्यास के आधार पर,
– व्यक्ति की चाल के आधार पर,
– हाथ की ज्यामितीय विशेषताओं के आधार पर,
– गंध के आधार पर,
– टाइपिंग के अनोखेपन पर आधारित,
– वाक् अभियान (Voice Recognition) पर आधारित,
– अंगुली या हथेली की नसों के विन्यास के आधार पर।
67. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन पौधों के कायिक प्रवर्धन के संबंध में सही है/हैं?
1. कायिक प्रवर्धन क्लोनीय जनसंख्या को उत्पन्न करता है।
2. कायिक प्रवर्धन विषाणुओं का निष्प्रभावन करने में सहायक है।
3. कायिक प्रवर्धन वर्ष के अधिकतर भाग में चल सकता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर-(c)
पौधे के कायिक भागों यथा-जड़, स्तंभ एवं पत्तों द्वारा जनन, जिसमें लैंगिक अंग क्रियात्मक भाग नहीं होते, ‘कायिक प्रवर्धन’ (Vegetative Propagation) कहलाता है। कायिक जनन का मुख्य लाभ यह है कि इससे कोई भी क्षेत्र बड़ी शीघ्रता से एक जाति विशेष द्वारा आच्छादित हो जाता है, परंतु यह जनन विधि जाति शृंखला की दूरस्थ वृद्धि में सहायक नहीं है क्योंकि कायिक अंग उतनी दूरी तक नहीं वितरित हो पाते जितने कि बीज। कायिक जनन द्वारा उत्पन्न संतति जनकरूपेण (Genetically) पैतृक समान होती है और उसमें कोई भिन्नता या नए गुण और ओज नहीं आ पाते।
कायिक जनन विषाणुओं का प्रसार करने में सहायक है, अतः कथन (2) सत्य नहीं है।
कायिक प्रवर्धन वर्ष के अधिकतर भाग में चल सकता है, अतः कथन (3) सत्य है।
68. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
अंतरिक्ष यान प्रयोजन
1. कैसिनी-हाइगेंस : शुक्र की परिक्रमा करना और दत्त का पृथ्वी तक संचारण करना
2. मैसेंजर : बुध का मानचित्रण और अन्वेषण
3. वॉयेजर 1 और 2 : बाह्य सौर परिवार का अन्वेषण
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर-(b)
कैसिनी-हाइगेंस शनि ग्रह पर भेजा गया मानवरहित अंतरिक्षयान था। अतः युग्म-1 सही सुमेलित नहीं है। बुध ग्रह के रासायनिक संगठन, चुंबकीय क्षेत्र आदि के अध्ययन हेतु अगस्त, 2004 में नासा द्वारा ‘मैसेंजर’ नामक रोबोटिक अंतरिक्षयान का प्रक्षेपण किया गया था।
बाह्य सौर परिवार के अन्वेषण हेतु वर्ष 1977 में नासा द्वारा वॉयेजर कार्यक्रम के तहत दो मानवरहित अंतरिक्ष मिशनों वॉयेजर-1 एवं वॉयेजर- 2 का प्रक्षेपण किया गया था।
69. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
क्षेत्र किसके उत्पादन के लिए जाना जाता है
1. किन्नौर : सुपारी
2. मेवात : आम
3. कोरोमंडल : सोयाबीन
उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3 (d) कोई नहीं
उत्तर-(d)
‘राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड’ (National Horticulture Board) द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, भारत में सुपारी (Arecanut) का उत्पादन करने वाले प्रमुख राज्य हैं-केरल, कर्नाटक, असम, पश्चिम बंगाल तथा तमिलनाडु। किन्नौर जिला हिमाचल प्रदेश राज्य में स्थित है। अतः स्पष्ट है कि युग्म-1 सही सुमेलित नहीं है। भारत में आम का उत्पादन करने वाले प्रमुख राज्य आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा तथा महाराष्ट्र हैं। मेवात जिला हरियाणा में स्थित है। स्पष्ट है कि युग्म-2 भी सही सुमेलित नहीं है। भारत में सोयाबीन का उत्पादन करने वाले प्रमुख राज्य हैं-मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, आंध्र प्रदेश तथा कर्नाटक। कोरोमंडल सोयाबीन के उत्पादन के लिए नहीं जाना जाता।
70. निम्नलिखित में से कौन-सा/से रासायनिक परिवर्तन का/के उदाहरण है/हैं?
1. सोडियम क्लोराइड का क्रिस्टलन
2. बर्फ का गलन
3. दुग्ध आस्कंदन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3 (d) कोई नहीं
उत्तर-(b)
सोडियम क्लोराइड का क्रिस्टलन एवं बर्फ का गलन भौतिक परिवर्तन के उदाहरण हैं। ऊर्ध्वपातन (Sublimation) भी भौतिक परिवर्तन का उदाहरण है। ‘वाष्पन’ (Evaporation) भी भौतिक परिवर्तन के अंतर्गत आता है। दूध का आस्कंदन, लोहे में जंग लगना, दूध से दही बनना, तथा कागज जलना रासायनिक परिवर्तन के उदाहरण हैं।
(a) काला सागर और कैस्पियन सागर
(b) काला सागर और भूमध्य सागर
(c) स्वेज की खाड़ी और भूमध्य सागर
(d) अक़ाबा की खाड़ी और मृत सागर
उत्तर-(b)
टर्की यूरेशिया में अवस्थित एक देश है, जिसका कुछ भाग दक्षिण-पूर्वी यूरोप तथा बड़ा भाग पश्चिम एशिया में स्थित है। टर्की के उत्तर में काला सागर, दक्षिण में भूमध्य सागर तथा पश्चिम में ईजियन सागर स्थित है। काला सागर व भूमध्य सागर टर्की की क्रमशः उत्तर व दक्षिण राजनीतिक सीमा का निर्धारण भी करते हैं। इस प्रकार विकल्प (b) सही है।
52. दक्षिण-पूर्वी एशिया में दक्षिण से उत्तर की ओर जाने पर नीचे दिए गए नगरों का सही स्थितिक्रम क्या है?
1. बैंकॉक 2. हनोई
3. जकार्ता 4. सिंगापुर
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 4-2-1-3 (b) 3-2-4-1
(c) 3-4-1-2 (d) 4-3-2-1
उत्तर-(c)
दक्षिण-पूर्वी एशिया में दक्षिण से उत्तर की ओर जाने पर नगरों का सही स्थिति क्रम निम्न प्रकार है-
नगर अक्षांश स्थिति
3. जकार्ता 6o12′ S
4. सिंगापुर 1.3o N
1. बैंकॉक 13o45′ N
2. हनोई 21o2′ N
इस प्रकार विकल्प (c) सही स्थिति दर्शाता है।
53. वैज्ञानिक दृष्टिकोण यह है कि विश्व तापमान पूर्व-औद्योगिक स्तर पर 2oC से अधिक नहीं बढ़ना चाहिए। यदि विश्व तापमान पूर्व-औद्योगिक स्तर से 3oC के परे बढ़ जाता है, तो विश्व पर उसका संभावित असर क्या होगा?
1. स्थलीय जीवमंडल एक नेट कार्बन स्रोत की ओर प्रवृत्त होगा।
2. विस्तृत प्रवाल मर्त्यता घटित होगी।
3. सभी भूमंडलीय आर्द्रभूमि स्थायी रूप से लुप्त हो जाएंगी।
4. अनाजों की खेती विश्व में कहीं भी संभव नहीं होगी।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर-(b)
‘आईपीसीसी’ (Intergovernmental Panel on Climate Change) द्वारा प्रकाशित “Assessing Key Vulnerabilities and the risk from climate Change” नामक रिपोर्ट के अनुसार, यदि विश्व-तापमान पूर्व-औद्योगिक स्तर से 2oC बढ़ जाता है तो विश्व भर में ‘प्रवाल मर्त्यता’ (Coral Mortality) घटित होगी, साथ ही पृथ्वी के पारिस्थितिकी तंत्र का 1/6 भाग रूपांतरित हो जाएगा और पृथ्वी पर ज्ञात प्रजातियों का 1/4 भाग विलुप्त होने की कगार पर पहुंच जाएगा।
यदि विश्व का तापमान पूर्व-औद्योगिक स्तर से 3oC से अधिक बढ़ जाता है तो स्थलीय जीवमंडल एक नेट कार्बन स्रोत की ओर प्रवृत्त होगा, साथ ही पारिस्थितिकी तंत्र का 1/5 से अधिक भाग रूपांतरित हो जाएगा और 30% तक ज्ञात प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर पहुंच जाएंगी।
54. भारत के सम्प्रतीक के नीचे उत्कीर्ण भारत की राष्ट्रीय आदर्शोक्ति ‘सत्यमेव जयते’ कहां से ली गई है?
(a) कठ उपनिषद (b) छांदोग्य उपनिषद
(c) ऐतरेय उपनिषद (d) मुंडक उपनिषद
उत्तर-(d)
‘सत्यमेव जयते’ भारत का राष्ट्रीय आदर्श वाक्य (National Motto) है, जिसका अर्थ है : सत्य की ही जीत होती है। यह भारत के ‘राष्ट्रीय प्रतीक’ के नीचे देवनागरी लिपि में अंकित है। सत्यमेव जयते मूलतः मुंडक उपनिषद से लिया गया है। मुंडक उपनिषद अथर्ववेद का उपनिषद है।
55. भारत के संविधान में अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि का कहां उल्लेख है?
(a) संविधान की उद्देशिका में
(b) राज्य की नीति के निदेशक तत्वों में
(c) मूल कर्त्तव्यों में
(d) नौवीं अनुसूची में
उत्तर-(b)
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-51 के अंतर्गत राज्य के नीति निदेशक तत्वों में अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि का उल्लेख है। इसके अनुसार राज्य-
(a) अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि का,
(b) राष्ट्रों के बीच न्यायसंगत और सम्मानपूर्ण संबंधों को बनाए रखने का,
(c) संगठित लोगों के एक-दूसरे से व्यवहारों में अंतर्राष्ट्रीय विधि और संधि बाध्यताओं के प्रति आदर बढ़ाने का, और
(d) अंतर्राष्ट्रीय विवादों के मध्यस्थता (Arbitration) द्वारा निपटारे के लिए प्रोत्साहन देने का प्रयास करेगा।
56. ‘एकीकृत जलसम्भर विकास कार्यक्रम’ को कार्यान्वित करने के क्या लाभ हैं?
1. मृदा के बह जाने की रोकथाम
2. देश की बारहमासी नदियों को मौसमी नदियों से जोड़ना
3. वर्षा-जल संग्रहण तथा भौम-जलस्तर का पुनर्भरण
4. प्राकृतिक वनस्पतियों का पुनर्जनन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर-(c)
1 अप्रैल, 2008 तक भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा 3 वाटरशेड विकास कार्यक्रम कार्यान्वित किए गए। ये कार्यक्रम हैं-‘समेकित बंजरभूमि विकास कार्यक्रम’ (Integrated Wastelands Development Programme), ‘सूखा प्रवण क्षेत्र कार्यक्रम’ (Drought Prone Areas Programme), तथा ‘मरुभूमि विकास कार्यक्रम’ (Desert Development Programme)। 1 अप्रैल, 2008 के बाद से इन कार्यक्रमों को एक व्यापक कार्यक्रम के अंतर्गत लाया गया जिसे ‘समेकित जल सम्भर प्रबंधन कार्यक्रम’ (Integrated Watershed Management Programme) के नाम से जाना जाता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मृदा, जल और वनस्पति जैसे ‘अवक्रमित’ (Degraded) प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल, संरक्षण और विकास करके पारिस्थितिकी संतुलन को बहाल करना है। इसके परिणामस्वरूप मृदा ह्रास पर रोक लगती है, प्राकृतिक वनस्पति का पुनर्सृजन होता है, वर्षा जल एकत्रीकरण होता है तथा भूजल स्तर का सम्भरण होता है।
अतः स्पष्ट है कि कथन (2) इस कार्यक्रम को कार्यान्वित करने के लाभों में शामिल नहीं है।
57. निम्नलिखित में से कौन-से भारत में ‘योजना’ से संबद्ध हैं?
1. वित्त आयोग
2. राष्ट्रीय विकास परिषद
3. संघीय ग्रामीण विकास मंत्रालय
4. संघीय शहरी विकास मंत्रालय
5. संसद
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1, 2 और 5
(b) केवल 1, 3 और 4
(c) केवल 2 और 5
(d) 1, 2, 3, 4 और 5
उत्तर-(c)
भारत में पंचवर्षीय योजना का प्रारूप योजना आयोग द्वारा तैयार कर केंद्रीय मंत्रिमंडल के सम्मुख प्रस्तुत किया जाता है। मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद उसे स्वीकृति हेतु ‘राष्ट्रीय विकास परिषद’ (NDC) के पास भेजा जाता है। अंत में संसद की अनुमति मिलने के पश्चात इसे आधिकारिक योजना के रूप में भारत के राजपत्र में प्रकाशित कर दिया जाता है।
58. निम्नलिखित में से कौन-सा/से मंत्रिमंडल सचिवालय का/के कार्य है/हैं?
1. मंत्रिमंडल बैठकों के लिए कार्यसूची तैयार करना
2. मंत्रिमंडल समितियों के लिए सचिवालयी सहायता
3. मंत्रालयों को वित्तीय संसाधनों का आबंटन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
उत्तर-(c)
भारत सरकार (कार्य आबंटन) नियम, 1961 में ‘मंत्रिमंडल सचिवालय’ को नियमों की प्रथम अनुसूची में स्थान दिया गया है। इस सचिवालय को आबंटित विषय हैं :
i. मंत्रिमंडल तथा मंत्रिमंडलीय समितियों को सचिवीय (Secretarial) सहायता; और
ii. कार्य के नियम।
मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा मंत्रिमंडल और मंत्रिमंडलीय समितियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सचिवीय सहायता में शामिल हैं :-
1. प्रधानमंत्री के आदेश पर मंत्रिमंडल की बैठकें आयोजित करना।
2. मंत्रिमंडलीय बैठकों के लिए कार्यसूची (Agenda) तैयार और वितरित करना।
3. कार्यसूची से संबंधित दस्तावेजों का वितरण करना।
4. किए गए विचार-विमर्श का रिकॉर्ड तैयार करना।
5. प्रधानमंत्री की अनुमति प्राप्त होने के बाद रिकॉर्ड का वितरण।
6. मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन की निगरानी।
Link : http://cabsec.nic.in/allocation_order.php
59. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
संवैधानिक सरकार वह है :
1. जो राज्य की सत्ता के हित में व्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रभावकारी प्रतिबंध लगाती है।
2. जो व्यक्ति की स्वतंत्रता के हित में राज्य की सत्ता पर प्रभावकारी प्रतिबंध लगाती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर-(b)
संवैधानिक सरकार में सरकार की शक्ति का स्रोत संविधान होता है। संवैधानिक सरकार व्यक्ति की स्वतंत्रता के हित में राज्य की सत्ता पर प्रभावकारी प्रतिबंध लगाती है। वस्तुतः राज्य की निरंकुश सत्ता को व्यक्तिगत स्वतंत्रता के हित में सुरक्षित रखने के उद्देश्य से ही ब्रिटेन और अमेरिका में संविधानवाद का उदय हुआ। एक संवैधानिक सरकार में नागरिकों की स्वतंत्रताओं के संरक्षण हेतु संस्थागत क्रियाविधियां भी विद्यमान रहती हैं।
60. निम्नलिखित में से कौन-सी किसी राज्य के राज्यपाल को दी गई विवेकाधीन शक्तियां हैं?
1. भारत के राष्ट्रपति को, राष्ट्रपति शासन अधिरोपित करने के लिए रिपोर्ट भेजना
2. मंत्रियों की नियुक्ति करना
3. राज्य विधानमंडल द्वारा पारित कतिपय विधेयकों को, भारत के राष्ट्रपति के विचार के लिए आरक्षित करना
4. राज्य सरकार के कार्य संचालन के लिए नियम बनाना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर-(b)
संविधान के अनुच्छेद 356(1) के अनुसार, किसी राज्य के राज्यपाल द्वारा भेजी गई राज्य में संविधान के उपबंधों के अनुसार शासन नहीं चलाए जा सकने की रिपोर्ट मिलने पर या अन्यथा राष्ट्रपति द्वारा उस राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है। यह रिपोर्ट भेजना राज्यपाल की विवेकाधीन शक्ति के अंतर्गत आता है।
संविधान के अनुच्छेद 164(1) के अनुसार, मंत्रियों की नियुक्ति राज्यपाल, मुख्यमंत्री की सलाह पर करेगा। अतः यह राज्यपाल की विवेकाधीन शक्ति नहीं है।
संविधान के अनुच्छेद 200 के अनुसार, राज्य विधानमंडल द्वारा पारित विधेयक राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत किए जाने पर राज्यपाल उसे अनुमति दे सकता है या रोक सकता है। यह भी राज्यपाल की विवेकाधीन शक्ति है क्योंकि इसका प्रयोग वह राज्य मंत्रिमंडल की सलाह के बिना करता है।
संविधान के अनुच्छेद 166(3) के अनुसार, राज्यपाल अपने विवेकानुसार किए जाने वाले कार्य को छोड़कर राज्य सरकार के कार्य के सुचारू रूप से संचालन और इस हेतु मंत्रियों में कार्य आबंटन के नियम बनाएगा। अतः स्पष्ट है कि सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प (b) होगा।
61. किसी अर्थव्यवस्था में यदि ब्याज की दर को घटाया जाता है, तो वह-
(a) अर्थव्यवस्था में उपभोग व्यय घटाएगा
(b) सरकार के कर-संग्रह को बढ़ाएगा
(c) अर्थव्यवस्था में निवेश व्यय को बढ़ाएगा
(d) अर्थव्यवस्था में कुल बचत को बढ़ाएगा
उत्तर-(c)
किसी अर्थव्यवस्था में यदि ब्याज दर (Interest Rate) को घटाया जाता है, तो वह अर्थव्यवस्था में उपभोग व्यय व निवेश व्यय को बढ़ाएगा। साथ ही, निम्न ब्याज दर से उधार लेना आसान हो जाता है जिससे अर्थव्यवस्था में तरलता (Liquidity) बढ़ जाती है। निम्न ब्याज दर से अर्थव्यवस्था में कुल मांग (Aggregate Demand) तथा आर्थिक वृद्धि उच्च रहने की संभावना बनी रहती है लेकिन कुल मांग में वृद्धि उच्च मुद्रास्फीति के दबाव के कारण भी हो सकती है।
62. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. राष्ट्रपति, भारत सरकार का कार्य अधिक सुविधापूर्वक किए जाने के लिए और मंत्रियों में उक्त कार्य के आबंटन के लिए नियम बनाएगा।
2. भारत सरकार की समस्त कार्यपालक कार्रवाइयां प्रधानमंत्री के नाम से की हुई कही जाएंगी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर-(a)
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-77(1) के अनुसार, भारत सरकार की समस्त कार्यपालक कार्रवाइयां राष्ट्रपति के नाम से की हुई कही जाएंगी तथा अनु.- 77(3) के अंतर्गत राष्ट्रपति, भारत सरकार का कार्य अधिक सुविधापूर्वक किए जाने के लिए और मंत्रियों में उक्त कार्य के आबंटन के लिए नियम बनाएगा। इस प्रकार उपर्युक्त कथनों में से केवल (1) सत्य है।
63. भारत में अविश्वास प्रस्ताव के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. भारत के संविधान में किसी अविश्वास प्रस्ताव का कोई उल्लेख नहीं है।
2. अविश्वास प्रस्ताव केवल लोक सभा में ही पुरःस्थापित किया जा सकता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर-(c)
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-75(3) के अनुसार, मंत्रि-परिषद लोक सभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होगी, अतः अविश्वास प्रस्ताव (Motion of No-Confidence) केवल लोक सभा में ही पुरःस्थापित किया जा सकता है। इसके साथ ही भारत के संविधान में किसी अविश्वास प्रस्ताव का कोई उल्लेख नहीं है। अनुच्छेद-118 के अनुसार, संसद का प्रत्येक सदन अपनी प्रक्रिया और अपने कार्य-संचालन के विनियमन के लिए नियम बना सकेगा। अतः लोक सभा ने अपने नियम-198 में मंत्रियों के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया के लिए नियम बनाया है। इस अविश्वास प्रस्ताव का उल्लेख संविधान में न होकर लोक सभा के नियम-198 में है।
64. नीम के पेड़ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. कुछ जाति के कीटों और बरुथियों के प्रचुरोद्भवन को नियंत्रित करने के लिए नीम के तेल का प्रयोग कीटनाशक के रूप में किया जा सकता है।
2. नीम के बीजों का प्रयोग जैव-ईंधन और अस्पताल अपमार्जकों का निर्माण करने में होता है।
3. नीम के तेल का अनुप्रयोग औषधि उद्योग में होता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर-(d)
नीम में ‘एजाडिरैक्टीन’ (Azadirachtin) नामक रसायन पाया जाता है। इस रसायन में कीटनाशक एवं कवकनाशक गुण होता है। फसल सुरक्षा के दृष्टिकोण से कीटों में वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए नीम का प्रयोग किया जाता है। नीम के कारण हानिकारक कीटों में प्रजनन क्षमता अवरुद्ध हो जाती है। नीम के प्रभाव से कीटों के लार्वा एवं वयस्क प्रतिकर्षित होकर भाग जाते हैं। नीम के प्रभाव से ही वयस्क कीट बंध्य यानी नपुंसक हो जाते हैं। अतः उनमें वंशवृद्धि की क्षमता में कमी आ जाती है। नीम के विभिन्न भागों से चर्म रोग, परजीवी रोग, गर्भ निरोधक, मलेरिया, चेचक, दमा आदि की दवा तथा सर्प, बिच्छू आदि के विषैले प्रभाव को कम करने की दवा भी बनाई जाती है।
प्रमुख वनस्पति प्रजातियां जिनसे बायो-डीजल का उत्पादन किया जाता है, वे हैं-जैट्रोफा, करंजा, नागचंपा, नीम आदि।
65. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रक्रम प्रकाश-संश्लेषण में सम्मिलित है?
(a) स्थितिज ऊर्जा मुक्त होकर प्राप्यतम ऊर्जा बनती है
(b) प्राप्यतम ऊर्जा, स्थितिज ऊर्जा में परिवर्तित होती है और संचित हो जाती है
(c) भोजन ऑक्सीकृत होकर कार्बन डाइऑक्साइड और जल मुक्त करता है
(d) ऑक्सीजन ली जाती है तथा कार्बन डाइऑक्साइड और जलवाष्प बाहर निकलते हैं
उत्तर-(b)
प्रकाश संश्लेषण की क्रिया मुख्यतः पौधों में संपन्न होती है जिसके द्वारा सूर्य के प्रकाश (मुक्त ऊर्जा) को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है। यह ऊर्जा बाद में पौधों की विभिन्न क्रियाओं में प्रयुक्त होती है। इस रासायनिक ऊर्जा का संचयन कार्बोहाइड्रेट अणुओं यथा शर्करा के रूप में होता है जिनका संश्लेषण कार्बन डाईऑक्साइड और जल की सहायता से किया जाता है। प्रकाश संश्लेषण की क्रिया दो चरणों में संपन्न होती है। पहले चरण में प्रकाश पर निर्भर प्रतिक्रियाओं के द्वारा प्रकाश की ऊर्जा ATP और NADPH के ऊर्जा-संचित करने वाले अणुओं के निर्माण में प्रयुक्त होती है। दूसरे चरण में प्रकाश से स्वतंत्र प्रतिक्रियाओं द्वारा इन उत्पादों का प्रयोग कार्बन डाइऑक्साइड के संग्रहण और न्यूनीकरण में किया जाता है।
66. किसी व्यक्ति के जीवमितीय पहचान हेतु, अंगुली-छाप क्रमवीक्षण के अलावा, निम्नलिखित में से कौन-सा/से प्रयोग में लाया जा सकता है/लाए जा सकते हैं?
1. परितारिका क्रमवीक्षण
2. दृष्टिपटल क्रमवीक्षण
3. वाक् अभिज्ञान
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर-(d)
जीवमितीय पहचान (Biometric Identification) किसी व्यक्ति के गुणों या विशेषताओं के आधार पर कंप्यूटर की सहायता से उसकी पहचान निर्धारित करने का एक तरीका है जिसका प्रयोग प्रवेश को नियंत्रित करने हेतु किया जाता है। बायोमीट्रिक्स इंस्टीट्यूट के अनुसार, जीवमितीय या बायोमीट्रिक पहचान के निम्न प्रकार हैं-
– डीएनए मिलान (Matching)
– कान के आकार के आधार पर,
– परितारिका (Iris) के आधार पर,
– दृष्टिपटल (Retina) के आधार पर,
– चेहरे की पहचान,
– अंगुली-छाप आधारित,
– अंगुली के 3D ज्यामितीय विन्यास के आधार पर,
– व्यक्ति की चाल के आधार पर,
– हाथ की ज्यामितीय विशेषताओं के आधार पर,
– गंध के आधार पर,
– टाइपिंग के अनोखेपन पर आधारित,
– वाक् अभियान (Voice Recognition) पर आधारित,
– अंगुली या हथेली की नसों के विन्यास के आधार पर।
67. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन पौधों के कायिक प्रवर्धन के संबंध में सही है/हैं?
1. कायिक प्रवर्धन क्लोनीय जनसंख्या को उत्पन्न करता है।
2. कायिक प्रवर्धन विषाणुओं का निष्प्रभावन करने में सहायक है।
3. कायिक प्रवर्धन वर्ष के अधिकतर भाग में चल सकता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर-(c)
पौधे के कायिक भागों यथा-जड़, स्तंभ एवं पत्तों द्वारा जनन, जिसमें लैंगिक अंग क्रियात्मक भाग नहीं होते, ‘कायिक प्रवर्धन’ (Vegetative Propagation) कहलाता है। कायिक जनन का मुख्य लाभ यह है कि इससे कोई भी क्षेत्र बड़ी शीघ्रता से एक जाति विशेष द्वारा आच्छादित हो जाता है, परंतु यह जनन विधि जाति शृंखला की दूरस्थ वृद्धि में सहायक नहीं है क्योंकि कायिक अंग उतनी दूरी तक नहीं वितरित हो पाते जितने कि बीज। कायिक जनन द्वारा उत्पन्न संतति जनकरूपेण (Genetically) पैतृक समान होती है और उसमें कोई भिन्नता या नए गुण और ओज नहीं आ पाते।
कायिक जनन विषाणुओं का प्रसार करने में सहायक है, अतः कथन (2) सत्य नहीं है।
कायिक प्रवर्धन वर्ष के अधिकतर भाग में चल सकता है, अतः कथन (3) सत्य है।
68. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
अंतरिक्ष यान प्रयोजन
1. कैसिनी-हाइगेंस : शुक्र की परिक्रमा करना और दत्त का पृथ्वी तक संचारण करना
2. मैसेंजर : बुध का मानचित्रण और अन्वेषण
3. वॉयेजर 1 और 2 : बाह्य सौर परिवार का अन्वेषण
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर-(b)
कैसिनी-हाइगेंस शनि ग्रह पर भेजा गया मानवरहित अंतरिक्षयान था। अतः युग्म-1 सही सुमेलित नहीं है। बुध ग्रह के रासायनिक संगठन, चुंबकीय क्षेत्र आदि के अध्ययन हेतु अगस्त, 2004 में नासा द्वारा ‘मैसेंजर’ नामक रोबोटिक अंतरिक्षयान का प्रक्षेपण किया गया था।
बाह्य सौर परिवार के अन्वेषण हेतु वर्ष 1977 में नासा द्वारा वॉयेजर कार्यक्रम के तहत दो मानवरहित अंतरिक्ष मिशनों वॉयेजर-1 एवं वॉयेजर- 2 का प्रक्षेपण किया गया था।
69. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
क्षेत्र किसके उत्पादन के लिए जाना जाता है
1. किन्नौर : सुपारी
2. मेवात : आम
3. कोरोमंडल : सोयाबीन
उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3 (d) कोई नहीं
उत्तर-(d)
‘राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड’ (National Horticulture Board) द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, भारत में सुपारी (Arecanut) का उत्पादन करने वाले प्रमुख राज्य हैं-केरल, कर्नाटक, असम, पश्चिम बंगाल तथा तमिलनाडु। किन्नौर जिला हिमाचल प्रदेश राज्य में स्थित है। अतः स्पष्ट है कि युग्म-1 सही सुमेलित नहीं है। भारत में आम का उत्पादन करने वाले प्रमुख राज्य आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा तथा महाराष्ट्र हैं। मेवात जिला हरियाणा में स्थित है। स्पष्ट है कि युग्म-2 भी सही सुमेलित नहीं है। भारत में सोयाबीन का उत्पादन करने वाले प्रमुख राज्य हैं-मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, आंध्र प्रदेश तथा कर्नाटक। कोरोमंडल सोयाबीन के उत्पादन के लिए नहीं जाना जाता।
70. निम्नलिखित में से कौन-सा/से रासायनिक परिवर्तन का/के उदाहरण है/हैं?
1. सोडियम क्लोराइड का क्रिस्टलन
2. बर्फ का गलन
3. दुग्ध आस्कंदन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3 (d) कोई नहीं
उत्तर-(b)
सोडियम क्लोराइड का क्रिस्टलन एवं बर्फ का गलन भौतिक परिवर्तन के उदाहरण हैं। ऊर्ध्वपातन (Sublimation) भी भौतिक परिवर्तन का उदाहरण है। ‘वाष्पन’ (Evaporation) भी भौतिक परिवर्तन के अंतर्गत आता है। दूध का आस्कंदन, लोहे में जंग लगना, दूध से दही बनना, तथा कागज जलना रासायनिक परिवर्तन के उदाहरण हैं।
71. केंद्र और राज्यों के बीच होने वाले विवादों का निर्णय करने की भारत के उच्चतम न्यायालय की शक्ति किसके अंतर्गत आती है?
(a) परामर्शी अधिकारिता के अंतर्गत
(b) अपीली अधिकारिता के अंतर्गत
(c) मूल अधिकारिता के अंतर्गत
(d) रिट अधिकारिता के अंतर्गत
उत्तर-(c)
केंद्र और राज्यों के बीच होने वाले विवादों का निर्णय करने की भारत के उच्चतम न्यायालय की शक्ति मूल अधिकारिता (Original Jurisdiction) के अंतर्गत आती है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद-131 के अंतर्गत-
(क) भारत सरकार और एक या अधिक राज्यों के बीच, या
(ख) एक ओर भारत सरकार और किसी राज्य या राज्यों और दूसरी ओर एक या अधिक अन्य राज्यों के बीच, या
(ग) दो या अधिक राज्यों के बीच, किसी विवाद में, यदि उस विवाद में (विधि या तथ्य का) कोई ऐसा प्रश्न अंतर्निहित है जिस पर किसी विधिक अधिकार का अस्तित्व या विस्तार निर्भर है तो वहां तक अन्य न्यायालयों का अपवर्जन करके उच्चतम न्यायालय को मूल अधिकारिता प्राप्त होगी।
72. निम्नलिखित तकनीकों/परिघटनाओं पर विचार कीजिए :
1. फल वाले पादपों में मुकुलन और रोपण
2. कोशिकाद्रव्यी नर बंध्यता
3. जीन नीरवता
उपर्युक्त में से कौन-सा/से ट्रांसजेनिक फसलों को बनाने में प्रयुक्त होता है/होते हैं?
(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) कोई नहीं
उत्तर-(b)
ट्रांसजेनिक फसलों को बनाने में प्रयुक्त होता है-
(1) कोशिकाद्रव्यी नर बंध्यता (Cytoplasmic Male Sterility)
(2) जीन नीरवता (Gene Silencing)
मुकुलन एवं रोपण से पादपों की आनुवांशिक संरचना नहीं बदलती।
73. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. मक्का का मंड के उत्पादन के लिए प्रयोग किया जा सकता है।
2. मक्का से निष्कर्षित तेल जैव-डीजल के लिए फीडस्टॉक हो सकता है।
3. मक्का के प्रयोग से एल्कोहॅली पेय उत्पन्न किया जा सकता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर-(d)
मक्के का प्रयोग मंड (Starch) पाउडर और डेक्स्ट्रिन, सायाटेक्स जैसे मंड उत्पादों के उत्पादन में होता है। इसके अलावा मक्के के तेल का प्रयोग जैव-डीजल के उत्पादन के लिए भी किया जाता है। मक्के के प्रयोग से कई प्रकार के एल्कोहॅली पेय यथा कॉर्न व्हिस्की (अमेरिकी मदिरा), काउइम (ब्राजील की बीयर) आदि भी तैयार किए जाते हैं।
74. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जीव, अन्य तीन जीवों के वर्ग का नहीं है?
(a) केकड़ा (b) बरुथी
(c) बिच्छू (d) मकड़ी
उत्तर-(a)
केकड़े का वर्ग (Class) Malacostraca
बरुथी का वर्ग Arachnida
बिच्छू का वर्ग Arachnida
मकड़ी का वर्ग Arachnida
स्पष्ट है कि, केकड़ा अन्य तीन जीवों के वर्ग का नहीं है।
75. भारत के उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसमें निहित है?
(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) भारत का मुख्य न्यायमूर्ति
(d) विधि आयोग
उत्तर-(b)
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-124 में उच्चतम न्यायालय के गठन के संबंध में प्रावधान किया गया है, जिसमें यह कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय में एक मुख्य न्यायाधीश तथा 7 अन्य न्यायाधीश होंगे तथा संसद समय-समय पर न्यायाधीशों की संख्या का निर्धारण कर सकती है। संसद ने न्यायाधीशों की संख्या को निर्धारित करने के लिए वर्ष 1956 में उच्चतम न्यायालय (न्यायाधीशों की संख्या) अधिनियम, 1956 पारित किया और न्यायाधीशों की संख्या 10 कर दी। इस अधिनियम में संशोधन करके न्यायाधीशों की संख्या समय-समय पर बढ़ाई गई है। वर्तमान में उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की अधिकतम संख्या मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त 30 है।
76. भारत के निम्नलिखित नगरों पर विचार कीजिए :
1. भद्राचलम 2. चंदेरी
3. कांचीपुरम 4. करनाल
उपर्युक्त में से कौन-कौन से पारंपरिक साड़ी/वस्त्र उत्पादन के लिए सुख्यात हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 3 और 4
उत्तर-(b)
तमिलनाडु में स्थित कांचीपुरम तथा मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में स्थित चंदेरी पारंपरिक साड़ी/वस्त्र उत्पादन के लिए विख्यात हैं।
77. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
राष्ट्रीय राजमार्ग इससे जुड़े शहर
1. NH 4 : चेन्नई और हैदराबाद
2. NH 6 : मुंबई और कोलकाता
3. NH 15 अहमदाबाद और जोधपुर
उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3 (d) कोई नहीं
उत्तर-(d)
राष्ट्रीय राजमार्ग NH4 मुंबई से चेन्नई को जोड़ता है। इसके मार्ग में पड़ने वाले मुख्य नगर थाणे, पुणे, कोल्हापुर, चित्रदुर्ग, बंगलुरू आदि हैं। हैदराबाद इसके मार्ग में नहीं है। अतः युग्म 1 सही नहीं है।
राष्ट्रीय राजमार्ग NH6 हजीरा (गुजरात) से प्रारंभ होकर कोलकाता तक जाता है। इसके मार्ग में पड़ने वाले मुख्य नगरों में सूरत, नागपुर, रायपुर, संभलपुर आदि हैं। मुंबई इसके मार्ग में नहीं है। अतः युग्म 2 भी गलत है।
राष्ट्रीय राजमार्ग NH15 पङ्गानकोट (पंजाब) से प्रारंभ होकर सम्खियाली (गुजरात) तक जाता है। इसके मार्ग में पड़ने वाले प्रमुख नगरों में अमृतसर, भटिंडा, गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर आदि हैं। अहमदाबाद और जोधपुर, दोनों ही इसके मार्ग में नहीं हैं। अतः युग्म 3 भी स्पष्ट रूप से गलत है।
तीनों युग्मों के गलत होने के कारण सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प (d) होगा।
78. निम्नलिखित अंतर्राष्ट्रीय करारों पर विचार कीजिए :
1. खाद्य एवं कृषि हेतु पादप आनुवंशिक संसाधनों के विषय में अंतर्राष्ट्रीय संधि
2. मरुभवन का सामना करने हेतु संयुक्त राष्ट्र अभिसमय
3. विश्व विरासत अभिसमय
उपर्युक्त में से कौन-सा/से जैव-विविधता से संबंध रखता है/रखते हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर-(d)
‘खाद्य एवं कृषि हेतु पादप आनुवंशिक संसाधनों के विषय में अंतर्राष्ट्रीय संधि’ (International Treaty on Plant Genetic Resources for Food and Agriculture) ‘जैव विविधता पर अभिसमय’ (Convention on Biological Diversity) के साथ समन्वय में एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता है जो खाद्य एवं कृषि हेतु पादप आनुवंशिक संसाधनों के संरक्षण, विनिमय तथा सतत प्रयोग द्वारा खाद्य सुरक्षा की गारंटी प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। विश्व विरासत अभिसमय तथा मरुस्थलीकरण का सामना करने हेतु संयुक्त राष्ट्र अभिसमय भी जैव-विविधता से संबंध रखता है।
जैव-विविधता से संबद्ध अन्य अंतर्राष्ट्रीय करार हैं :-
जैव-विविधता पर अभिसमय (Convention on Biological Diversity), CITES (Convention on International Trade in Endangered Species of Wild Fauna and Flora), Convention on the Conservation of Migratory Species of Wild Animals, तथा Convention on Wetlands.
79. ‘पृथ्वी काल’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. यह UNEP तथा UNESCO का उपक्रमण है।
2. यह एक आंदोलन है, जिसमें प्रतिभागी प्रतिवर्ष एक निश्चित दिन, एक घंटे के लिए बिजली बंद कर देते हैं।
3. यह जलवायु परिवर्तन और पृथ्वी को बचाने की आवश्यकता के बारे में जागरूकता लाने वाला आंदोलन है
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर-(c)
‘पृथ्वी काल’ (Earth Hour) जलवायु परिवर्तन और पृथ्वी को बचाने की आवश्यकता के बारे में जागरूकता लाने हेतु ‘वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर’ (WWF : World Wide Fund for Nature) द्वारा आयोजित किया जाने वाला एक विश्वव्यापी आंदोलन है। विश्व भर में प्रतिभागी प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम के दौरान मार्च माह के अंतिम शनिवार को 8:30 p.m. से 9:30 p.m. तक 1 घंटे के लिए बिजली बंद कर देते हैं।
80. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आहार शृंखला का सही क्रम है?
(a) डायटम-क्रस्टेशियाई-हेरिंग
(b) क्रस्टेशियाई-डायटम-हेरिंग
(c) डायटम-हेरिंग-क्रस्टेशियाई
(d) क्रस्टेशियाई-हेरिंग-डायटम
उत्तर-(a)
एक साधारण समुद्री आहार शृंखला का सही क्रम है-डायटम (स्वपोषी)क्रस्टेशियाई (शाकाहारी उपभोक्ता) हेरिंग (मांसाहारी उपभोक्ता)।
स्रोत:- The Environment : Principles and Applications by Chris C. Park Page 555.
81. 1905 में लॉर्ड कर्ज़न द्वारा किया गया बंगाल का विभाजन कब तक बना रहा?
(a) प्रथम विश्वयुद्ध तक, जिसमें अंग्रेजों को भारतीय सैनिकों की आवश्यकता पड़ी और विभाजन समाप्त किया गया
(b) सम्राट जॉर्ज पंचम द्वारा दिल्ली में 1911 के शाही दरबार में कर्ज़न के अधिनियम को निराकृत किए जाने तक
(c) महात्मा गांधी द्वारा अपना सविनय अवज्ञा आंदोलन आरंभ करने तक
(d) भारत के 1947 में हुए विभाजन तक, जब पूर्वी बंगाल, पूर्वी पाकिस्तान बन गया
उत्तर-(b)
बंगाल विभाजन के निर्णय की घोषणा 19 जुलाई, 1905 को भारत के तत्कालीन वायसराय लॉर्ड कर्ज़न द्वारा की गई थी। विभाजन 16 अक्टूबर, 1905 से प्रभावी हुआ था। विभाजन के बाद बंगाल, पूर्वी बंगाल और पश्चिमी बंगाल में बंट गया था। विभाजन के दिन 16 अक्टूबर, 1905 को पूरे बंगाल में राष्ट्रीय शोक दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई थी। वर्ष 1911 में जॉर्ज पंचम भारत की यात्रा पर एक दरबार लगाने आए। इसमें उन्होंने बंगाल विभाजन रद्द करने की घोषणा की, साथ ही यह घोषणा भी की कि कलकत्ता से राजधानी का स्थानांतरण दिल्ली के दक्षिण में नया शहर बनाकर किया जाएगा जो कि नई दिल्ली बना।
82. स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1929 का अधिवेशन इसलिए महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि इस अधिवेशन में
(a) कांग्रेस के उद्देश्य के तौर पर स्व-शासन प्राप्ति की घोषणा की गई
(b) कांग्रेस के लक्ष्य के तौर पर पूर्ण स्वराज प्राप्ति को स्वीकृत किया गया
(c) असहयोग आंदोलन का आरंभ हुआ
(d) लंदन में गोल मेज़ सम्मेलन में भागीदारी करने का निर्णय लिया गया।
उत्तर-(b)
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1929 के लाहौर अधिवेशन की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू द्वारा की गई थी। यह अधिवेशन इसलिए महत्त्वपूर्ण है कि कांग्रेस द्वारा लक्ष्य के तौर पर पूर्ण स्वराज प्राप्ति को स्वीकृत किया गया। 31 दिसंबर, 1929 को जवाहरलाल नेहरू ने रावी नदी के तट पर तिरंगा झंडा फहराया।
83. विख्यात सत्रीया नृत्य के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. सत्रीया, संगीत, नृत्य तथा अभिनय का सम्मिश्रण है।
2. यह असम के वैष्णवों की शताब्दियों पुरानी जीवंत परंपरा है।
3. यह तुलसीदास, कबीर और मीराबाई द्वारा रचित भक्ति-गीतों के शास्त्रीय रागों तथा तालों पर आधारित है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3 (d) 1, 2 और 3
उत्तर-(b)
सत्रीया नृत्य आठ मुख्य भारतीय शास्त्रीय नृत्य परंपराओं में से एक है। यह नृत्य असम का शास्त्रीय नृत्य है। वर्ष 2000 में इस नृत्य को भारत के आठ शास्त्रीय नृत्यों में सम्मिलित होने का गौरव प्राप्त हुआ। सत्रीया नृत्य असम के वैष्णव मठों, जो कि सत्रा के नाम से जाना जाता है, की परंपरा है। इस नृत्य के संस्थापक श्रीमंत शंकरदेव हैं। सत्रीया संगीत, नृत्य तथा अभिनय का सम्मिश्रण है। सत्रीया नृत्य के साथ शंकरदेव तथा श्री श्री माधवदेव द्वारा संगीतबद्ध रचनाओं की भी प्रस्तुति की जाती है जिन्हें बोरगीत (Borgeet) कहते है और ये शास्त्रीय रागों पर आधारित होते हैं।
84. शक संवत् पर आधारित राष्ट्रीय पंचांग (कैलेंडर) का 1 चैत्र, ग्रेगोरियन कैलेंडर पर आधारित 365 दिन के सामान्य वर्ष की निम्नलिखित तिथियों में किस एक के तदनुरूप है?
(a) 22 मार्च (अथवा 21 मार्च)
(b) 15 मई (अथवा 16 मई)
(c) 31 मार्च (अथवा 30 मार्च)
(d) 21 अप्रैल (अथवा 20 अप्रैल)
उत्तर-(a)
चैत्र भारतीय राष्ट्रीय पंचांग का प्रथम माह होता है। राष्ट्रीय कैलेंडर की तिथियां ग्रेगोरियन कैलेंडर की तिथियों से स्थायी रूप से मिलती-जुलती हैं। सामान्यतः 1 चैत्र 22 मार्च को होता है और लीप वर्ष में 21 मार्च को।
85. भारत की कला व संस्कृति के इतिहास के संबंध में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः
विख्यात मूर्तिशिल्प स्थल
1. बुद्ध के महापरिनिर्वाण की एक भव्य प्रतिमा जिसमें ऊपर की ओर अनेकों दैवी संगीतज्ञ तथा नीचे की ओर उनके दुखी अनुयायी दर्शाए गए हैं : अजंता
2. प्रस्तर पर उत्कीर्ण विष्णु के वराह अवतार की विशाल प्रतिमा जिसमें वह देवी पृथ्वी को गहरे विक्षुब्ध सागर से उबारते दर्शाए गए हैं : माउंट आबू
3. विशाल गोलाश्मों पर उत्कीर्ण ‘‘अर्जुन की तपस्या’’/‘‘गंगा-अवतरण’’ : मामल्लपुरम
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर-(c)
अजंता की गुफा संख्या 26 में बुद्ध के महापरिनिर्वाण की भव्य प्रतिमा स्थित है जिसमें नीचे की ओर उनके दुःखी अनुयायी तथा ऊपर की ओर स्वर्ग में दैवीय आकृतियां प्रसन्न मुद्रा में दिखाई गई हैं।
मध्य प्रदेश में स्थित उदयगिरी की गुफाओं में ऐसी प्रतिमा स्थापित है जिसमें वराह अवतार को भू-देवी को गहरे विक्षुब्ध सागर से उबारते हुए दर्शाया गया है। विशाल गोलाश्मों पर उत्कीर्ण अर्जुन की तपस्या/गंगा-अवतरण को प्रदर्शित करती हुई प्रतिमा मामल्लपुरम में स्थित है। अतः युग्म (1) व युग्म (3) सही सुमेलित हैं।
86. ग़दर क्या था?
(a) भारतीयों का एक क्रांतिकारी संघ, जिसका प्रधान कार्यालय सैन फ्रांसिस्को में था
(b) एक राष्ट्रवादी संगठन, जो सिंगापुर से संचालित होता था
(c) एक उग्रवादी संगठन, जिसका प्रधान कार्यालय बर्लिन में था
(d) भारत की स्वतंत्रता के लिए एक कम्युनिस्ट आंदोलन, जिसका प्रधान कार्यालय ताशकंद में था।
उत्तर-(a)
ग़दर पार्टी की स्थापना जून, 1913 में पराधीन भारत को अंग्रेजों से स्वतंत्र कराने के उद्देश्य से की गई थी। इसे अमेरिका एवं कनाडा में बसे भारतीयों द्वारा गठित किया गया था। पार्टी का मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को, अमेरिका में स्थित था।
87. भारत की संस्कृति एवं परंपरा के संदर्भ में ‘कलारीपयट्टू’ क्या है?
(a) यह शैवमत का प्राचीन भक्ति पंथ है जो अभी भी दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में प्रचलित है
(b) यह कांसे और पीतल के काम की एक प्राचीन शैली है जो अभी भी कोरोमंडल क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से में पाई जाती है
(c) यह नृत्य-नाटिका का एक प्राचीन रूप है और मालाबार के उत्तरी हिस्से में एक जीवंत परंपरा है
(d) यह एक प्राचीन मार्शल कला है और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में जीवंत परंपरा है
उत्तर-(d)
कलारीपयट्टू एक प्राचीन भारतीय मार्शल कला है। यह दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों (मुख्यतः केरल राज्य में) में आज भी जीवंत परंपरा के रूप में विद्यमान है।
88. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. गरबा : गुजरात
2. मोहिनीअट्टम : ओडिशा
3. यक्षगान : कर्नाटक
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर-(c)
गरबा गुजरात राज्य में प्रमुखतया किया जाने वाला नृत्य है जबकि मोहिनीअट्टम केरल राज्य में किया जाने वाला नृत्य है जिसे संगीत नाटक अकादमी द्वारा भारत के आठ शास्त्रीय नृत्यों में सम्मिलित किया गया है। यक्षगान कर्नाटक राज्य का नृत्य है जिसमें संगीत, संवाद और नृत्य का मिश्रण रहता है। अतः दूसरे युग्म का मिलान सही न होने के कारण सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर (c) होगा।
89. भारत में बौद्ध इतिहास, परंपरा और संस्कृति के संबंध में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
विख्यात तीर्थस्थल अवस्थान
1. टाबो मठ और : स्पीति घाटी मंदिर संकुल
2. ल्होत्सव लाखांग : जंस्कार घाटी मंदिर, नको
3. अल्ची मंदिर : लद्दाख संकुल
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
उत्तर-(c)
टाबो मठ और मंदिर संकुल स्पीति घाटी, हिमाचल प्रदेश में स्थित है। जंस्कार घाटी जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में जबकि ल्होत्सव लाखांग मंदिर हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के नको गांव में स्थित है।
अल्ची मंदिर संकुल जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में स्थित है।
90. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. ‘बीजक’ संत दादू दयाल के उपदेशों का एक संकलन है।
2. पुष्टि मार्ग के दर्शन को मध्वाचार्य ने प्रतिपादित किया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर-(d)
‘बीजक’ संत कबीर के उपदेशों का संकलन है जो कबीरपंथी संप्रदाय के मानने वालों का पवित्र ग्रंथ है।
पुष्टि मार्ग वैष्णव संप्रदाय के अंतर्गत आता है। पुष्टि मार्ग का दर्शन वल्लभाचार्य द्वारा प्रतिपादित किया गया था। अतः दोनों कथनों के असत्य होने के कारण सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प (d) होगा।
91. मंगानियार के नाम से जाना जाने वाला लोगों का समुदाय
(a) पूर्वोत्तर भारत में अपनी मार्शल कलाओं के लिए विख्यात है
(b) पश्चिमोत्तर भारत में अपनी संगीत परंपरा के लिए विख्यात है
(c) दक्षिण भारत में अपने शास्त्रीय गायन संगीत के लिए विख्यात है
(d) मध्य भारत में पच्चीकारी परंपरा के लिए विख्यात है
उत्तर-(b)
मंगानियार राजस्थान के रेगिस्तानों में निवास करने वाला मुस्लिम समुदाय है जो अपनी संगीत परंपरा के लिए विख्यात है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के थरपारकर तथा संघर जिलों में भी ये काफी संख्या में पाए जाते हैं।
92. महारानी विक्टोरिया की उद्घोषणा (1858) का उद्देश्य क्या था?
1. भारतीय राज्यों को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाने के किसी भी विचार का परित्याग करना
2. भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश क्राउन के अंतर्गत रखना
3. भारत के साथ ईस्ट इंडिया कंपनी के व्यापार का नियमन करना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर-(a)
ब्रिटिश सरकार ने वर्ष 1858 में एक अधिनियम लागू किया जिसे ‘भारतीय प्रशासन सुधार संबंधी अधिनियम’ कहते हैं। इस अधिनियम के द्वारा भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन का अंत कर दिया गया और ब्रिटिश सरकार ने भारतीय प्रदेशों का प्रबंध सीधा अपने हाथों में ले लिया। इस अधिनियम के तहत वर्ष 1858 में महारानी विक्टोरिया ने एक घोषणा की जिसमें यह उद्घोषित किया गया कि अब से भारत का शासन ब्रिटिश शासक के द्वारा व उनके वास्ते सेक्रेटरी ऑफ स्टेट द्वारा चलाया जाएगा। गवर्नर जनरल को वायसराय की पदवी दी गई, जिसका अर्थ था कि वह राजा का प्रतिनिधि था। रानी विक्टोरिया ने साम्राज्ञी की पदवी धारण की और इस प्रकार ब्रिटिश सरकार ने भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने की असीमित शक्तियां धारण कर लीं। संक्षेप में भारत पर ब्रिटिश सर्वोच्चता सुदृढ़ रूप से स्थापित कर दी गई।
साथ ही, रानी विक्टोरिया द्वारा की गई घोषणा द्वारा देशी राज्यों को यह आश्वासन दिया गया कि उनका अस्तित्व बना रहेगा। स्पष्ट है कि भारतीय राज्यों को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाने के किसी भी विचार का परित्याग करने की घोषणा की गई थी।
Britannica द्वारा प्रकाशित ‘The History of India’ नामक पुस्तक के पृष्ठ 261 पर उल्लिखित है-“The announcement reversed Lord Dalhousie’s prewar policy of political unification through princely state annexation.”
93. फतेहपुर सीकरी का इबादतखाना क्या था?
(a) राज परिवार के इस्तेमाल के लिए मस्जिद
(b) अकबर का निजी प्रार्थना कक्ष
(c) वह भवन जिसमें विभिन्न धर्मों के विद्वानों के साथ अकबर चर्चा करता था
(d) वह कमरा जिसमें विभिन्न धर्म वाले कुलीन-जन धार्मिक बातों के विचारार्थ जमा होते थे
उत्तर-(c)
मुगल सम्राट अकबर ने 1575 ई. में फतेहपुर सीकरी में इबादतखाने या प्रार्थना कक्ष का निर्माण करवाया था जहां धार्मिक विषयों पर विचार-विमर्श किया जाता था। आरंभ में इबादतखाने की बहसों में केवल मुसलमान भाग ले सकते थे। लेकिन 1578 ई. में एक आध्यात्मिक अनुभूति के बाद अकबर ने बहस के दरवाजे विभिन्न हिंदू पंथों के लोगों, जैनों, ईसाइयों और जरथ्रुस्टों के लिए भी खोल दिए। हालांकि शीघ्र ही अकबर को इन धार्मिक बहसों की निरर्थकता का बोध हो गया और उसने इबादतखाने को 1581 में आंशिक और 1582 में पूरे तौर पर बंद कर दिया।
94. भारत की खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के संदर्भ में विभिन्न फसलों की ‘बीज प्रतिस्थापन दरों’ को बढ़ाने से भविष्य के खाद्य उत्पादन लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलती है। किंतु इसके अपेक्षाकृत बड़े/विस्तृत कार्यान्वयन में क्या बाध्यता है/बाध्यताएं हैं?
1. कोई भी राष्ट्रीय बीज नीति नहीं बनी है।
2. निजी क्षेत्र की बीज कंपनियों की, उद्यान-कृषि फसलों की रोपण सामग्रियों और सब्जियों के गुणता वाले बीजों की पूर्ति में कोई सहभागिता नहीं है।
3. निम्न मूल्य एवं उच्च परिमाण वाली फसलों के मामले में गुणता वाले बीजों के बारे में मांग-पूर्ति अंतराल है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 2 और 3
(d) कोई नहीं
उत्तर-(b)
चूंकि राष्ट्रीय बीज नीति, 2002 अस्तित्व में है, अतः कथन (1) असत्य है।
ऐसा नहीं है कि निजी क्षेत्र की बीज कंपनियों की गुणता वाले बीजों की पूर्ति में कोई सहभागिता नहीं है। लेकिन निजी क्षेत्र की कंपनियां सामान्यतः निम्न परिमाण और उच्च मूल्य वाले बीजों के उत्पादन में ही संलग्न हैं जिससे कुछ चुने हुए कृषकों की आवश्यकताएं ही पूरी हो पाती हैं। गुणता वाले बीजों के संबंध में मांग-पूर्ति अंतराल है। अतः कथन (3) सत्य है।
95. ‘पारिस्थितिक-संवेदी क्षेत्रों’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. पारिस्थितिक-संवेदी क्षेत्र वे क्षेत्र हैं, जिन्हें वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के अधीन घोषित किया गया है।
2. पारिस्थितिक-संवेदी क्षेत्र को घोषित करने का प्रयोजन है, उन क्षेत्रों में केवल कृषि को छोड़कर सभी मानव क्रियाओं पर प्रतिबंध लगाना।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर-(d)
पारिस्थितिक संवेदी क्षेत्र वे क्षेत्र हैं जिन्हें पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 के तहत घोषित किया गया है, अतः कथन (1) असत्य है।
पारिस्थितिक संवेदी क्षेत्रों में रात्रि के समय व्यावसायिक प्रयोजनों हेतु वाहनों के आवागमन को विनियमित (Regulated) किया जाता है और यह प्रतिबंधित नहीं है। अतः कृषि को छोड़कर सभी मानव क्रियाओं का निषेध नहीं है बल्कि कुछ पर प्रतिबंध लगाया गया है और कुछ को विनियमित किया गया है।
अतः विकल्प (d) उपयुक्त उत्तर होगा।
96. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. भारतीय पशु कल्याण बोर्ड, पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 के अधीन स्थापित है।
2. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण एक सांविधिक निकाय है।
3. राष्ट्रीय गंगा नदी द्रोणी प्राधिकरण की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3
उत्तर-(b)
भारतीय पशु कल्याण बोर्ड देश में पशुओं के कल्याण को बढ़ावा देने तथा पशु कल्याण कानूनों पर एक ‘सांविधिक सलाहकारी निकाय’ (Statutory Advisory Body) है। इसकी स्थापना ‘पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960′ (Prevention of Cruelty to Animals Act, 1960) के अनुच्छेद-4 के तहत की गई थी। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अंतर्गत एक ‘सांविधिक निकाय’ (Statutory Body) है। अतः कथन (2) सत्य है। केंद्र सरकार ने एक अधिसूचना के द्वारा 20 फरवरी, 2009 को ‘राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण’ की स्थापना की थी। भारत के प्रधानमंत्री इसके पदेन अध्यक्ष होते हैं।
97. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
विटामिन इसकी हीनता से होने वाला रोग
1. विटामिन C : स्कर्वी
2. विटामिन D : रिकेट्स
3. विटामिन E : रात्रि अंधता
उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3
(d) कोई नहीं
उत्तर-(a)
स्कर्वी रोग विटामिन C की अल्पता के कारण होता है।
सूखा रोग (रिकेट्स) हड्डियों का रोग है जो प्रायः बच्चों में विटामिन D की कमी से होता है।
रात्रि अंधता रोग विटामिन A की कमी से होता है, अतः युग्म-3 सही सुमेलित नहीं है।
98. विभिन्न उत्पादों के विनिर्माण में उद्योग द्वारा प्रयुक्त होने वाले कुछ रासायनिक तत्वों के नैनो-कणों के बारे में कुछ चिंता है। क्यों?
1. वे पर्यावरण में संचित हो सकते हैं तथा जल और मृदा को संदूषित कर सकते हैं।
2. वे खाद्य शृंखलाओं में प्रविष्ट हो सकते हैं।
3. वे मुक्त मूलकों के उत्पादन को विमोचित कर सकते हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर-(d)
नैनो कण उत्सर्जित होने पर जल, मृदा और वायु को संदूषित कर सकते हैं, अतः कथन (1) सत्य है। पर्यावरण में खाद्य शृंखला में नैनो पदार्थ यदि जीवाणुओं द्वारा ग्रहण कर लिए जाते हैं, तो पूरी की पूरी खाद्य शृंखला के घटक इससे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकते। अतः कथन (2) भी सत्य है।
जिंक ऑक्साइड तथा टाइटेनियम डाइऑक्साइड के नैनो कण पराबैंगनी प्रकाश की उपस्थिति में मुक्त मूलक उत्पन्न करते हैं जो नुकसानदेह साबित हो सकते हैं।
99. निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक’ नामक प्रकाशन प्रकाशित करता है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(b) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
(c) विश्व आर्थिक फोरम
(d) विश्व बैंक
उत्तर-(a)
‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक’ का प्रकाशन ‘अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष’ (IMF : International Monetary Fund) द्वारा किया जाता है। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा ‘ह्यूमन डेवलपमेंट रिपोर्ट’ का प्रकाशन किया जाता है। विश्व आर्थिक फोरम द्वारा ‘ग्लोबल कांपिटीटिवनेस रिपोर्ट’ का प्रकाशन किया जाता है जबकि विश्व बैंक द्वारा ‘वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट’ का प्रकाशन किया जाता है।
100. संघ के बजट के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से गैर-योजना व्यय के अधीन आता है/आते हैं?
1. रक्षा व्यय
2. ब्याज अदायगी
3. वेतन एवं पेंशन
4. उपदान
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2, 3 और 4
(d) कोई नहीं
उत्तर-(c)
योजनागत व्यय सरकारी कार्यक्रमों और प्रमुख योजनाओं पर खर्च होता है जबकि गैर-योजनागत व्यय में सब्सिडी, वेतन और पेंशन, वित्त आयोग द्वारा तय राज्यों को दिए जाने वाले कर के अतिरिक्त रक्षा व्यय शामिल होता है। सरकार द्वारा लिए गए ऋणों पर ब्याज का भुगतान भी गैर-योजनागत व्यय के अंतर्गत आता है।
(a) परामर्शी अधिकारिता के अंतर्गत
(b) अपीली अधिकारिता के अंतर्गत
(c) मूल अधिकारिता के अंतर्गत
(d) रिट अधिकारिता के अंतर्गत
उत्तर-(c)
केंद्र और राज्यों के बीच होने वाले विवादों का निर्णय करने की भारत के उच्चतम न्यायालय की शक्ति मूल अधिकारिता (Original Jurisdiction) के अंतर्गत आती है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद-131 के अंतर्गत-
(क) भारत सरकार और एक या अधिक राज्यों के बीच, या
(ख) एक ओर भारत सरकार और किसी राज्य या राज्यों और दूसरी ओर एक या अधिक अन्य राज्यों के बीच, या
(ग) दो या अधिक राज्यों के बीच, किसी विवाद में, यदि उस विवाद में (विधि या तथ्य का) कोई ऐसा प्रश्न अंतर्निहित है जिस पर किसी विधिक अधिकार का अस्तित्व या विस्तार निर्भर है तो वहां तक अन्य न्यायालयों का अपवर्जन करके उच्चतम न्यायालय को मूल अधिकारिता प्राप्त होगी।
72. निम्नलिखित तकनीकों/परिघटनाओं पर विचार कीजिए :
1. फल वाले पादपों में मुकुलन और रोपण
2. कोशिकाद्रव्यी नर बंध्यता
3. जीन नीरवता
उपर्युक्त में से कौन-सा/से ट्रांसजेनिक फसलों को बनाने में प्रयुक्त होता है/होते हैं?
(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) कोई नहीं
उत्तर-(b)
ट्रांसजेनिक फसलों को बनाने में प्रयुक्त होता है-
(1) कोशिकाद्रव्यी नर बंध्यता (Cytoplasmic Male Sterility)
(2) जीन नीरवता (Gene Silencing)
मुकुलन एवं रोपण से पादपों की आनुवांशिक संरचना नहीं बदलती।
73. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. मक्का का मंड के उत्पादन के लिए प्रयोग किया जा सकता है।
2. मक्का से निष्कर्षित तेल जैव-डीजल के लिए फीडस्टॉक हो सकता है।
3. मक्का के प्रयोग से एल्कोहॅली पेय उत्पन्न किया जा सकता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर-(d)
मक्के का प्रयोग मंड (Starch) पाउडर और डेक्स्ट्रिन, सायाटेक्स जैसे मंड उत्पादों के उत्पादन में होता है। इसके अलावा मक्के के तेल का प्रयोग जैव-डीजल के उत्पादन के लिए भी किया जाता है। मक्के के प्रयोग से कई प्रकार के एल्कोहॅली पेय यथा कॉर्न व्हिस्की (अमेरिकी मदिरा), काउइम (ब्राजील की बीयर) आदि भी तैयार किए जाते हैं।
74. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जीव, अन्य तीन जीवों के वर्ग का नहीं है?
(a) केकड़ा (b) बरुथी
(c) बिच्छू (d) मकड़ी
उत्तर-(a)
केकड़े का वर्ग (Class) Malacostraca
बरुथी का वर्ग Arachnida
बिच्छू का वर्ग Arachnida
मकड़ी का वर्ग Arachnida
स्पष्ट है कि, केकड़ा अन्य तीन जीवों के वर्ग का नहीं है।
75. भारत के उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसमें निहित है?
(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) भारत का मुख्य न्यायमूर्ति
(d) विधि आयोग
उत्तर-(b)
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-124 में उच्चतम न्यायालय के गठन के संबंध में प्रावधान किया गया है, जिसमें यह कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय में एक मुख्य न्यायाधीश तथा 7 अन्य न्यायाधीश होंगे तथा संसद समय-समय पर न्यायाधीशों की संख्या का निर्धारण कर सकती है। संसद ने न्यायाधीशों की संख्या को निर्धारित करने के लिए वर्ष 1956 में उच्चतम न्यायालय (न्यायाधीशों की संख्या) अधिनियम, 1956 पारित किया और न्यायाधीशों की संख्या 10 कर दी। इस अधिनियम में संशोधन करके न्यायाधीशों की संख्या समय-समय पर बढ़ाई गई है। वर्तमान में उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की अधिकतम संख्या मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त 30 है।
76. भारत के निम्नलिखित नगरों पर विचार कीजिए :
1. भद्राचलम 2. चंदेरी
3. कांचीपुरम 4. करनाल
उपर्युक्त में से कौन-कौन से पारंपरिक साड़ी/वस्त्र उत्पादन के लिए सुख्यात हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 3 और 4
उत्तर-(b)
तमिलनाडु में स्थित कांचीपुरम तथा मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में स्थित चंदेरी पारंपरिक साड़ी/वस्त्र उत्पादन के लिए विख्यात हैं।
77. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
राष्ट्रीय राजमार्ग इससे जुड़े शहर
1. NH 4 : चेन्नई और हैदराबाद
2. NH 6 : मुंबई और कोलकाता
3. NH 15 अहमदाबाद और जोधपुर
उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3 (d) कोई नहीं
उत्तर-(d)
राष्ट्रीय राजमार्ग NH4 मुंबई से चेन्नई को जोड़ता है। इसके मार्ग में पड़ने वाले मुख्य नगर थाणे, पुणे, कोल्हापुर, चित्रदुर्ग, बंगलुरू आदि हैं। हैदराबाद इसके मार्ग में नहीं है। अतः युग्म 1 सही नहीं है।
राष्ट्रीय राजमार्ग NH6 हजीरा (गुजरात) से प्रारंभ होकर कोलकाता तक जाता है। इसके मार्ग में पड़ने वाले मुख्य नगरों में सूरत, नागपुर, रायपुर, संभलपुर आदि हैं। मुंबई इसके मार्ग में नहीं है। अतः युग्म 2 भी गलत है।
राष्ट्रीय राजमार्ग NH15 पङ्गानकोट (पंजाब) से प्रारंभ होकर सम्खियाली (गुजरात) तक जाता है। इसके मार्ग में पड़ने वाले प्रमुख नगरों में अमृतसर, भटिंडा, गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर आदि हैं। अहमदाबाद और जोधपुर, दोनों ही इसके मार्ग में नहीं हैं। अतः युग्म 3 भी स्पष्ट रूप से गलत है।
तीनों युग्मों के गलत होने के कारण सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प (d) होगा।
78. निम्नलिखित अंतर्राष्ट्रीय करारों पर विचार कीजिए :
1. खाद्य एवं कृषि हेतु पादप आनुवंशिक संसाधनों के विषय में अंतर्राष्ट्रीय संधि
2. मरुभवन का सामना करने हेतु संयुक्त राष्ट्र अभिसमय
3. विश्व विरासत अभिसमय
उपर्युक्त में से कौन-सा/से जैव-विविधता से संबंध रखता है/रखते हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर-(d)
‘खाद्य एवं कृषि हेतु पादप आनुवंशिक संसाधनों के विषय में अंतर्राष्ट्रीय संधि’ (International Treaty on Plant Genetic Resources for Food and Agriculture) ‘जैव विविधता पर अभिसमय’ (Convention on Biological Diversity) के साथ समन्वय में एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता है जो खाद्य एवं कृषि हेतु पादप आनुवंशिक संसाधनों के संरक्षण, विनिमय तथा सतत प्रयोग द्वारा खाद्य सुरक्षा की गारंटी प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। विश्व विरासत अभिसमय तथा मरुस्थलीकरण का सामना करने हेतु संयुक्त राष्ट्र अभिसमय भी जैव-विविधता से संबंध रखता है।
जैव-विविधता से संबद्ध अन्य अंतर्राष्ट्रीय करार हैं :-
जैव-विविधता पर अभिसमय (Convention on Biological Diversity), CITES (Convention on International Trade in Endangered Species of Wild Fauna and Flora), Convention on the Conservation of Migratory Species of Wild Animals, तथा Convention on Wetlands.
79. ‘पृथ्वी काल’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. यह UNEP तथा UNESCO का उपक्रमण है।
2. यह एक आंदोलन है, जिसमें प्रतिभागी प्रतिवर्ष एक निश्चित दिन, एक घंटे के लिए बिजली बंद कर देते हैं।
3. यह जलवायु परिवर्तन और पृथ्वी को बचाने की आवश्यकता के बारे में जागरूकता लाने वाला आंदोलन है
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर-(c)
‘पृथ्वी काल’ (Earth Hour) जलवायु परिवर्तन और पृथ्वी को बचाने की आवश्यकता के बारे में जागरूकता लाने हेतु ‘वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर’ (WWF : World Wide Fund for Nature) द्वारा आयोजित किया जाने वाला एक विश्वव्यापी आंदोलन है। विश्व भर में प्रतिभागी प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम के दौरान मार्च माह के अंतिम शनिवार को 8:30 p.m. से 9:30 p.m. तक 1 घंटे के लिए बिजली बंद कर देते हैं।
80. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आहार शृंखला का सही क्रम है?
(a) डायटम-क्रस्टेशियाई-हेरिंग
(b) क्रस्टेशियाई-डायटम-हेरिंग
(c) डायटम-हेरिंग-क्रस्टेशियाई
(d) क्रस्टेशियाई-हेरिंग-डायटम
उत्तर-(a)
एक साधारण समुद्री आहार शृंखला का सही क्रम है-डायटम (स्वपोषी)क्रस्टेशियाई (शाकाहारी उपभोक्ता) हेरिंग (मांसाहारी उपभोक्ता)।
स्रोत:- The Environment : Principles and Applications by Chris C. Park Page 555.
81. 1905 में लॉर्ड कर्ज़न द्वारा किया गया बंगाल का विभाजन कब तक बना रहा?
(a) प्रथम विश्वयुद्ध तक, जिसमें अंग्रेजों को भारतीय सैनिकों की आवश्यकता पड़ी और विभाजन समाप्त किया गया
(b) सम्राट जॉर्ज पंचम द्वारा दिल्ली में 1911 के शाही दरबार में कर्ज़न के अधिनियम को निराकृत किए जाने तक
(c) महात्मा गांधी द्वारा अपना सविनय अवज्ञा आंदोलन आरंभ करने तक
(d) भारत के 1947 में हुए विभाजन तक, जब पूर्वी बंगाल, पूर्वी पाकिस्तान बन गया
उत्तर-(b)
बंगाल विभाजन के निर्णय की घोषणा 19 जुलाई, 1905 को भारत के तत्कालीन वायसराय लॉर्ड कर्ज़न द्वारा की गई थी। विभाजन 16 अक्टूबर, 1905 से प्रभावी हुआ था। विभाजन के बाद बंगाल, पूर्वी बंगाल और पश्चिमी बंगाल में बंट गया था। विभाजन के दिन 16 अक्टूबर, 1905 को पूरे बंगाल में राष्ट्रीय शोक दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई थी। वर्ष 1911 में जॉर्ज पंचम भारत की यात्रा पर एक दरबार लगाने आए। इसमें उन्होंने बंगाल विभाजन रद्द करने की घोषणा की, साथ ही यह घोषणा भी की कि कलकत्ता से राजधानी का स्थानांतरण दिल्ली के दक्षिण में नया शहर बनाकर किया जाएगा जो कि नई दिल्ली बना।
82. स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1929 का अधिवेशन इसलिए महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि इस अधिवेशन में
(a) कांग्रेस के उद्देश्य के तौर पर स्व-शासन प्राप्ति की घोषणा की गई
(b) कांग्रेस के लक्ष्य के तौर पर पूर्ण स्वराज प्राप्ति को स्वीकृत किया गया
(c) असहयोग आंदोलन का आरंभ हुआ
(d) लंदन में गोल मेज़ सम्मेलन में भागीदारी करने का निर्णय लिया गया।
उत्तर-(b)
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1929 के लाहौर अधिवेशन की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू द्वारा की गई थी। यह अधिवेशन इसलिए महत्त्वपूर्ण है कि कांग्रेस द्वारा लक्ष्य के तौर पर पूर्ण स्वराज प्राप्ति को स्वीकृत किया गया। 31 दिसंबर, 1929 को जवाहरलाल नेहरू ने रावी नदी के तट पर तिरंगा झंडा फहराया।
83. विख्यात सत्रीया नृत्य के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. सत्रीया, संगीत, नृत्य तथा अभिनय का सम्मिश्रण है।
2. यह असम के वैष्णवों की शताब्दियों पुरानी जीवंत परंपरा है।
3. यह तुलसीदास, कबीर और मीराबाई द्वारा रचित भक्ति-गीतों के शास्त्रीय रागों तथा तालों पर आधारित है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3 (d) 1, 2 और 3
उत्तर-(b)
सत्रीया नृत्य आठ मुख्य भारतीय शास्त्रीय नृत्य परंपराओं में से एक है। यह नृत्य असम का शास्त्रीय नृत्य है। वर्ष 2000 में इस नृत्य को भारत के आठ शास्त्रीय नृत्यों में सम्मिलित होने का गौरव प्राप्त हुआ। सत्रीया नृत्य असम के वैष्णव मठों, जो कि सत्रा के नाम से जाना जाता है, की परंपरा है। इस नृत्य के संस्थापक श्रीमंत शंकरदेव हैं। सत्रीया संगीत, नृत्य तथा अभिनय का सम्मिश्रण है। सत्रीया नृत्य के साथ शंकरदेव तथा श्री श्री माधवदेव द्वारा संगीतबद्ध रचनाओं की भी प्रस्तुति की जाती है जिन्हें बोरगीत (Borgeet) कहते है और ये शास्त्रीय रागों पर आधारित होते हैं।
84. शक संवत् पर आधारित राष्ट्रीय पंचांग (कैलेंडर) का 1 चैत्र, ग्रेगोरियन कैलेंडर पर आधारित 365 दिन के सामान्य वर्ष की निम्नलिखित तिथियों में किस एक के तदनुरूप है?
(a) 22 मार्च (अथवा 21 मार्च)
(b) 15 मई (अथवा 16 मई)
(c) 31 मार्च (अथवा 30 मार्च)
(d) 21 अप्रैल (अथवा 20 अप्रैल)
उत्तर-(a)
चैत्र भारतीय राष्ट्रीय पंचांग का प्रथम माह होता है। राष्ट्रीय कैलेंडर की तिथियां ग्रेगोरियन कैलेंडर की तिथियों से स्थायी रूप से मिलती-जुलती हैं। सामान्यतः 1 चैत्र 22 मार्च को होता है और लीप वर्ष में 21 मार्च को।
85. भारत की कला व संस्कृति के इतिहास के संबंध में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः
विख्यात मूर्तिशिल्प स्थल
1. बुद्ध के महापरिनिर्वाण की एक भव्य प्रतिमा जिसमें ऊपर की ओर अनेकों दैवी संगीतज्ञ तथा नीचे की ओर उनके दुखी अनुयायी दर्शाए गए हैं : अजंता
2. प्रस्तर पर उत्कीर्ण विष्णु के वराह अवतार की विशाल प्रतिमा जिसमें वह देवी पृथ्वी को गहरे विक्षुब्ध सागर से उबारते दर्शाए गए हैं : माउंट आबू
3. विशाल गोलाश्मों पर उत्कीर्ण ‘‘अर्जुन की तपस्या’’/‘‘गंगा-अवतरण’’ : मामल्लपुरम
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर-(c)
अजंता की गुफा संख्या 26 में बुद्ध के महापरिनिर्वाण की भव्य प्रतिमा स्थित है जिसमें नीचे की ओर उनके दुःखी अनुयायी तथा ऊपर की ओर स्वर्ग में दैवीय आकृतियां प्रसन्न मुद्रा में दिखाई गई हैं।
मध्य प्रदेश में स्थित उदयगिरी की गुफाओं में ऐसी प्रतिमा स्थापित है जिसमें वराह अवतार को भू-देवी को गहरे विक्षुब्ध सागर से उबारते हुए दर्शाया गया है। विशाल गोलाश्मों पर उत्कीर्ण अर्जुन की तपस्या/गंगा-अवतरण को प्रदर्शित करती हुई प्रतिमा मामल्लपुरम में स्थित है। अतः युग्म (1) व युग्म (3) सही सुमेलित हैं।
86. ग़दर क्या था?
(a) भारतीयों का एक क्रांतिकारी संघ, जिसका प्रधान कार्यालय सैन फ्रांसिस्को में था
(b) एक राष्ट्रवादी संगठन, जो सिंगापुर से संचालित होता था
(c) एक उग्रवादी संगठन, जिसका प्रधान कार्यालय बर्लिन में था
(d) भारत की स्वतंत्रता के लिए एक कम्युनिस्ट आंदोलन, जिसका प्रधान कार्यालय ताशकंद में था।
उत्तर-(a)
ग़दर पार्टी की स्थापना जून, 1913 में पराधीन भारत को अंग्रेजों से स्वतंत्र कराने के उद्देश्य से की गई थी। इसे अमेरिका एवं कनाडा में बसे भारतीयों द्वारा गठित किया गया था। पार्टी का मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को, अमेरिका में स्थित था।
87. भारत की संस्कृति एवं परंपरा के संदर्भ में ‘कलारीपयट्टू’ क्या है?
(a) यह शैवमत का प्राचीन भक्ति पंथ है जो अभी भी दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में प्रचलित है
(b) यह कांसे और पीतल के काम की एक प्राचीन शैली है जो अभी भी कोरोमंडल क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से में पाई जाती है
(c) यह नृत्य-नाटिका का एक प्राचीन रूप है और मालाबार के उत्तरी हिस्से में एक जीवंत परंपरा है
(d) यह एक प्राचीन मार्शल कला है और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में जीवंत परंपरा है
उत्तर-(d)
कलारीपयट्टू एक प्राचीन भारतीय मार्शल कला है। यह दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों (मुख्यतः केरल राज्य में) में आज भी जीवंत परंपरा के रूप में विद्यमान है।
88. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. गरबा : गुजरात
2. मोहिनीअट्टम : ओडिशा
3. यक्षगान : कर्नाटक
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर-(c)
गरबा गुजरात राज्य में प्रमुखतया किया जाने वाला नृत्य है जबकि मोहिनीअट्टम केरल राज्य में किया जाने वाला नृत्य है जिसे संगीत नाटक अकादमी द्वारा भारत के आठ शास्त्रीय नृत्यों में सम्मिलित किया गया है। यक्षगान कर्नाटक राज्य का नृत्य है जिसमें संगीत, संवाद और नृत्य का मिश्रण रहता है। अतः दूसरे युग्म का मिलान सही न होने के कारण सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर (c) होगा।
89. भारत में बौद्ध इतिहास, परंपरा और संस्कृति के संबंध में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
विख्यात तीर्थस्थल अवस्थान
1. टाबो मठ और : स्पीति घाटी मंदिर संकुल
2. ल्होत्सव लाखांग : जंस्कार घाटी मंदिर, नको
3. अल्ची मंदिर : लद्दाख संकुल
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
उत्तर-(c)
टाबो मठ और मंदिर संकुल स्पीति घाटी, हिमाचल प्रदेश में स्थित है। जंस्कार घाटी जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में जबकि ल्होत्सव लाखांग मंदिर हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के नको गांव में स्थित है।
अल्ची मंदिर संकुल जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में स्थित है।
90. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. ‘बीजक’ संत दादू दयाल के उपदेशों का एक संकलन है।
2. पुष्टि मार्ग के दर्शन को मध्वाचार्य ने प्रतिपादित किया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर-(d)
‘बीजक’ संत कबीर के उपदेशों का संकलन है जो कबीरपंथी संप्रदाय के मानने वालों का पवित्र ग्रंथ है।
पुष्टि मार्ग वैष्णव संप्रदाय के अंतर्गत आता है। पुष्टि मार्ग का दर्शन वल्लभाचार्य द्वारा प्रतिपादित किया गया था। अतः दोनों कथनों के असत्य होने के कारण सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प (d) होगा।
91. मंगानियार के नाम से जाना जाने वाला लोगों का समुदाय
(a) पूर्वोत्तर भारत में अपनी मार्शल कलाओं के लिए विख्यात है
(b) पश्चिमोत्तर भारत में अपनी संगीत परंपरा के लिए विख्यात है
(c) दक्षिण भारत में अपने शास्त्रीय गायन संगीत के लिए विख्यात है
(d) मध्य भारत में पच्चीकारी परंपरा के लिए विख्यात है
उत्तर-(b)
मंगानियार राजस्थान के रेगिस्तानों में निवास करने वाला मुस्लिम समुदाय है जो अपनी संगीत परंपरा के लिए विख्यात है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के थरपारकर तथा संघर जिलों में भी ये काफी संख्या में पाए जाते हैं।
92. महारानी विक्टोरिया की उद्घोषणा (1858) का उद्देश्य क्या था?
1. भारतीय राज्यों को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाने के किसी भी विचार का परित्याग करना
2. भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश क्राउन के अंतर्गत रखना
3. भारत के साथ ईस्ट इंडिया कंपनी के व्यापार का नियमन करना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर-(a)
ब्रिटिश सरकार ने वर्ष 1858 में एक अधिनियम लागू किया जिसे ‘भारतीय प्रशासन सुधार संबंधी अधिनियम’ कहते हैं। इस अधिनियम के द्वारा भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन का अंत कर दिया गया और ब्रिटिश सरकार ने भारतीय प्रदेशों का प्रबंध सीधा अपने हाथों में ले लिया। इस अधिनियम के तहत वर्ष 1858 में महारानी विक्टोरिया ने एक घोषणा की जिसमें यह उद्घोषित किया गया कि अब से भारत का शासन ब्रिटिश शासक के द्वारा व उनके वास्ते सेक्रेटरी ऑफ स्टेट द्वारा चलाया जाएगा। गवर्नर जनरल को वायसराय की पदवी दी गई, जिसका अर्थ था कि वह राजा का प्रतिनिधि था। रानी विक्टोरिया ने साम्राज्ञी की पदवी धारण की और इस प्रकार ब्रिटिश सरकार ने भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने की असीमित शक्तियां धारण कर लीं। संक्षेप में भारत पर ब्रिटिश सर्वोच्चता सुदृढ़ रूप से स्थापित कर दी गई।
साथ ही, रानी विक्टोरिया द्वारा की गई घोषणा द्वारा देशी राज्यों को यह आश्वासन दिया गया कि उनका अस्तित्व बना रहेगा। स्पष्ट है कि भारतीय राज्यों को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाने के किसी भी विचार का परित्याग करने की घोषणा की गई थी।
Britannica द्वारा प्रकाशित ‘The History of India’ नामक पुस्तक के पृष्ठ 261 पर उल्लिखित है-“The announcement reversed Lord Dalhousie’s prewar policy of political unification through princely state annexation.”
93. फतेहपुर सीकरी का इबादतखाना क्या था?
(a) राज परिवार के इस्तेमाल के लिए मस्जिद
(b) अकबर का निजी प्रार्थना कक्ष
(c) वह भवन जिसमें विभिन्न धर्मों के विद्वानों के साथ अकबर चर्चा करता था
(d) वह कमरा जिसमें विभिन्न धर्म वाले कुलीन-जन धार्मिक बातों के विचारार्थ जमा होते थे
उत्तर-(c)
मुगल सम्राट अकबर ने 1575 ई. में फतेहपुर सीकरी में इबादतखाने या प्रार्थना कक्ष का निर्माण करवाया था जहां धार्मिक विषयों पर विचार-विमर्श किया जाता था। आरंभ में इबादतखाने की बहसों में केवल मुसलमान भाग ले सकते थे। लेकिन 1578 ई. में एक आध्यात्मिक अनुभूति के बाद अकबर ने बहस के दरवाजे विभिन्न हिंदू पंथों के लोगों, जैनों, ईसाइयों और जरथ्रुस्टों के लिए भी खोल दिए। हालांकि शीघ्र ही अकबर को इन धार्मिक बहसों की निरर्थकता का बोध हो गया और उसने इबादतखाने को 1581 में आंशिक और 1582 में पूरे तौर पर बंद कर दिया।
94. भारत की खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के संदर्भ में विभिन्न फसलों की ‘बीज प्रतिस्थापन दरों’ को बढ़ाने से भविष्य के खाद्य उत्पादन लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलती है। किंतु इसके अपेक्षाकृत बड़े/विस्तृत कार्यान्वयन में क्या बाध्यता है/बाध्यताएं हैं?
1. कोई भी राष्ट्रीय बीज नीति नहीं बनी है।
2. निजी क्षेत्र की बीज कंपनियों की, उद्यान-कृषि फसलों की रोपण सामग्रियों और सब्जियों के गुणता वाले बीजों की पूर्ति में कोई सहभागिता नहीं है।
3. निम्न मूल्य एवं उच्च परिमाण वाली फसलों के मामले में गुणता वाले बीजों के बारे में मांग-पूर्ति अंतराल है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 2 और 3
(d) कोई नहीं
उत्तर-(b)
चूंकि राष्ट्रीय बीज नीति, 2002 अस्तित्व में है, अतः कथन (1) असत्य है।
ऐसा नहीं है कि निजी क्षेत्र की बीज कंपनियों की गुणता वाले बीजों की पूर्ति में कोई सहभागिता नहीं है। लेकिन निजी क्षेत्र की कंपनियां सामान्यतः निम्न परिमाण और उच्च मूल्य वाले बीजों के उत्पादन में ही संलग्न हैं जिससे कुछ चुने हुए कृषकों की आवश्यकताएं ही पूरी हो पाती हैं। गुणता वाले बीजों के संबंध में मांग-पूर्ति अंतराल है। अतः कथन (3) सत्य है।
95. ‘पारिस्थितिक-संवेदी क्षेत्रों’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. पारिस्थितिक-संवेदी क्षेत्र वे क्षेत्र हैं, जिन्हें वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के अधीन घोषित किया गया है।
2. पारिस्थितिक-संवेदी क्षेत्र को घोषित करने का प्रयोजन है, उन क्षेत्रों में केवल कृषि को छोड़कर सभी मानव क्रियाओं पर प्रतिबंध लगाना।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर-(d)
पारिस्थितिक संवेदी क्षेत्र वे क्षेत्र हैं जिन्हें पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 के तहत घोषित किया गया है, अतः कथन (1) असत्य है।
पारिस्थितिक संवेदी क्षेत्रों में रात्रि के समय व्यावसायिक प्रयोजनों हेतु वाहनों के आवागमन को विनियमित (Regulated) किया जाता है और यह प्रतिबंधित नहीं है। अतः कृषि को छोड़कर सभी मानव क्रियाओं का निषेध नहीं है बल्कि कुछ पर प्रतिबंध लगाया गया है और कुछ को विनियमित किया गया है।
अतः विकल्प (d) उपयुक्त उत्तर होगा।
96. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. भारतीय पशु कल्याण बोर्ड, पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 के अधीन स्थापित है।
2. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण एक सांविधिक निकाय है।
3. राष्ट्रीय गंगा नदी द्रोणी प्राधिकरण की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3
उत्तर-(b)
भारतीय पशु कल्याण बोर्ड देश में पशुओं के कल्याण को बढ़ावा देने तथा पशु कल्याण कानूनों पर एक ‘सांविधिक सलाहकारी निकाय’ (Statutory Advisory Body) है। इसकी स्थापना ‘पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960′ (Prevention of Cruelty to Animals Act, 1960) के अनुच्छेद-4 के तहत की गई थी। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अंतर्गत एक ‘सांविधिक निकाय’ (Statutory Body) है। अतः कथन (2) सत्य है। केंद्र सरकार ने एक अधिसूचना के द्वारा 20 फरवरी, 2009 को ‘राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण’ की स्थापना की थी। भारत के प्रधानमंत्री इसके पदेन अध्यक्ष होते हैं।
97. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
विटामिन इसकी हीनता से होने वाला रोग
1. विटामिन C : स्कर्वी
2. विटामिन D : रिकेट्स
3. विटामिन E : रात्रि अंधता
उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3
(d) कोई नहीं
उत्तर-(a)
स्कर्वी रोग विटामिन C की अल्पता के कारण होता है।
सूखा रोग (रिकेट्स) हड्डियों का रोग है जो प्रायः बच्चों में विटामिन D की कमी से होता है।
रात्रि अंधता रोग विटामिन A की कमी से होता है, अतः युग्म-3 सही सुमेलित नहीं है।
98. विभिन्न उत्पादों के विनिर्माण में उद्योग द्वारा प्रयुक्त होने वाले कुछ रासायनिक तत्वों के नैनो-कणों के बारे में कुछ चिंता है। क्यों?
1. वे पर्यावरण में संचित हो सकते हैं तथा जल और मृदा को संदूषित कर सकते हैं।
2. वे खाद्य शृंखलाओं में प्रविष्ट हो सकते हैं।
3. वे मुक्त मूलकों के उत्पादन को विमोचित कर सकते हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर-(d)
नैनो कण उत्सर्जित होने पर जल, मृदा और वायु को संदूषित कर सकते हैं, अतः कथन (1) सत्य है। पर्यावरण में खाद्य शृंखला में नैनो पदार्थ यदि जीवाणुओं द्वारा ग्रहण कर लिए जाते हैं, तो पूरी की पूरी खाद्य शृंखला के घटक इससे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकते। अतः कथन (2) भी सत्य है।
जिंक ऑक्साइड तथा टाइटेनियम डाइऑक्साइड के नैनो कण पराबैंगनी प्रकाश की उपस्थिति में मुक्त मूलक उत्पन्न करते हैं जो नुकसानदेह साबित हो सकते हैं।
99. निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक’ नामक प्रकाशन प्रकाशित करता है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(b) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
(c) विश्व आर्थिक फोरम
(d) विश्व बैंक
उत्तर-(a)
‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक’ का प्रकाशन ‘अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष’ (IMF : International Monetary Fund) द्वारा किया जाता है। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा ‘ह्यूमन डेवलपमेंट रिपोर्ट’ का प्रकाशन किया जाता है। विश्व आर्थिक फोरम द्वारा ‘ग्लोबल कांपिटीटिवनेस रिपोर्ट’ का प्रकाशन किया जाता है जबकि विश्व बैंक द्वारा ‘वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट’ का प्रकाशन किया जाता है।
100. संघ के बजट के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से गैर-योजना व्यय के अधीन आता है/आते हैं?
1. रक्षा व्यय
2. ब्याज अदायगी
3. वेतन एवं पेंशन
4. उपदान
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2, 3 और 4
(d) कोई नहीं
उत्तर-(c)
योजनागत व्यय सरकारी कार्यक्रमों और प्रमुख योजनाओं पर खर्च होता है जबकि गैर-योजनागत व्यय में सब्सिडी, वेतन और पेंशन, वित्त आयोग द्वारा तय राज्यों को दिए जाने वाले कर के अतिरिक्त रक्षा व्यय शामिल होता है। सरकार द्वारा लिए गए ऋणों पर ब्याज का भुगतान भी गैर-योजनागत व्यय के अंतर्गत आता है।
Very Nice संगम योजना क्या है और इसका उद्देश्य क्या है? Thank.
जवाब देंहटाएं